डुमरी उपचुनाव : I-N-D-I-A व NDA ने झोंकी ताकत, झामुमो के गढ़ में एनडीए को करनी होगी सेंधमारी |
28-08-2023 | Ranchi
डुमरी उपचुनाव पर सबकी नजर है. इस चुनाव की हार-जीत का रंग आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में चढ़ेगा. आईएनडीआईए व एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. | रांची, आनंद मोहन : डुमरी उपचुनाव पर सबकी नजर है. इस चुनाव की हार-जीत का रंग आनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में चढ़ेगा. चुनावी बाजी जीतनेवाले माहौल बनायेंगे. डुमरी में पक्ष-विपक्ष के बीच चुनावी घमासान तेज है. यूपीए से आईएनडीआईए (इंडिया) बने झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन के लिए पहली परीक्षा है. वहीं, एनडीए खेमा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने बाबूलाल मरांडी का पहला चुनाव है. डुमरी में ‘इंडिया’ और एनडीए के बीच आर-पार की लड़ाई है. झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी सहानुभूति लहर पर सवार हैं और सत्ता पक्ष की ताकत है. वहीं, आजसू की प्रत्याशी यशोदा देवी के साथ पिछले चुनाव में बिखरी बीजेपी-आजसू की ताकत एकजुट हो गयी है. इन्हीं दो पलड़ों पर यह चुनाव तौला जा रहा है.
Nov 30 2024, 19:32