सत्य ही जगत में ऐसा साथी है जो कभी भी अपने राही को समाज में गिरने नहीं देता : राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज । सत्य ही जगत में ऐसा साथी है जो कभी भी अपने राही को समाज में गिरने नहीं देता यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रिय सम्वर्गीय अनुज सहायक बोरिंग टेक्नीशियन होलागढ़ अजय कुमार सिंह पटेल से उनके शुभ विवाह के अवसर पर उनके निज निवास मोहम्मदपुर(बारी भीट) सैदाबाद प्रयागराज में कही। गौरतलब हो जिला मंत्री अपने सम्वर्गीय साथी सहायक बोरिंग टेक्नीशियन होलागढ़ प्रयागराज श्री पटेल के वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने मोहम्मदपुर(बारी भीट) पधारे हुए थे।
जिला मंत्री अपने सम्वर्गीय साथियों के बीच हमेशा ही पारिवारिक रिश्ते बनाए रखते हैं और सभी के सुख दु:ख में अवश्य ही पहुँचते हैं।जिला मंत्री के मुताबिक अपने निज परिवार के भाँति ही हमारा सम्वर्ग भी परिवार ही हैं क्योंकि सम्वर्ग से ही संगठन एवं संगठन से ही हमारी पहचान है।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य ही जगत में ऐसा साथी है जो कभी भी अपने राही को समाज में गिरने नहीं देता।मनुष्य का जन्म ही हमें सत्य से आत्मसाथ करने हेतु मिला है क्योंकि जगत के अन्य प्राणी सत्य के बारे में कुछ भी नहीं जानते।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य ही ऐसा साथी है जो हर समय साथ खड़ा रहता है,न्याय का उपहार दे अपने राही को समाज में बड़ा करता है।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा मानव के मूल कर्तव्यों एवं दायित्वों को बहुत ही सुन्दर एवं सत्यमय वाणी में वर्णित किया है।वास्तव में हम मानव समाज को मनुष्य का तन इसीलिए प्राप्त हुआ है कि वह सत्य को जान सके और अपने आत्मा में इसे पिरोकर अपने मानव जीवन को सफल कर सके।इस मांगलिक अवसर पर साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान अजय कुमार सिंह पटेल सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के पिता भगौती प्रसाद पटेल, हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र कुमार दुबे,नितिन तिवारी सहित सहायक बोरिंग टेक्नीशियन श्री पटेल के परिवारी जन एवं सगे सम्बन्धी उपस्थित रहे।
Dec 01 2024, 19:12