*राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित होगी समीक्षा बैठक*
सुलतानपुर,जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने अवगत कराया है कि श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा, मा0 सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, मानवाधिकार भवन (तृतीय तल) गोमती नगर लखनऊ के पत्रांक संख्या-414 दिनांक 21.11.2024 द्वारा माह नवम्बर के दिनांक 27.11.2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे महिला जनसुनवाई निर्धारित थी, परन्तु कार्यक्रम में संशोधन होने के कारण दिनांक 02.12.2024 एवं 03.12.2024 को जनसुनवाई व विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
सदस्य की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन दिनांक 02.12.2024 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 1ः30 बजे तक होगा। उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्रम,शिक्षा,महिला कल्याण,पंचायती राज,अल्पसंख्यक,दिव्यंागजन,पूर्ति विभाग,अग्रणी जिला प्रबन्धक आदि विभागों से सम्बन्धित महिला कल्याण पर आधारित समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
जनपद की कोई भी महिला उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याण से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में अपनी समस्याओं को रख सकती है। तत्पश्चात सदस्य,राज्य महिला आयोग श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्ररेणा सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ दिनांक 02.12.2024 को अपरान्ह 02ः30 से 03ः30 बजे तक विभिन्न विकास परक योजनाओं में महिलाओं को मिलने वाले लाभ पर आधारित समीक्षा बैठक का आयोजन किया जायेगा।
दिनांक 03.12.2024 को मा0 सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा जिला कारागार में महिला बन्दी गृहों, बालिका/महिला गृहों व आंगनबाड़ी केन्द्रों, वृद्धाश्रम, जिला महिला चिकित्सालय, कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय आदि का निरीक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है।
Nov 30 2024, 17:04