पप्पू यादव को फिर आया धमकी भरा मैसेज, बदमाशों ने 24 घंटे की मोहलत दी
डेस्क: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए कहा है कि आज तुम्हारा आखिरी दिन है। उसने 24 घंटे की मोहलत दी है। सांसद के निजी वाट्सएप पर धमकी का यह संदेश भेजा गया है। सांसद को 92 336 0968377 नंबर से धमकी वाला मैसेज भेजा गया है।
यह पाकिस्तान का बताया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी लॉरेंस गैंग का सदस्य बताने वाले युवक ने पप्पू यादव के पीए के व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। उसमें जान से मारने की बात कही थी।
धमकी में कहा गया है कि 24 घंटे में तुम्हारी हत्या कर देंगे। हमारी तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी तुम्हें नहीं बचा पाएंगे। तुझे हैप्पी बर्थडे लारेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से। पूर्णिया संसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अपना आखिरी दिन एन्जाय कर लो।
धमकी देने वाले ने सात सेकेंड का धमाके से जुड़ा एक वीडियो भी सांसद के मोबाइल नंबर पर भेजा है। इस मैसेज के बाद से पूर्णिया में सांसद के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पप्पू यादव फिलहाल पूर्णिया में ही हैं। सिक्योरिटी मशीन से चेकिंग के बाद ही किसी को उनसे मिलने के लिए भेजा जा रहा है।
बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से निर्दलीय सांसद हैं। पहले वह कांग्रेस से लड़ने वाले थे लेकिन बाद में उनका टिकट कट गया तो फिर उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया। पप्पू यादव को बाहुबली छवि का नेता माना जाता है। पप्पू यादव इन दिन धमकी भरे मैसेज और कॉल से परेशान चल रहे हैं। हाल में उन्हें हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में देखा गया था।
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिबिश्नोई को धमकी देते हुए कहा था कि वे उन्हें 2 मिनट में खत्म कर सकते हैं, फिर क्या था इसके बाद ही उन्हें मैसेज और कॉल से धमकी आने लगी।
Dec 01 2024, 09:20