*धूमधाम से मनाया गया एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज का वार्षिकोत्सव*
प्रयागराज- एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज का वार्षिकोत्सव समारोह 30 नवंबर 2024 को उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हिंदी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी अनुपम परिहार द्वारा निर्देशित 'बलिदान' का सजीव मंचन रहा, जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट अभिनय और निर्देशन से कहानी को जीवंत कर दिया।
इसके अलावा, नृत्य, कविता पाठ, और 'स्वच्छ कुंभ, सुरक्षित कुंभ' का संदेश देने वाली विशेष प्रस्तुति भी सराही गई।विद्यालय के मेधावी छात्रों. अकादमिक और पाठ्य सहगामी क्रियायों में सहभागिता के लिए कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. रामेन्दू रॉय, उपाध्यक्ष अरुण चट्टोपाध्याय व प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कॉलेज ने इस अवसर पर अपने दो पुराने छात्रों, अंजन कुमार चटर्जी और जीएसटी एडिशनल कमिश्नर जितेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल कर चुके हैं। इस अवसर पर श्री सोमनाथ चंदा ने अपने पिता की स्मृति में विद्यालय को एक लाख रु. का अनुदान दिया।विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो. रामेन्दू रॉय ने कहा, "एंग्लो बंगाली इंटरमीडिएट कॉलेज सदैव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहा है। आज के कार्यक्रम ने हमारे छात्रों की प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दिया। हमें गर्व है कि हमारे छात्र न केवल शिक्षाविद् बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहे हैं।"प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण चट्टोपाध्याय रॉय ने कहा, "विद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि संस्कार और संस्कृति के प्रसार में भी अहम भूमिका निभा रहा है। मैं सभी छात्रों और शिक्षकों को इस अद्भुत आयोजन के लिए बधाई देता हूँ।"सम्मानित पुरातन छात्र श्री अंजन कुमार चटर्जी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "एंग्लो बंगाली कॉलेज ने मुझे सिर्फ शिक्षा ही नहीं दी, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाई। आज यहां आकर अपनी जड़ों से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है।"जीएसटी एडिशनल कमिश्नर जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा, "मैं इस विद्यालय के मंच पर खड़ा होकर अपनी सफलता का श्रेय यहाँ के शिक्षकों और प्रबंधन को देना चाहता हूँ। यह संस्थान छात्रों के चरित्र निर्माण में एक मजबूत नींव रखता है। जीवन में चैलेंज स्वीकार करने से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है"
प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने कहा, "आज का दिन हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। छात्रों ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह साबित कर दिया है कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। मैं विशेष रूप से हमारे शिक्षकों और स्टाफ का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।"
कार्यक्रम का संचालन जयदीप गांगुली, यशवंत सिंह, बी. एन. मुखर्जी और अनुपम परिहार ने सामूहिक रूप से किया।पुरस्कार वितरण में स्मिता दत्ता और प्राथमिक संवर्ग में बच्चों की प्रस्तुति में तनूजा और तुहिना ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य स्वास्तिक बोस ने किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अतिथियों, छात्रों, शिक्षकों, और प्रबंध समिति के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र, शिक्षक, और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम समाप्त हुआ।
Nov 30 2024, 20:58