निपुण लक्ष्य एवं लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन नैट परीक्षा कराये जाने को निर्देश
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं का परख एप के माध्यम से निपुण लक्ष्य एवं लर्निंग आउटकम पर आधारित आकलन नैट परीक्षा कराई जाने के निर्देश दिए गए हैं ,इसी के अनुक्रम में समय सारणी के अनुसार जनपद प्रयागराज के विकासखंड होलागढ़ आकलन के दूसरे दिन को कक्षा 4 से 8 तक के विद्यार्थियों का आकलन किया गया।
उक्त आकलन में विकासखंड होलागढ़ के प्रथम दिवस कुल नामांकन 4415 कक्षा 1-3 के सापेक्ष 4351विद्यार्थी 98.55%उपस्थित रहे, जबकि द्वितीय दिवस कक्षा 4-8 में कुल नामांकन 7836 के सापेक्ष 7646 विद्यार्थी 97.58% उपस्थिति प्रतिशत रही।
नैट परीक्षा के अनुश्रवण हेतु जनपद स्तर से शिक्षा अधिकारी ,एकेडमिक रिसोर्स, शिक्षक संकुल टीम एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य तहसीलदार सोरांव ,पूर्ति निरीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी समेत अनेक अधिकारियों द्वारा रोस्टर के आधार पर विद्यालयों का अनुश्ररण किया गया।
निपुण एसेसमेंट टेस्ट के विषय में जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के आयोजन का उद्देश्य विद्यालयों में बेहतर एवं सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का सृजन करना है ,आकलन के माध्यम से छात्र-छात्राओं के वर्तमान अधिगम स्तर का पता लगाया जा रहा है जिससे कि गैप एनालिसिस करते हुए छात्र-छात्राओं को आधार आवश्यकता आधारित अनुसमर्थन प्रदान किया जा सके।पूर्ण पारदर्शिता एवं शुचिता के साथ नैट परीक्षा संपन्न हुयी।
Nov 28 2024, 20:14