*के.पी. इंटर कॉलेज मैं वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज- संस्थापक जयंती सप्ताह के अन्तर्गत चौथे दिन के.पी. इंटर कॉलेज मैं वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एथलेटिक्स के सभी इवेंट के साथ ही बैडमिंटन एवं रस्साकशी की प्रतियोगिता भी कराई गई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक एल बी मौर्य थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप श्रीवास्तव उपाध्यक्ष प्रशासन ने किया । उपाध्यक्ष वित्त बीपी सक्सेना , राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य श्री रविंद्र कुशवाहा , उपाध्यक्ष खेल गौरव श्रीवास्तव एवं बृजेश खरे विशिष्ट अतिथि थे। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंकित राज सचिव केपी इंटर कॉलेज रहे। समस्त अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र सिंह ने तथा संचालन उमेश खरे प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा ने किया । प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर छात्राओं द्वारा हरियाणवी लोक नृत्य एवं श्रेया पांडे द्वारा बहुत ही सुंदर भजन प्रस्तुत किया गया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं
सीनियर वर्ग बालक
100 मीटर दौड़ आदित्य शर्मा प्रथम तनिष्क द्विवेदी द्वितीय और दीपक तृतीय स्थान पर रहे
200 मीटर दौड़ में प्रकाश प्रथम,उत्सव सिंह द्वितीय, आनंद पटेल तृतीय
400 मीटर दौड़ में किशन कुमार प्रथम अजीत पटेल, द्वितीय इंद्रजीत पटेल तृतीय
800 मीटर में प्रकाश प्रथम विशाल द्वितीय विनय पटेल तृतीय,
बालिका वर्ग में
100 मीटर में अनन्या यादव प्रथम, आकांक्षा पटेल, द्वितीय एकता यादव तृतीय,
200 मीटर में आकांक्षा पटेल प्रथम, कीर्ति तिवारी द्वितीय, रितिका तृतीय ,
400 मी में प्रिया शुक्ला प्रथम, कीर्ति तिवारी द्वितीय, स्वाति सिंह तृतीय,
गोला फेंक में रितिका प्रथम, एकता द्वितीय, आकांक्षा पटेल तृतीय,
सब जूनियर वर्ग बालक
600 मी अनुराग निषाद प्रथम आनंद कुमार द्वितीय सुमित पाल तृतीय
200 मी आयाम पटेल प्रथम, अनुराग निषाद द्वितीय, शिवांश शर्मा तृतीय,
लंबी कूद सुमित प्रथम, साहिल द्वितीय, आनंद तृतीय, विजेता रहे,
जूनियर वर्ग बालक
200 मी कृष्ण निषाद प्रथम विनय पटेल द्वितीय सत्यम कुमार तृतीय
100 मी कृष्ण निषाद, प्रथम प्रियांशु गौड़ द्वितीय, मयंक तृतीय,
800 मी आयुष सिंह प्रथम, स्रोत यादव द्वितीय, बलवंत राव तृतीय,
प्रतियोगिता को सफल बनाने में राकेश कुमार ,ओम प्रकाश सिंह, नितिन ,सिमरन, सनी पांडे ,सुदीप कुमार, अभिषेक मिश्रा, वैशाली श्रीवास्तव, सोनीश्रीवास्तव, आदि का सहयोग सराहनीय रहा
Dec 01 2024, 19:09