प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर वित्तविहीन शिक्षक लखनऊ चलें- ननकेश बाबू
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्तविहीन गुट) की प्रदेश इकाई के आह्वान पर माध्यमिक विद्यालयों के वित्तविहीन शिक्षकों एवं कर्मचारियों की चिर प्रतीक्षित मागों जिनमें सम्मानजनक मानदेय, सेवा नियमावली, मान्यता की पुरानी शर्तों एवं हाई स्कूल के साथ इंटर मीडिएट की मान्यता को प्रदान करने की शर्तों को पूर्ववत रखने आदि मांगों को लेकर इको गार्डेन लखनऊ में 27 नवंबर को प्रात: 10:00 बजे दिन में विशाल धरना दिया जाएगा।
धरने में सरकार पर इस बात के लिए दबाव डाला जाएगा कि समान कार्य का समान वेतन देने का वादा करने वाली वर्तमान सरकार ने वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया है। जहां एक तरफ सबका साथ सबका विकास करने का ढिढौ़रा पीट रही है वहीं वित्तविहीन शिक्षक एवं कर्मचारी अपने बेटे-बेटियों की शादी तथा शिक्षा देने को आर्थिक रूप से अपंग हो चुका है तथा सरकार के कान में जू़ नहीं हिल रही है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक विधायक नेता विरोधी दल विधान परिषद लाल बिहारी यादव ने सदन में कई बार इस मुद्दे को सरकार के सामने रखकर गुहार लगाई है परंतु सरकार के अड़ियल रवैये के कारण शिक्षकों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
आगामी 27 नवंबर को लखनऊ में विशाल धरना कर शिक्षक सरकार पर दबाव डालकर अपनी मांगों को मनवाने हेतु मांग पत्र देकर प्रदर्शन करेगा। यदि मांगे नहीं मानी गई तो आगामी 2027 के चुनाव में एक तरफा विरोध करेगा जिसकी जिम्मेदारी वर्तमान सरकार की होगी। संघ की जिला इकाई प्रयागराज की की एक आवश्यक बैठक राम नारायण लाल इंटरमीडिएट कॉलेज करछना में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष प्रयागराज ननकेश बाबू ने की। सभी ने इस बात का संकल्प लिया कि जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तब तक हम सरकार के कार्य में सहयोग नहीं करेंगे तथा विरोध करते रहेंगे। जनपद के समस्त वित्त विहीन शिक्षकों एवं कर्मचारी गण से अपील की गई कि समस्त ब्लॉक, तहसील अध्यक्षों की को अपना नाम दर्ज कराकर अपने जीवन एवं भविष्य हित में अधिक से अधिक मात्रा में मात्रा में पहुंचकर धरने को सफल बनायें।
बैठक में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अभय राज सिंह, उपाध्यक्ष नवीन शुक्ला, फूलचंद कनौजिया, सीता शरण सिंह, बालेंद्र गौतम, भुवाई लाल यादव, प्रेमचंद यादव, अमर बहादुर सिंह, बुधराम यादव, शिव मूरत पटेल, अवधेश श्रीवास्तव, अमित सिंह, अमरचंद गुप्ता, शिव मोहन पटेल, अरविंद यादव, राजेश पटेल, वीरेंद्र कुशवाहा, कमल चंद्र, दान बहादुर, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र द्विवेदी, ज्ञानेंद्र कुशवाहा, चंद्र प्रकाश मिश्रा सहित पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में भारी संख्या में लखनऊ पहुंचने का अनुरोध किया है। उक्त आशय की जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी रमेश कुमार ने जारी विज्ञप्ति में में दी है।
Nov 30 2024, 20:43