झारखंड के 15 हजार किसानों को सरकार ने नहीं किया दूसरी किस्त का भुगतान, 50 करोड़ से अधिक है बकाया |
झारखंड सरकार की ओर से 15 दिसंबर 2022 से धान क्रय की शुरुआत की गयी थी. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की 50 प्रतिशत राशि भुगतान का प्रावधान किया गया था | खरीफ के मौसम में 2022-23 में राज्य के 31,852 किसानों ने राज्य सरकार को 17.59 लाख क्विंटल धान बेचा है. सरकार की ओर से सभी किसानों को पहले किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है. लेकिन, नौ माह बीत जाने के बाद भी लगभग 15 हजार किसानों को दूसरी किस्त व बोनस का भुगतान नहीं हो पाया है. सरकार की ओर से धान क्रय के एवज में लगभग 256 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. अब भी सरकार के पास किसानों का 50 करोड़ से अधिक रुपये बकाया हैं.
Nov 30 2024, 19:12