*वृद्ध ने गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की,मल्लाहों ने बचाया*
![]()
चंदौली - बलुआ थाना क्षेत्र के बलुआ पुल से शुक्रवार की शाम को 75 वर्सीय बृद्ध सारनाथ मौर्य गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आसपास उपस्थित मल्लाहों ने नाव से बृद्ध को पानी से बाहर निकाला। जिसे बलुआ पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।
चन्दौली कोतवाली अंतर्गत मझवार के रहने वाले बृद्ध सारनाथ मौर्य शुक्रवार की शाम को अपने घर वालो से रुष्ठ होकर बलुआ स्थित पुल पर पहुच गया। जहां से आत्महत्या करने के लिए पुल से कूद गया। गंगा किनारे मौजूद कुछ मल्लाह बैठकर बातचीत कर रहे थे, जो गंगा में कूदने पर तेज आवाज हुई तो नाव से पुल की तरफ भागकर बृद्ध को पानी से बाहर निकाला। ततपश्चात बलुआ पुलिस को सूचना दिया।
मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर पहुचकर उसे थाने ले आये। परिजनों को फोन द्वारा सूचना देकर बुलाया। काफी देर तक बृद्ध को समझा बुझाकर परिजनों संग वापस भेज दिया। इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने कहा कि किसी बात को लेकर बृद्ध ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसे समझा कर घर भेज दिया गया है।



Nov 30 2024, 20:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k