छठे चरण में मतदान का अनुमानित प्रतिशत 62.13 रहा |

Ranchi | Date: 25-05-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि छठे चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। मतदानकर्मी इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए मतदान केन्द्रों से वापस लौटने लगे हैं। उन्होंने कहा कि छठे चरण में 6-गिरिडीह, 7-धनबाद, 8-रांची एवं 9-जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए संपन्न मतदान का शाम 7 बजे

छठा चरणः सभी 8963 बूथों पर वेब कास्टिंग से रखी जाएगी नजरः के. रवि कुमार|

Ranchi | Date: 24-05-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि छठे चरण के चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 8963 बूथों पर कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग से नजर रखी जाएगी। यही जिम्मेदारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने कंट्रोल रूम से निभाएंगे। हर बूथ के भीतर और बाहर 4-डी कैमरे लगे हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दुमका जिले के शहरी मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण |

Ranchi | Date: 23-05-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने आज दुमका जिले के शहरी क्षेत्र में अवस्थित दो मतदान केन्द्र भवनों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने आदर्श मध्य विद्यालय, गांधीनगर एवं राजकीय केंद्रीय बालिका मध्य विद्यालय, दुमका का निरीक्षण कर मतदान संबंधी की गई तैयारियों का आकलन किया।

पांचवें चरण में कुल मतदान प्रतिशत 63.21 रहाः डॉ. नेहा अरोड़ा |

Ranchi | Date: 22-05-2024

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने बताया है कि पांचवें चरण के संपन्न चुनाव में 63.21 फीसदी लोगों ने मतदान किया है। वहीं गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में 68.92 प्रतिशत मतदान हुआ है। बताते चलें कि पांचवें चरण में कुल तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को मतदान हुआ था

चुनाव के दिन प्रत्येक मतदाता घर से निकले और मतदान करे, इसके लिए प्रेरित करें एन.एस.एस स्वयंसेवक : के. रवि कुमार |

Ranchi | 21-05-2024

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बेहतर करने में युवाओं की बड़ी भूमिका रही है। युवाओं से मतदाता जागरूकता में सहयोग मिला है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस) के वालेंटियर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान दिवस तक सक्रियता से जागरूकता का कार्य करते रहें। 

पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के रवि कुमार |

Ranchi | Date: 20-05-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। मतदानकर्मी इवीएम स्ट्रांग रूम में जमा करने के लिए मतदान केंद्रों से वापस लौटने लगे हैं। उन्होंने बताया कि तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में संपन्न मतदान का अनुमानित वोट प्रतिशत 63 रहा है।

तीन संसदीय क्षेत्रों में कुल 58,34,618 मतदाता करेंगे मतदान |

Ranchi | Date: 19-05-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि पांचवें चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों की रवानगी शुरू हो गयी है। रविवार तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पांचवें चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को मतदान होना है।

पांचवें फेज के लिए मतदानकर्मियों की रवानगी शुरूः के. रवि कुमार |

Ranchi | Date: 18-05-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि पांचवें चरण के मतदान के लिए मतदानकर्मियों की रवानगी शुरू हो गयी है। रविवार तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। पांचवें चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में 20 मई को मतदान होना है। 

मतदान की गति और प्रतिशत बढ़ाने पर फोकस कर रहा निर्वाचन आयोगः के. रवि कुमार|

Ranchi | Date: 17-05-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने कहा है कि नाम वापसी के बाद सातवें चरण के तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 52 उम्मीदवार रह गए हैं। उन्होंने बताया कि राजमहल (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने धनबाद के कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण|

Ranchi| Date: 16-05-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आज 7-धनबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व के चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। धनबाद लोकसभा क्षेत्र में 25 मई 2024 को मतदान होना है। इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है।