समाजसेवी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी दिलीप शुक्ला के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला गन्नी टोला निवासी दिलीप शक्ला 65 वर्ष का रविवार को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी, दिलीप शुक्ला की मृत्यु की सूचना मिलने पर नगर क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई और भारी संख्या में लोगों ने उनकी आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
ज्ञातव्य है कि बेहद मिलनसार समाजसेवी, दिलीप शुक्ला लायंस क्लब, सद्भावना क्लब, श्री रामलीला कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी, श्री शिव शक्ति सनातन सेवा समिति, आदर्श कैलाश नाथ इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सहित दो बार पालिका परिषद के सभासद भी रहे थे उनके निधन कि सूचना पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील वर्मा, पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेई, कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेंद्र अवस्थी, परमेश्वर भार्गव, राघवेंद्र सिंह बबलू, पालिका अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, पूर्व पालिका अध्यक्ष हसीन खान, डॉक्टर ताज फारूकी, डॉक्टर सुल्तान अली खान, डॉक्टर आशुतोष शुक्ला, सरोज तिवारी, राजेश्वर दयाल रस्तोगी, विरेंद्र पुरी, सुधाकर मिश्रा, परीक्षित त्रिपाठी, एडवोकेट प्रमोद बाजपेई, शोभित मिश्रा, विशाल कपूर, हरीश रस्तोगी, रामानिकेत सिंह, डॉक्टर राम लखन सिंह, अरुण सिंह आचार्य सहित हजारों की संख्या में लोगों ने अश्वपूर्ण नेत्रों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Nov 30 2024, 19:37