चेयरपर्सन पति सुबोध त्यागी ने रक्तदान कैंप का किया उद्घाटन
नूरमोहम्मद
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर । नगर पंचायत बुढ़ाना के कार्यलय सभागार में रविवार को रक्तदान कैंप लगाया गया। कैंप सर्वोदय जन कल्याण समिति रजिस्टर्ड शामली द्वारा नगर पंचायत बुढाना की चेयरपर्सन श्रीमति उमा त्यागी कौशल के नेतृत्व मे लगाया गया। जो कि सुबह 09 बजे से शुरू होकर दोपहर 03 बजे जाकर समाप्त हुआ। कैंप का उद्घाटन चैयरपर्सन के प्रतिनिधि सुबोध त्यागी ने अपने कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया। समिति के अध्यक्ष साबिर अली ने लोगों से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की और रक्तदान करने के फायदे भी बताए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से हार्ट अटैक, वजन कम करने, लीवर से जुड़ी समस्याओं, केंसर और बढ़ती क्लोरिस आदि समस्याओं से निजात मिलती है।
उन्होंने रक्तदाताओं को रक्तदान करने के बाद प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट भेंट किए। सुबोध त्यागी ने कहा कि रक्तदान के प्रति काफी हद तक लोग जागरुक हैं ओर हम देख रहे हैं कि लोग मौका मिलते ही रक्तदान करने अधिक संख्या में पहुंचते हैं। उनके द्वारा सब रक्तदाताओं को बधाई दी गई और उनकी सरहाना भी की। रक्तदान शिविर में लगभग 207 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और 190 लोगों ने जमकर रक्तदान किया रक्तदान करने आए इतनी बडी संख्या मे उपलब्धि सर्वोदय जनकल्याण समिति के अध्यक्ष साबिर अली की रही जहां रक्तदान शिविर में उन्होंने रक्तदान करने के लोगों को विस्तार से फायदे बताएं इस मौके पर पूर्व सभासद राशिद मंसूरी, सभासद गुलफाम खान, सभासद नसीम अहमद, जावेद कस्सार सहित नगर पंचायत का स्टाफ भी मौजूद रहा।
Dec 01 2024, 19:08