सद्भावना मंच की ओर से राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन
नूरमोहम्मद
बुढ़ाना/मुजफ्फरनगर। कस्बे के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में सद्भावना मंच के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी सुक्रमपाल कश्यप ने बताया कि आज सद्भावना रैली होनी थी लेकिन बुढ़ाना प्रशासन व पुलिस ने अनुमति नहीं दी। इससे साफ जाहिर है बुढ़ाना पुलिस बुढ़ाना में शांति नहीं चाहती। सुक्रमपाल कश्यप रविवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से प्रेस वार्ता कर जानकारी दी उन्होंने कहा कि कस्बे में हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सद्भावना रैली करना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने ये रिपोर्ट लगा दी कि इससे कस्बे में झगडा हो जाएगा। भला सद्भावना रैली से झगड़े होते हैं। और पुलिस प्रशासन ने सद्भावना रैली की प्रमिशन नहीं दी
दरअसल भाजपा नहीं चाहती कि हिंदू मुस्लिम एक हों।? दोनों धर्मों में बैर करके बीजेपी सत्ता में पहुंची है। वे मीरापुर उपचुनाव लड रहे थे मगर प्रशासन ने उनका पर्चा निरस्त कर दिया। इसके लिए अब उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।? संयोजक राव नदीम एडवोकेट ने कहा कि अब हम सद्भावना रैली दिल्ली जंतर मंतर पर 13 दिसम्बर को करेंगे। यूपी पुलिस जब सद्भाव नहीं चाहती तो यूपी में रैली करके क्या करेंगे इसलिए अब दिल्ली में ही सद्भावना रैली होगी। राष्ट्रीय सचिव शकील सैफी ने कहा कि आज राष्ट्रपति को 7 सुत्रीय मांगों का ज्ञापन भेजा है जिसमें वक्फ बोर्ड के मामले में कोई बदलाव न किये जाने को भी कहा गया है।
अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण सेवा राजनीति में संख्या के अनुपात में 60% किया जाए
उत्तर प्रदेश में कश्यप समाज मछुआ समुदाय की उपजातियां गोण्ड, राजगौण्ड, धुरिया, बिन्द, ओझा, पठारी व नायक उत्तर प्रदेश की अनुसूचि जनजाति में है संपूर्ण कश्यप समाज मछुआ समुदाय को एस.टी की श्रेणी में शामिल कर 7.5% आरक्षण दिया जाए सभी मजदूरों को किसान सम्मन निधि की तरह ?3000 प्रतिमा मजदूर सम्मान निधि दिया जाए उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को घरेलू बिजली की 200 यूनिट निशुल्क दी जाए आदि मांग ज्ञापन में रखी गई है प्रेस वार्ता में इस दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब प्रभारी डाक्टर रणबीर कश्यप, पूर्व प्रधान हसरत कवाल, आवामे हिंद पार्टी जिलाध्यक्ष हाफिज कमरुद्दीन, रामनिवास कश्यप, मदन कश्यप, नरेश कश्यप, सुनील कश्यप मौजूद थे।
Dec 01 2024, 19:07