देवघर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पिछले दिनों में बसकूपी ,मदनकट्टा, मार्गोमुंडा भागेया में जो भी घटनाक्रम हुई है उसे स्पष्ट लगता है की यहां पर ऐसे मुसलमान हैं जिसे भारत की सभ्यता संस्कृति से कुछ लेना-देना नहीं है ।उन्होंने कहा कि भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठ के बढ़ने और आदिवासी समाज के घटने पर चिंता जताते रही है और आगे भी संघ परिवार और भाजपा किसके खिलाफ आंदोलन करते रहेगी ।सांसद निशिकांत ने रविवार को अपने देवघर की आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बजरंगबली के मंदिर तोड़ना यह सब बांग्लादेशी मानसिकता को दर्शाता है जो कि संताल परगना में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दा को वे सड़क से लेकर सदन तक ले जाने का कार्य करेंगे और यहां पर एनआरसी लागू कराया जाएगा जो की 1932 के खतियान से संबद्ध होगा ।कांग्रेस और झामुमो भी 1932 के खतियान लाने की बात कही है। सांसद ने कहा कि विकास अनवरत चलने वाली कार्य हैं 65 किलोमीटर देवघर बाईपास रिंग रोड जिसकी लागत 1500 करोड़ होगी उसका कार्य शीघ्र ही शुरू होगा पूर्व से देवघर एयरपोर्ट से तपोवन होते हुए बासुकीनाथ जाने वाले 7 किलोमीटर पथ पर काम चल रहा है उन्होंने कहा कि बैजनाथ धाम स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस परिचालन होना है इसके लिए 17 करोड़ रूपया से बैजनाथ धाम रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट एवं रेलवे फाटक को बंद कर अंडरग्राउंड रोड निकल जाएगा उन्होंने कहा कि महेशमारा, सरैयाहाट के सर्वाधाम, हंसडीहा के बहरैत गोड्डा के भटुडा में रेलवे हाल्ट बनाया जाएगा जिसका टेंडर निकल चुका है दो और रेलवे हाल्ट की सुकृति मिल चुकी है जसीडीह रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए 600 करोड रुपए का डीपीआर बन चुका है जिसका काम आगामी वर्ष में शुरू हो जाएगा
देवघर- परिवार नियोजन को लेकर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
देवघर: सिविल सर्जन देवघर के निर्देशानुसार एन यू एच एम की समीक्षा के साथ ही साथ पी एस आई इंडिया के द्वारा प्रदान किए जा रहे तकनीकी सहयोग के तहत टी सी आई कार्यक्रम की अद्यतन जानकारी साझा करने हेतु शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डी पी सी प्रवीन कुमार ने NSV फोर्टनाईट के संबंध में पुरुष नसबंदी के संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिए एवम परिवार नियोजन के लक्ष्यों को साझा किया गया तथा उसे पूरा कैसे करे इस पे चर्चा हुई। पी एस आई इंडिया के सुनील कुमार एवं शैलेंद्र पांडेय ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिवार नियोजन संबंधी डेटा पे चर्चा किया एवम इसे हम किस तरीके से और बेहतर कर सकते है । पी एस आई इंडिया से प्रशांत सिंह ने कार्यक्रम में सभी स्टाफ को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी। बैठक में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी, बी टी टी, ए एन एम, फार्मासिस्ट, जी एन एम तथा सहायक कर्मी उपस्थित थे।
देवघर- इंटक द्वारा स्कूल को प्रदान किया गया डस्टबिन।
देवघर- जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा एवं झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार द्वारा देवघर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित सरासनी गांव के स्कूल परम विद्या मंदिर को डस्टबिन डोनेट( प्रदान) किया गया। उक्त अवसर पर देवघर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी, देवघर जिला इंटक की उपाध्यक्ष नाहिंदा सुल्तान, सचिव राधा पाल ,स्कूल के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार तथा स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में अभिषेक सौरभ शैलेंद्र सिंह शशि भूषण, बम भोले सिंह, शैलेंद्र सिंह, पूजा वर्मा, पूजा कुमारी, दुर्गा, रश्मि, रिचा, अंकित, अनुपम, आभा एवं शारदा मुख्य रूप से उपस्थित थीं। अजय कुमार प्रदेश सचिव झारखंड प्रदेश इंटक
देवघर- इंटक द्वारा स्कूल को प्रदान किया गया डस्टबिन।
देवघर- जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा एवं झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार द्वारा देवघर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत स्थित सरासनी गांव के स्कूल परम विद्या मंदिर को डस्टबिन डोनेट( प्रदान) किया गया। उक्त अवसर पर देवघर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष प्रमिला देवी, देवघर जिला इंटक की उपाध्यक्ष नाहिंदा सुल्तान, सचिव राधा पाल ,स्कूल के प्रधानाध्यापक संदीप कुमार तथा स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में अभिषेक सौरभ शैलेंद्र सिंह शशि भूषण, बम भोले सिंह, शैलेंद्र सिंह, पूजा वर्मा, पूजा कुमारी, दुर्गा, रश्मि, रिचा, अंकित, अनुपम, आभा एवं शारदा मुख्य रूप से उपस्थित थीं। अजय कुमार प्रदेश सचिव झारखंड प्रदेश इंटक
देवघर- जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारी तथा नगर एवं प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष का मनोनयन।
देवघर: झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह के निर्देशानुसार देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला देवी ने नाहिंदा सुल्तान को देवघर जिला महिला कांग्रेस की महासचिव, रूबी नाज को महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष तथा राधा पाल को देवघर प्रखंड की महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सह गोड्डा लोकसभा की प्रभारी पुनीता चौधरी ने नव मनोनीत जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारी एवं नगर तथा प्रखंड अध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपा। मनोनियन कार्यक्रम में देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, सुशीला सिन्हा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम चौधरी मुख्य रूप से शामिल थे । कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की रिंकू देवी, रीता देवी, रूबी द्वारी, खुशबू देवी, मीना देवी , मीणा देवी एवं विभा देवी सहित कईऔर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताएं उपस्थित थीं।
देवघर- झारखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मणि शंकर ने राहुल गांधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
देवघर: के मणि शंकर झारखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने आज रांची एयरपोर्ट पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मणि शंकर ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अंग-वस्त्र एवं पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर राहुल गांधी ने मणि शंकर को विगत झारखंड विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका निभाने के लिए मणि शंकर का पीठ थप-थपा कर शाबाशी दिया। तदोपरांत मणि शंकर ने विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक एवं संगठन में विशेष जिम्मेवारी देने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया।
देवघर के मोहनपुर गांव चित्ररपोका के पारा शिक्षक ने स्कूल प्राचार्य को मारी गोली, गम्भीर रूप से घायल।
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के चित्ररपोका उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पारा शिक्षक शैलेश यादव ने स्कूल के प्राचार्य को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना के संबंध में घायल प्राचार्य चाँदनी देवी ने बताया कि वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की तैयारी कर रही थी। तभी स्कूल के ही पारा शिक्षक शैलेश यादव आया और गोली मारकर भाग गया। जिससे वह घायल हो गई। गोली उसके बाजू में लगी जिसके बाद रसोइया रुक्मणी देवी और रंजु देवी गोली की आवाज सुनकर कार्यालय पहुंची। साथ ही गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण भी जमा हो गए। तत्पश्चात मोहनपुर पुलिस को सूचना दिया गया। जिसके बाद उसे देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ पर प्राचार्य चांदनी देवी की इलाज जारी है।
देवघर-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में साफ-सफाई के साथ हाईटेक वॉश बेसिन और डाईनिंग हॉल की व्यवस्था की गयी है।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय को और भी सुदृढ़ और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि बच्चियों को हर संभव सुविधा व गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। इसी दिशा में, देवघर प्रशासन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) स्कूलों में छात्राओं के लिए डाइनिंग टेबल, वॉश बेसिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा डाइनिंग हॉल के सौंदर्यीकरण का कार्य किया है, ताकि इस पहल से छात्राओं को बैठकर भोजन करने में सुविधा मिलेगी और स्वच्छता और सफाई के प्रति उनका रुझान भी बढ़ेगा। साथ ही आधुनिक डाइनिंग हॉल में भोजन करना छात्राओं के अनुभव को और भी सुखद बनाएगा, जिससे वे एक स्वस्थ और प्रेरणादायक वातावरण में अपनी दिनचर्या जारी रख सकेंगी। इसके अलावे उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि छात्राओं को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, बल्कि जीवन के हर पहलु में उनका विकास हो। बेहतर सुविधाएं देकर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनकी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाए। साथ ही यह परियोजना के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सारठ, पालोजोरी, मधुपुर, करौं, मोहनपुर, सारवां स्कूलों में छात्राओं के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक माहौल तैयार करने की ओर महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल उनके भोजन के अनुभव में सुधार होगा, बल्कि उनकी समग्र शिक्षा और जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। वहीं छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भी इस कदम की सराहना करते हुए इसे शिक्षा में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
देवघर- उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार लिंग आधारित हिंसा एवं बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में मीडिया परामर्श कार्यशाला का आयोजन
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज 28 नवंबर को सूचना भवन के सभागार में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय जेंडर आधारित हिंसा एवं बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में मीडिया परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान परामर्श सह कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इसके अलावा मीडिया परामर्श कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिनोद कुमार ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, लिंग आधारित हिंसा आदि को जिला से पूर्णतः समाप्त करने की दिशा में हम सभी को सामुहिक प्रयास करने की आवश्यकता हैं। साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग, डीसीपीयू, वीएलसीपीसी, जेएसएलपीएस, आनन्द शाला, तेजस्वीनी क्लब आदि को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा की बाल विवाह केवल एक समस्या नहीं है बल्कि इससे जुड़ी कई कूप्रथाएं मिलकर एक विकट समस्या बनाते हैं, जिसका निवारण भी हम सभी को मिलकर करने की आवश्यकता हैं। साथ ही उन्होंने विस्तार से शिक्षा और लैंगिक हिंसा पर भी अपनी बात रखी। इसके अलावा सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी ने बाल विवाह के खिलाफ अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है, तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। इसलिए हम सभी का यह सामुहिक प्रयास होना चाहिए कि बाल विवाह के खिलाफ रोकथाम और समाज से इस कुरीति को खत्म करने का हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं जे.एस.एल.पी.एस. के पदाधिकारी ने ग्रामीण स्तर पर जेंडर सखी के विषय में जानकारी दी। ज्ञात हो कि मीडिया परामर्श कार्यशाला का उद्देश्य जिले में बाल विवाह एवं जेंडर आधारित हिंसा पर चर्चा-परिचर्चा एवं इन विषयों पर मीडिया एवं संबंधित हितधारकों की भूमिका पर प्रकाश डालना था। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपने प्रभावशाली प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए बाल विवाह के खिलाफ एक सशक्त आवाज बनें। वहीं एक मीडिया साथी ने शिक्षित युवाओं का एक कैडर बनाने की सलाह दी जो बाल विवाह और जेंडर हिंसा पर ग्रामीण व वार्ड स्तर पर कार्य करे। इसके अलावा कार्यशाला का आयोजन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन, जिला प्रशासन, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला जन सूचना एवं सम्पर्क विभाग और XISS-यूनिसेफ के सहयोग के साथ चेतना विकास अग्रिणी भूमिका निभाई। साथ ही कार्यशाला का आयोजन कर रही चेतना विकास की निर्देशिका रानी कुमारी ने बाल विवाह एवं जेंडर हिंसा से संबंधित आंकड़ों, कानूनों एवं विभिन्न पहलुओं पर सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यशाला में आए सभी मीडिया प्रतिनिधियों, डालसा के पैनल एडवोकेट्स, एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि एवं अन्य हितधारकों ने इस विषय एवं इसके समाधान पर अपनी-अपनी बात रखी। आगे यूनिसेफ़ के जिला परियोजना समन्वयक, नरेंद्र शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।
देवघर-केकेएन स्टेडियम,आर मित्रा स्कूल और इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय तीसरे स्कूल ओलंपिक के लिए की जा रही है जोर शोर से तैयारी।
देवघर: जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया कि 13 खेलों के लिए अभी तक 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा लिए है। बच्चों को खेल में कोई रुकावट नहीं आए और चुनाव की तिथि बीच में आ जाने के कारण जो खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए हैं उनके लिए अध्यक्ष ने 29 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया है। बच्चे अपनी सुविधा के अनुसार स्वयं भी जिस खेल में रूचि हो उसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही कहा की अगर कोई विद्यालय रुचि नहीं लेते है बच्चे अपना स्कूल का नाम भर कर ऑनलाइन निबंधन www.deogharolympic.com पर कर सकतें है। ओलंपिक संघ से इस बार स्लोगन दिया है #hallabol हमारा लक्ष्य है की हर प्रतिभा का मैदान तक लाना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप तक लेकर जाना , अध्यक्ष खवाड़े ने जिला के अभिभावकों से आहवान किया कि आप जागरूक हो अगर आपके बच्चे अच्छा खेलते है और स्कूल नहीं खेलने नहीं भेजता है तो आप खुद से निबंधन कर प्रतियोगिता में भाग लेने बच्चों को जरूर भेजिए । बताते चले की इस बार सिंगल इवेंट वाले सभी खेल में जो स्कूल सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल लाएगा उस स्कूल को भी अलग अलग इवेंट में ट्रॉफी दिया जाएगा।। *इस आयोजन के लिए ओलंपिक संघ के खेल प्लानिंग कमिटी के अध्यक्ष आशीष झा सहित कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,जेसी राज,आजाद पाठक,संजय मालवीय, मनोज मिश्र, संजय झा,शिबू सिंह,आलोक बोस,राहुल कुमार साह, यश राज,बीरेंद्र सिंह,ऋषि राज सिंह,गोरे,जिम्मी,विकी वर्मा,मनीष पाठक,गिरधारी यादव, आलोक कुमार,दीपक कुमार लगे हुए हैं।