देवघर- जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारी तथा नगर एवं प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष का मनोनयन।
देवघर: झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष गुंजन सिंह के निर्देशानुसार देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला देवी ने नाहिंदा सुल्तान को देवघर जिला महिला कांग्रेस की महासचिव, रूबी नाज को महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष तथा राधा पाल को देवघर प्रखंड की महिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोनीत किया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष सह गोड्डा लोकसभा की प्रभारी पुनीता चौधरी ने नव मनोनीत जिला महिला कांग्रेस की पदाधिकारी एवं नगर तथा प्रखंड अध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपा। मनोनियन कार्यक्रम में देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, सुशीला सिन्हा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीताराम चौधरी मुख्य रूप से शामिल थे । कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की रिंकू देवी, रीता देवी, रूबी द्वारी, खुशबू देवी, मीना देवी , मीणा देवी एवं विभा देवी सहित कईऔर महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताएं उपस्थित थीं।
देवघर- झारखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मणि शंकर ने राहुल गांधी एवं मल्लिकार्जुन खड़गे का अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
देवघर: के मणि शंकर झारखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने आज रांची एयरपोर्ट पर झारखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मणि शंकर ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का अंग-वस्त्र एवं पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर राहुल गांधी ने मणि शंकर को विगत झारखंड विधानसभा चुनाव में बतौर स्टार प्रचारक महत्वपूर्ण योगदान एवं भूमिका निभाने के लिए मणि शंकर का पीठ थप-थपा कर शाबाशी दिया। तदोपरांत मणि शंकर ने विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक एवं संगठन में विशेष जिम्मेवारी देने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया।
देवघर के मोहनपुर गांव चित्ररपोका के पारा शिक्षक ने स्कूल प्राचार्य को मारी गोली, गम्भीर रूप से घायल।
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के चित्ररपोका उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पारा शिक्षक शैलेश यादव ने स्कूल के प्राचार्य को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना के संबंध में घायल प्राचार्य चाँदनी देवी ने बताया कि वह स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की तैयारी कर रही थी। तभी स्कूल के ही पारा शिक्षक शैलेश यादव आया और गोली मारकर भाग गया। जिससे वह घायल हो गई। गोली उसके बाजू में लगी जिसके बाद रसोइया रुक्मणी देवी और रंजु देवी गोली की आवाज सुनकर कार्यालय पहुंची। साथ ही गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण भी जमा हो गए। तत्पश्चात मोहनपुर पुलिस को सूचना दिया गया। जिसके बाद उसे देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ पर प्राचार्य चांदनी देवी की इलाज जारी है।
देवघर-कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में साफ-सफाई के साथ हाईटेक वॉश बेसिन और डाईनिंग हॉल की व्यवस्था की गयी है।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार जिले के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय को और भी सुदृढ़ और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है, ताकि बच्चियों को हर संभव सुविधा व गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। इसी दिशा में, देवघर प्रशासन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (KGBV) स्कूलों में छात्राओं के लिए डाइनिंग टेबल, वॉश बेसिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के अलावा डाइनिंग हॉल के सौंदर्यीकरण का कार्य किया है, ताकि इस पहल से छात्राओं को बैठकर भोजन करने में सुविधा मिलेगी और स्वच्छता और सफाई के प्रति उनका रुझान भी बढ़ेगा। साथ ही आधुनिक डाइनिंग हॉल में भोजन करना छात्राओं के अनुभव को और भी सुखद बनाएगा, जिससे वे एक स्वस्थ और प्रेरणादायक वातावरण में अपनी दिनचर्या जारी रख सकेंगी। इसके अलावे उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि छात्राओं को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, बल्कि जीवन के हर पहलु में उनका विकास हो। बेहतर सुविधाएं देकर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनकी शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाए। साथ ही यह परियोजना के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, सारठ, पालोजोरी, मधुपुर, करौं, मोहनपुर, सारवां स्कूलों में छात्राओं के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक माहौल तैयार करने की ओर महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल उनके भोजन के अनुभव में सुधार होगा, बल्कि उनकी समग्र शिक्षा और जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। वहीं छात्राओं और उनके अभिभावकों ने भी इस कदम की सराहना करते हुए इसे शिक्षा में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
देवघर- उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार लिंग आधारित हिंसा एवं बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में मीडिया परामर्श कार्यशाला का आयोजन
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज 28 नवंबर को सूचना भवन के सभागार में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एकदिवसीय जेंडर आधारित हिंसा एवं बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में मीडिया परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान परामर्श सह कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इसके अलावा मीडिया परामर्श कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिनोद कुमार ने बाल विवाह, दहेज प्रथा, लिंग आधारित हिंसा आदि को जिला से पूर्णतः समाप्त करने की दिशा में हम सभी को सामुहिक प्रयास करने की आवश्यकता हैं। साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग, डीसीपीयू, वीएलसीपीसी, जेएसएलपीएस, आनन्द शाला, तेजस्वीनी क्लब आदि को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। आगे उन्होंने कहा की बाल विवाह केवल एक समस्या नहीं है बल्कि इससे जुड़ी कई कूप्रथाएं मिलकर एक विकट समस्या बनाते हैं, जिसका निवारण भी हम सभी को मिलकर करने की आवश्यकता हैं। साथ ही उन्होंने विस्तार से शिक्षा और लैंगिक हिंसा पर भी अपनी बात रखी। इसके अलावा सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी ने बाल विवाह के खिलाफ अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और कानून का उल्लंघन है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है, तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकता है। इसलिए हम सभी का यह सामुहिक प्रयास होना चाहिए कि बाल विवाह के खिलाफ रोकथाम और समाज से इस कुरीति को खत्म करने का हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं जे.एस.एल.पी.एस. के पदाधिकारी ने ग्रामीण स्तर पर जेंडर सखी के विषय में जानकारी दी। ज्ञात हो कि मीडिया परामर्श कार्यशाला का उद्देश्य जिले में बाल विवाह एवं जेंडर आधारित हिंसा पर चर्चा-परिचर्चा एवं इन विषयों पर मीडिया एवं संबंधित हितधारकों की भूमिका पर प्रकाश डालना था। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपने प्रभावशाली प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए बाल विवाह के खिलाफ एक सशक्त आवाज बनें। वहीं एक मीडिया साथी ने शिक्षित युवाओं का एक कैडर बनाने की सलाह दी जो बाल विवाह और जेंडर हिंसा पर ग्रामीण व वार्ड स्तर पर कार्य करे। इसके अलावा कार्यशाला का आयोजन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन, जिला प्रशासन, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला जन सूचना एवं सम्पर्क विभाग और XISS-यूनिसेफ के सहयोग के साथ चेतना विकास अग्रिणी भूमिका निभाई। साथ ही कार्यशाला का आयोजन कर रही चेतना विकास की निर्देशिका रानी कुमारी ने बाल विवाह एवं जेंडर हिंसा से संबंधित आंकड़ों, कानूनों एवं विभिन्न पहलुओं पर सबका ध्यान आकर्षित किया। कार्यशाला में आए सभी मीडिया प्रतिनिधियों, डालसा के पैनल एडवोकेट्स, एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि एवं अन्य हितधारकों ने इस विषय एवं इसके समाधान पर अपनी-अपनी बात रखी। आगे यूनिसेफ़ के जिला परियोजना समन्वयक, नरेंद्र शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।
देवघर-केकेएन स्टेडियम,आर मित्रा स्कूल और इनडोर स्टेडियम में तीन दिवसीय तीसरे स्कूल ओलंपिक के लिए की जा रही है जोर शोर से तैयारी।
देवघर: जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया कि 13 खेलों के लिए अभी तक 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा लिए है। बच्चों को खेल में कोई रुकावट नहीं आए और चुनाव की तिथि बीच में आ जाने के कारण जो खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाए हैं उनके लिए अध्यक्ष ने 29 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बढ़ा दिया गया है। बच्चे अपनी सुविधा के अनुसार स्वयं भी जिस खेल में रूचि हो उसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। साथ ही कहा की अगर कोई विद्यालय रुचि नहीं लेते है बच्चे अपना स्कूल का नाम भर कर ऑनलाइन निबंधन www.deogharolympic.com पर कर सकतें है। ओलंपिक संघ से इस बार स्लोगन दिया है #hallabol हमारा लक्ष्य है की हर प्रतिभा का मैदान तक लाना और प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चैंपियनशिप तक लेकर जाना , अध्यक्ष खवाड़े ने जिला के अभिभावकों से आहवान किया कि आप जागरूक हो अगर आपके बच्चे अच्छा खेलते है और स्कूल नहीं खेलने नहीं भेजता है तो आप खुद से निबंधन कर प्रतियोगिता में भाग लेने बच्चों को जरूर भेजिए । बताते चले की इस बार सिंगल इवेंट वाले सभी खेल में जो स्कूल सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल लाएगा उस स्कूल को भी अलग अलग इवेंट में ट्रॉफी दिया जाएगा।। *इस आयोजन के लिए ओलंपिक संघ के खेल प्लानिंग कमिटी के अध्यक्ष आशीष झा सहित कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,जेसी राज,आजाद पाठक,संजय मालवीय, मनोज मिश्र, संजय झा,शिबू सिंह,आलोक बोस,राहुल कुमार साह, यश राज,बीरेंद्र सिंह,ऋषि राज सिंह,गोरे,जिम्मी,विकी वर्मा,मनीष पाठक,गिरधारी यादव, आलोक कुमार,दीपक कुमार लगे हुए हैं।
देवघर-बाल विवाह मुक्त भारत: चेतना विकास ने शपथ समारोह एवं दीपोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन।
देवघर: चेतना विकास गत कई वर्षों से बाल संरक्षण की दिशा में कार्यरत है. अपने पहलों को और अधिक सशक्त एवं इरादों को दृढ करने तथा समाज में एक सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज जिला समाहरणालय परिसर में दीपोत्सव का कार्यक्रम किया. गौरतलब है कि आज पूरे देश में ‘बाल विवाह मुक्त भारत’ अभियान का शुभारंभ केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया गया. इस राष्ट्रीय अभियान का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करना और लैंगिक हिंसा को जड़ से खत्म करने की दिशा में समाज और सरकार का सहयोग सुनिश्चित करना है. इस ऐतिहासिक दिन पर, चेतना विकास ने जिला प्रशासन (विभाग के सभी पदाधिकारी), जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी मधुपुर, बाल कल्याण समिति एवं XISS-यूनिसेफ के सहयोग से देवघर के जिला समाहरणालय परिसर में दीपोत्सव और शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया. साथ ही 27 नवंबर से 10 दिसंबर, 2024 तक चलने वाले इस अभियान की रुपरेखा भी बताई गई। संध्या 5 बजे दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. यह दीपोत्सव जिले से शुरू होकर, गाँव-गाँव में समुदाय और किशोर-किशोरियों के बीच आयोजित किया गया. यह प्रतीकात्मक पहल बाल विवाह और लैंगिक हिंसा के खिलाफ जागरूकता का संदेश देती है. उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और संगठनों ने अपने विचार साझा किए और समाज को बाल विवाह की रोकथाम और महिलाओं तथा बालिकाओं के अधिकार सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित किया. जिला पंचायती राज विभाग पदाधिकारी रणबीर सिंह ने इस अभियान को "विकसित भारत" के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया. इस विषय पर पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका पर उन्होंने सबका ध्यान आकर्षित किया. चेतना विकास की निर्देशिका ने कहा, “यह दीपोत्सव उस उजाले का प्रतीक है जो बाल विवाह और लैंगिक हिंसा जैसी बुराइयों के अंधकार को खत्म करेगा. यह हमारी अपील है कि समाज का हर व्यक्ति इस आंदोलन का हिस्सा बने.” जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इस कूप्रथा को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयासों की बात कही. उन्होंने कहा, “बाल विवाह न केवल एक सामाजिक बुराई है, बल्कि यह हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य में एक रुकावट भी है." बाल विवाह मुक्त भारत के प्रति सहयोग का आह्वान कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, यूनिसेफ के जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं चेतना विकास टीम ने इस कुप्रथा के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.
देवघर-संविधान दिवस पर देवघर में भाजपा नेताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर को किया याद
देवघर: संविधान दिवस के अवसर पर स्टेशन रोड भाजपा कार्यालय में जिला के प्रमुख नेताओं ने भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए और संविधान की प्रति को नतमस्तक होते हुए संविधान की अनुपालना करने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय ने कहा कि बाबा साहब भारत के संविधान के मुख्य शिल्पी रहे हैं। भारत के संविधान में सभी भारतवासियों के लिए अधिकार और कर्तव्यों का संपूर्ण समावेश है। सभी जाति, पंथ, सम्प्रदाय के लिए श्रद्धा व समान भाव का अधिकार है और इसी संविधान के आधार पर भारत देश लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है। मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया ने कहा कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता देश में घूम-घूमकर देश को जातियों में बांटने का षड़यंत्र कर रहे हैं। जिन्होंने 60 साल के कांग्रेस राज में संविधान की धज्जियां उड़ाईं, बाबा साहब के संविधान में 70 बार परिवर्तन किया, वोटों के लालच में सांप्रदायिक भावनाएं भड़काईं, अब वो जातियों का विष फैलाकर वोटों की राजनीति कर रहे हैं। वो कांग्रेस जिसने देश में लोकतंत्र की हत्या की, आपातकाल लगाकर लाखों लोगों को जेल की काल कोठरी के पीछे डाल दिया, वो आज संविधान की दुहाई दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में जिला कार्यालय प्रभारी धनंजय तिवारी जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया संतोष उपाध्याय,मंडल अध्यक्ष मिथलेश सिन्हा आइटी सेल सह संयोजक उमाशंकर प्रजापति अभिनाश कुमार एवंम पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देवघर- जिले के सारवाॅ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रवेश वर्ग डकाई दुबे बाबा मंदिर में संपन्न हुआ।
देवघर: जिले के सारवाॅ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रवेश वर्ग डकाई दुबे बाबा मंदिर में संपन्न हुआ। संघ की पूर्ववत योजना से बच्चों को प्रशिक्षित करने हेतु त्रिदिवसीय प्रवेश वर्ग दुबे बाबा मंदिर प्रांगण में चला जिसमें सारठ, सारवां सोनारायठाढी के 30 नवयुवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया,इस दौरान 5 शाखाओं के माध्यम से उन्हें शाखा की आचार पद्धति, समता, योग, व्यायाम तथा खेल का अभ्यास कराया गया साथ ही संघ के अधिकारियों द्वारा बौद्धिक के माध्यम से उनमें संघ प्रवेश कराया गया। संघ के जिला प्रचार प्रमुख विवेक सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष जिला स्तर पर दिसंबर के अंत में प्रथमिक वर्ग लगता है जिसमें सभी खंडों के बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करते है। इस बार अखिल भारतीय योजनानुसार गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण हेतु पहले प्रवेश वर्ग के माध्यम से संघ का परिचय की योजना बनी है ताकि दिसंबर के अंत में लगने वाले प्राथमिक वर्ग की आरंभिक तैयारी हो सके जिले में एक साथ तीन स्थानों पर ऐसे वर्ग का आयोजन हो रहा है। इसी निमित डाकाय में 24 नवंबर से वर्ग आरंभ हुआ जिसका समापन आज दोपहर को हुआ। जिसमें 30 नवयुवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ये सभी छात्र ही प्रथमिक वर्ग में भाग लेंगे। इस प्रवेश वर्ग में इनको स्वयंसेवक के गुण धर्म , करणीय/अकरणीय कार्य और दायित्व का बोध कराया गया है आगे चलकर इनका और भी प्रशिक्षण होना शेष है फिलहाल ये सभी इतने प्रशिक्षित हो चुके हैं कि अपने अपने क्षेत्र में शाखा चला सकते हैं। स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला प्रचारक नीरज, देवराज , मनराज , रीतलाल, सीताराम, विनायक, विवेक , लक्ष्मण, संजय,  के साथ साथ स्थानीय स्वयंसेवकों ने विशेष समय देकर वर्ग को सफल बनाया।
देवघर-रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन। 161 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
देवघर: रक्त अधिकोष में निरंतर रक्त की कमी को दूर करने के उद्देश्य से देवघर जिले के तात्कालीन उपायुक्त सह अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी मंजूनाथ भजंत्री के द्वारा शुरू किए गए मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत आज रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ परिसर में पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन सह विज्ञान प्रदर्शनी के समापन समारोह के शुभ अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर एवं रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में पंजाब नेशनल बैंक के सकारात्मक सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ देवघर जिले के उपायुक्त सह अध्यक्ष रेड क्रॉस विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस  रवि कुमार, आरक्षी अधीक्षक जैप-5 मोहनपुर अजीत पीटर डुंगडुंग, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ प्रभात रंजन, जिला जज दलसिंहसराय, समस्तीपुर बिहार  शशिकांत राय, सचिव रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ स्वामी जयंतानंद जी महाराज, प्राचार्य रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ स्वामी दिव्य सुधानंद जी महाराज, एजीएम पंजाब नेशनल बैंक प्रकाश कुमार मिश्रा, मुख्य प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक विनोद बिहारी सहाय, वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक शिवलाल दास, रेड क्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, सचिव निरंजन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, विजय प्रताप सनातन, नरेंद्र कुमार झा, संजय मिश्रा, मधु कुमारी,अर्चना भगत, रेनू सिंह, श्वेता शर्मा, द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर उनकी उपस्थिति एवं सहयोग हेतु धन्यवाद और कृतज्ञता जाहिर किया गया। मौके पर उपायुक्त देवघर सह अध्यक्ष रेडक्रॉस विशाल सागर ने बताया कि रक्तदान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें लोग अपना रक्त अन्य लोगों के भले के लिए दान करते हैं। लोगों के द्वारा रक्तदान करके स्वास्थ्य समस्याओं से जूझने वालों और अन्य मरीजों की मदद की जाती है। रक्त मानव शरीर के अंदर उपलब्ध सबसे आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है। यह मानव शरीर के प्रत्येक कोने तक ऑक्सीजन को पहुंचाकर शरीर के सुचारू संचालन में मदद करता है। यदि व्यक्ति को किसी कारण से रक्त की कमी है तो इससे उसकी मृत्यु भी हो सकती है। इसलिए रक्तदान करना आवश्यक है ताकि जरूरत के समय लोगों को रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। यह मानवता का भी प्रतीक है जो जाति, पंथ, धर्म और बहुत कुछ के बावजूद लोगों को एकजुट करता है। आरक्षी अधीक्षक जैप-5 मोहनपुर अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो और इसीलिए हम सभी लोगों को रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सह उपाध्यक्ष रेडक्रॉस रवि कुमार ने बताया कि मानव शरीर की संरचना में रक्त का एक अहम योगदान है जिस प्रकार जल के बिना सृष्टि की कल्पना अधूरी है उसी प्रकार रक्त के बिना मानव शरीर की परिकल्पना करना असंभव है । करोड़ों रक्तदाता इसलिए प्रतिदिन रक्तदान करते हैं। इसीलिए मानव रक्त का सिर्फ एक ही विकल्प है। रक्तदान किसी भी जरूरतमंद को रक्त की आपूर्ति हमारे आपके द्वारा किए गए रक्तदान सहित की जा सकती है अतः आप सभी से मेरा आग्रह है नियमित अंतराल पर रक्तदान अवश्य करें और खुद को समाज के सच्चे नायक के रूप में प्रस्तुत करें..! उपाधीक्षक सदर अस्पताल देवघर डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि देवघर रक्त अधिकोष में रक्त की कमी है जिसे पूर्ण करने के उद्देश्य से आज के इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य हेतु आप सभी आयोजकों एवं सभी रक्तदाताओं का हृदय से धन्यवाद. जिला जज दलसिंहसराय शशिकांत राय ने बताया कि मैं एक नियमित रक्तदाता हूं एवं समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोगों को रक्तदान करने हेतु जागरूक और प्रेरित भी करता हूं। सच्चे देवत्व का एहसास इसी से होता है । एक सकारात्मक अनुभूति के लिए स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलने का अर्थ है मानवामुल्यों के लिया जीना। लेकिन इन सब के बावजूद भी हमारे यहां रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की संख्या बहुत कम है। अतः यहां उपस्थित आप सभी लोगों से आग्रह है आप रक्तदान करके एक सच्चे नायक का परिचय तो दे ही रहे हैं इसके साथ-साथ लोगों को जागरुक कर रक्तदान करने हेतु प्रेरणा देने का भी कार्य करें ताकि ब्लड बैंक को इससे सहायता प्राप्त हो और जरूरतमंदों को सर समय रक्त की उपलब्धता और आपूर्ति हो पाएगी..! पंजाब नेशनल बैंक के ए•जी•एम प्रकाश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे विद्यापीठ परिवार और रेड क्रॉस सहित आप सभी आगंतुकों का हृदय से धन्यवाद कि इस पुनीत कार्य में पंजाब नेशनल बैंक को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का मौका प्राप्त हुआ, हम आपको पूर्ण विश्वास दिलाते हैं कि आगामी वर्षों में भी ऐसे जनहित के कार्यों में पूरा पंजाब नेशनल बैंक परिवार आपके साथ कदम से कम मिला कर खड़ा है। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने बताया कि स्वामी जी का पूरा जीवन समाज के सभी प्राणियों के उत्थान एवं विकास हेतु समर्पित था उन्हीं के दिखाए मार्गो को अपनाते हुए हमने विगत 3 वर्षों से विद्यापीठ परिवार द्वारा रेडक्रॉस के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर सामाजिक उत्थान में अपनी सहभागिता देने का छोटा प्रयास कर रहे हैं। रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के प्राचार्य स्वामी दिव्य सुधानंद जी महाराज ने बताया कि स्वामी जी ने अपना सर्वत्र जीवन मानव कल्याण हेतु समर्पित कर दिया था जिसका फल स्वरूप पूरे विश्व ने उनका लोहा माना और जैसा कि हम सभी जानते हैं रक्तदान को सबसे श्रेष्ठ और उत्तम दान कहा जाता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए और स्वामी जी के विचारों को प्रवाहित करने के उद्देश्य से हमने इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर लोगों के बीच में जागरूकता लाने का शुरुआत विगत 3 वर्षों से किया। रेड क्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया कि इन दिनों देवघर रक्त अधिकोष रक्त की भारी कमी से जूझ रहा है जैसे ही इस बात की जानकारी हमने विद्यापीठ परिवार से साझा की इन्होंने इस बात की गंभीरता को समझते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें सहयोगी के रूप में पंजाब नेशनल बैंक भी सामने आया और इस रक्तदान शिविर के माध्यम से हमने 161 यूनिट रक्त देवघर रक्त अधिकोष को उपलब्ध कराया जिसके लिए आप सभी देवतुल्य रक्तदाताओं को कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार वही रेड क्रॉस वाइस चेयरमैन  पीयूष जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करते हुए बताया कि विगत 3 वर्षों से रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ परिवार रेड क्रॉस के साथ इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है जिसके लिए मैं पूरी रामकृष्ण मिशन और सभी रक्तदाताओं सहित पंजाब नेशनल बैंक के सभी अधिकारियों को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं, बिना आपके सहयोग एवं समर्पण के इस रक्तदान शिविर की परिकल्पना करना भी असंभव था...... विगत दो वर्षो में हमने यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें वर्ष 2022 में 118 यूनिट रक्तदान किया गया एवं वर्ष 2023 में 156 यूनिट रक्तदान किया गया । वहीं पूरे कार्यक्रम में मंच संचालन रेडक्रॉस सचिव निरंजन कुमार सिंह एवं मयूख विश्वास जी ने संयुक्त रूप से किया..! ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 161 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः सुशील कुमार, सुशील कुमार शर्मा, सौरभ कुमार, अतासी दास, श्रावणी पात्रा, राजकिशोर मंडल, बिनोद बिहारी सहाय, पवन कुमार झा, बंटु कुमार पाण्डेय, रबीन्द्र कुमार, बृजबिहारी चौधरी, प्रियांशु साव, आशुतोष कुमार, सन्नी कुमार, दीपेन्दु दत्ता, विकास कुमार, अभिषेक, अजय राज, गुलशन कुमार, भरत पंडित, अजय यादव, स्वामी श्रीमंता, शकील अंसारी, श्रीमद त्यागीन्द्र नंदा, शिवलाल दास, वाणी चैतन्य, जोश जोसेफ, मनीष कुमार, करण चौधरी, राजीव सिंह, मेधा तुष्टी, अमित कुमार, रिंकी देवी, शिव दास, रेणु जैन, कुमार मार्कण्डेय, आकाश नाहर, राघवेन्द्र प्रधान, नमिता रौली, अपराजिता सिंह, सुकृत कुमार, कुणाल कुमार, कन्हैया कुमार, चित्तरंजन घोष, सुनील कुमार झा, मनीष प्रियदर्शी, डाॅ प्रिया रंजन, अमितेश चैतन्य, ककाली दास, पूनम अग्रवाल, साॅल्टी अग्रवाल, मणीकांत राय, गौतम पाॅल, प्रगति केशरी, अभिजीत साधु, मलय दास, कुशाग्र केशरी, कोमल कुमारी, ज्ञानी मिश्रा, अभिषेक चटर्जी, रूबी मोदी, अमित पंजीयारा, कुमुद रंजन, रूपम दास, संजीव कुमार मोदी, ईशा मुखर्जी, अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, सौरभ शांडिल्य, नयन कुमार, नितीश कुमार, नीतीश रंजन, राजेश गुप्ता, प्रणव कुमार, रूपेश केशरी, सन्नीवा पैतान्दी, आशुतोष कुमार, सौरभ राज, एम के चौधरी, रिया कुमारी, इन्द्रावती देवी, दिलीप कुमार मिश्रा, धनन्जय कुमार, रिशभ मेजरवार, अम्बाला कुमारी, सुरेश सुल्तानियां, शशिकांत राय (जिला सत्र न्यायाधी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर बिहार), साधन आखुली, रवि कुमार (एस डी एम देवघर), डाॅ प्रभात रंजन (डी एस देवघर), सत्य प्रकाश निलय सुल्तानियां, मेघा सुल्तानियां, मनीष कुमार, सुखदेव ओझा, सौरभ कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव, प्रवीण कुमार मंडल, राकेश कुमार बरनवाल, जगन्नाथ लायक, प्रदीप केशरी, समीरण कुमार राय, अभिषेक साहा, माधव चौधरी, राजीव नयन, अजीत पीटर डुंगडुंग (एस पी, जैप-5), रोहित कुमार सिंह, स्वाती अग्रवाल, राकेश कुमार सुल्तानियां, दीपांकर अधिकारी, मनीष कुमार सुल्तानियां, राजेश कुमार अग्रवाल, विश्वजीत कुमार, अजय कुमार जायसवाल, प्रशान्त कुमार सिन्हा, ज्योति सुल्तानियां, रोहित बाजला, सत्यम बाजला, यश शौर्य, पूजा जायसवाल, रागिनी कुमारी, श्रेयांश राय, राजनंद, अशोक कुमार, रामानन्द परिहस्त,शुभम कुमार, प्रवीण कुमार झा, यतींद्र कुमार दुबे, सरोज कुमार दुबे, विवेकानंद राय, पल्लवी देशमुख रंजन, निरूपम स्वर्णकार, मनोज कुमार, मुकेश कुमार वर्मा, प्रभाकर कापरी, जितेश राजपाल, मनोज कुमार, अमित कुमार, अंकुल बजाज, रंजन कुमार बरनवाल, राम कुमार देव, अजय केजरीवाल, ध्रुव केजरीवाल, रानी पद्मावती, संजीव कुमार सिंघानिया, सुप्रिया माजी, सन्नी कुमार, अमन कुमार पाठक, कन्हैयालाल शर्मा, मनोरंजन कुमार पाठक, रजत आनन्द, राजीव मुन्दडा, स्नेहा मुन्दडा, अमर कुमार वर्मा, विनय कुमार ठाकुर, प्रशान्त कुमार, रचना कुमारी, पियूष जायसवाल, नितेश बथवाल एवं स्वामी दिव्यसुधानन्द जी महाराज आज के रक्तदान शिविर में उपरोक्त के अलावा रेडक्रॉस के कार्यकारिणी सदस्य  संगीता सुल्तानिया, विजय प्रताप सनातन, संजय मिश्रा, देयोनंदन झा, श्री महेश कुमार, नरेंद्र कुमार झा, राजश्री मालवीय, आजीवन सदस्य संजय मालवीय, कृष्णा केसरी, पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मदरसा शाखा मृत्युंजय कुमार राय, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक बैद्यनाथपुर ब्रांच अभिषेक भारद्वाज, प्रबंधक मधुपुर शाखा आनंद प्रकाश, सर्किल हेड पंजाब नेशनल बैंक बोकारो राजेश श्रीवास्तव, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के स्वामी त्यागीनरेंद्र जी महाराज, स्वामी सुसेंदानंद जी महाराज स्वामी ब्रह्मा स्वरूपानंद जी महाराज, स्वामी कृपानंदन जी महाराज सहित सैकड़ो लोगों की गरिमा में उपस्थिति रही।