महाकुंभ को स्वच्छ, दिव्य बनाए : डीआईओएस
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। गुरुकुल मांटेसरी स्कूल शांतिपुरम प्रयागराज की ओर से महाकुंभ 2025 : स्वच्छता एवं सुरक्षा जागरूकता रैली आज सिविल लाइंस के पत्थर गिरिजाघर से निकाली गई। डीआईओएस पीएन सिंह, उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां), अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर एस बेदी, समाज सेवी राजीव मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराज के दिव्य कुम्भ, महाकुंभ, स्वच्छ कुम्भ, सुरक्षित कुम्भ 2025 के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से गुरुकुल मॉन्टेसरी स्कूल शांतिपुरम प्रयागराज की ओर से विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला वि?द्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बच्चों और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है जो सौभाग्य से तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार आयोजन को भव्यता देने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रही है ऐसे में हम लोगों से जो भी जैसा योगदान इस भव्य, दिव्य आयोजन में हो सके वह दिया जाये। डीआईओएस पीएन सिंह ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मां) ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इनको और अभिभावकों को जागरूक करके तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को स्वच्छता और भव्यता प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे विश्वस्तरीय आयोजन को प्लास्टिक मुक्त करके स्वच्छ बनाया जा सकता है। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने सभी बच्चों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करते हुए परिवार और पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए जागरुकता रैली सिविल लाइंस के पत्थर गिरिजाघर से निकलकर सुभाष चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल तक गयी। इस दौरान छात्र, छात्राएं गंगा को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक मुक्त रखने सहित नारे लगाते रहे।
रैली में स्काउट एंड गाइड , एनसीसी और विद्यालय के सीनियर कक्षाओं के छात्र, छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । रैली में खेल जगत के अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आर एस बेदी , समाज सेवी राजीव मिश्रा,चंडी दयाल, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेता पुष्पा, साहिर मलिक, प्रभात राय, आशीष सहित अन्य प्रमुख लोग थे ।
रैली में प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा, संस्थापिका प्रधानाचार्य श्रीमती अलका अग्रवाल, डॉ वंदना सिंह, विद्यालय के सभी पीटीआई गौरव विजय, कीर्ति मिश्रा, अविनाश कुमार, रूही, सनी पांडे, शांतिदीप, सत्य नारायण, स्काउट गाइड कैप्टन ममता शुक्ला, एनसीसी संचालिका सीटीओ आराधना केसरवानी के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई। जागरूकता रैली के दौरान प्रतिभागी छात्रों ने स्वच्छता और सुरक्षा को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर लोगों को साफ - सफाई बनाए रखने और कुंभ 2025 को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से संपन्न करने का संदेश दिया।
इस आयोजन का मुख्य उ?द्देश्य समाज में स्वच्छता और सुरक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। वि?द्यालय की इस पहल की शहर के लोगों ने प्रशंसा की तथा छात्रों को उत्साहित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन पूर्व डीआईजी कृपाशंकर सिंह ,निदेशक वीरेन्द्र कुमार सिंह, उप-निदेशक ऋतिज विक्रम सिंह,संस्थापिका प्रधानाचार्या श्रीमती अलका अग्रवाल, प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता मिश्रा के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक - शिक्षिकाओं, छा़त्र-छात्राओं एवं कर्मचारी गण ने महाकुम्भ रैली में अपनी प्रतिबद्वता और सहभागिता दिखाने की शपथ दिलाई गई। सभी ने सामजिक परिवेश को स्वच्छ ओैर सुरक्षित बनाने का संकल्प लेते हुए विद्यालय से कुम्भ- 2025 रैली का उद्घोष किया।
Dec 01 2024, 19:47