महाकुंभ के लिए अधिकारियों की टीम ग्राउंड जीरो पर उतारी गई
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। महाकुंभ-2025 के भव्य आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को विशेष जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेशानुसार, अधिकारियों को मेला क्षेत्र, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और होल्डिंग एरिया सहित शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर व्यवस्था और सुरक्षा का प्रभार सौंपा गया है।
अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार को महाकुंभ-2025 के कार्यों की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है। जबकि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनय कुमार सिंह को झूसी और आस-पास के क्षेत्र के प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है। अपर जिलाधिकारी (भूलेख) कुँवर पंकज को नैनी और उसके आस-पास का क्षेत्र देखना है, जबकि प्रदीप कुमार को फाफामऊ और इसके आसपास के क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।
महत्वपूर्ण क्षेत्रों की देखरेख
अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार को नगर क्षेत्र की देखरेख और अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूजा मिश्रा को आईसीसीसी (प्रयागराज मेला प्राधिकरण) में कंट्रोल रूम का प्रभार सौंपा गया है। ये अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि महाकुंभ के आयोजन के दौरान सभी सुविधाएं और व्यवस्थाएँ समय पर पूरी हों।
रेलवे स्टेशन और होल्डिंग एरिया की व्यवस्था
महाकुंभ के प्रमुख स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए रेलवे स्टेशनों पर नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। पीडीए वीसी अमित पाल शर्मा को प्रयागराज जंक्शन का नोडल अधिकारी बनाया गया है, जबकि अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।
इसके अलावा, होल्डिंग एरिया की व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है, जिससे महाकुंभ के दौरान कोई भी अप्रिय घटना न हो और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक व्यवस्था मिल सके।
Dec 01 2024, 19:17