पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

औरंगाबाद : जिले मे पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर गुरुवार की शाम गोह पुलिस द्वारा प्रखंड मुख्यालय में फ्लैग मार्च किया गया।

प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीश कुमार ने बताया कि मतदाताओं को भय मुक्त चुनाव कराने के ख्याल से पुलिस द्वारा प्रखंड मुख्यालय के चारो दिशाओं में फ्लैग मार्च किया गया।

29 नवंबर को प्रखंड के 18 पंचायतों में पैक्स चुनाव होना है। जिला प्रशासन द्वारा भय मुक्त और निष्पक्ष वातावरण में चुनाव कराने को लेकर कृत्य संकल्पित हैं।

गोह प्रखण्ड से श्रवण कुमार की रिपोर्ट

श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने नेता प्रतिपक्ष पर किया जुबानी प्रहार, तेजस्वी को लेकर कही यह बड़ी बात

औरंगाबाद : शहर के कर्मा रोड रामराज नगर स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह के आवास पर राज्य के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव के वक्त ही आरक्षण व संविधान की याद आती है। प्रेसवार्ता में मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा व विधान परिषद को न चलने देने के उद्देश्य से नेता प्रतिपक्ष आरक्षण और संविधान को मुद्दा बनाकर हंगामा करते हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए की सरकार आरक्षण और संविधान के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते आरक्षण के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हो सकता है लेकिन मुद्दा बिहीन नेता प्रतिपक्ष सदन को न चलने देने के लिए आरक्षण का बहाना बनाकर हंगामा करते हैं। सदन में जब गरीबों और राज्य के कल्याण के लिए चर्चा होती है तो वे खलल डालते हैं। तेजस्वी जब-जब सत्ता से बाहर होते हैं तो उन्हें आरक्षण और संविधान याद आता है। लेकिन जब सत्ता में होते हैं तो सिर्फ परिवार ही याद रहता है। सभी पद परिवार को चाहिए।

मंत्री ने कहा कि लालू यादव के पोते होते तो वह भी जिला परिषद का चुनाव लड़ते। परिवार के पोशाक संविधान और आरक्षण पर झूठा दिखावा करते हैं। मंत्री ने कहा कि जब तेजस्वी यादव के माता-पिता मुख्यमंत्री थे तो कितने लोगों को आरक्षण दिया गया यह उन्हें बताना चाहिए। किसी एक जाति को भी आरक्षण दिए हो तो तेजस्वी यादव बताएं।

संतोष सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी वर्गों को आरक्षण देने का काम किए हैं। जो इसका हकदार है उसे मिल रहा है और उनके रहते कोई भी आरक्षण को छू भी नहीं सकता है। देश और राज्य के लोगों को पीएम और सीएम पर भरोसा है। मंत्री व विधान पार्षद जीवन कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह को कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया। संगठन पर चर्चा किया। मंत्री ने कहा कि संगठन और मजबूत होगी।

चरवाहा विद्यालय से मॉडल स्कूल तक का सफर : जीवन

वहीं विधान पार्षद जीवन कुमार ने कहा कि अब यह राज्य चरवाहा विद्यालय से आगे निकलकर मॉडर्न विद्यालय तक पहुंच गया है। अब बच्चे गाय भैंस चराने की जगह कंप्यूटर चला रहे हैं। बेहतर खेल का अवसर मिल रहा है। राजद के राज को बिहार की जनता ने देखा है। न शिक्षा का माहौल था न खेल का। आज बच्चे खेल के माध्यम से भी दुनिया में बिहार का नाम रोशन कर रहे हैं। तो पढ़ाई के क्षेत्र में भी बड़े मुकाम को हासिल कर रहे हैं।

प्रेस वार्ता में पूर्व विधान परिषद राजन कुमार सिंह, भाजपा नेता अरविंद सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शत्रुघ्न सिंह मुन्ना, रघुनाथ राम, अमर उजाला, भाजपा नेता विनोद सिंह, टनटन सिंह, ई कुश सिंह, अनिल सिंह, ललेंदर शर्मा, विश्वनाथ सिंह, संजय राय, श्रवण प्रजापति, राजू ठाकुर, सोनू सिंह, उमाशंकर सिंह, धीरेंद्र सोनी आदि मौजूद रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से नशामुक्त पर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, नशा के दुष्प्रभाव पर हुई

औरंगाबाद : जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार स्थित विधिक सेवा सदन में नशामुक्ति एवं तनावमुक्त समाज के निर्माण विषय पर एक संगोष्ठी सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय औरंगाबाद के चीफ इन्चार्ज ब्रह्माकुमारी सबीता दीदी एवं ब्रह्माकुमारी उर्मिला दीदी समेत अन्य गणमान्य लोगो के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी उर्मीला दीदी एवं सबिता दीदी के द्वारा मनुष्य के दैनिक जीवन में तनाव के कारण एवं उसके निदान विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उपस्थित जन समूहों को साकारात्कता हेतु प्रेरित किया एवं तनाव मुक्ति हेतु नशापान नहीं करने हेतु लोगो को प्रोत्साहित किया।

अपने सम्बोधन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सुकुल राम द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम की महता पर प्रकाश डालते हुए नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्तत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यो के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्राधिकार अपने अधीनस्थ अर्द्ध विधिक स्वयं सेवकों जिन्हें अब अधिकार मित्र की संज्ञा दी गयी है के जरे पुरे जिले में कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान चला रहा है।

साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि प्राधिकार का मानना है कि व्यक्ति से घर, घर से गाँव गाँव से पंचायत, पंचायत से प्रखण्ड, प्रखण्ड से जिला की कड़िया जोड़कर नशामुक्त भारत की परिकल्पना साकार की जा सकती है। यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि कई कानून नशा के खिलाफ बने हैं परन्तु जबतक समाज प्रखर रूप से नशा के विरूद्ध खड़ा नहीं होगा तबतक नशा मुक्त भारत की निर्माण नहीं हो सकती है इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति तक नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।

कार्यक्रम में अधिवक्ता राधेश्याम सिंह एवं अशोक सिंह के द्वारा भी अपने विचार प्रकट किये गए।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद जिला क्रिकेट लीग का बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह ने किया उद्घाटन, मौके पर कही यह बात

* औरंगाबाद : खेल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार कृतसंकल्पित है और यही कारण है कि खेल में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सीधे सब इंस्पेक्टर की नौकरी देती है। ताकि युवा खेल के माध्यम से न सिर्फ अपने राज्य और देश का नाम रौशन करें बल्कि अपनी आर्थिक उन्नति कर परिवार का निर्वहन करें। उक्त बातें आज बुधवार को बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने औरंगाबाद शहर के गेट स्कूल मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग के उद्घाटन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार खेलो इंडिया के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को सामने ला रही है। उन्होंने हाल ही में राजगीर में संपन्न एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप की चर्चा की और कहा कि इस आयोजन पर दुनिया की नजर टिकी हुई थी और बिहार ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि अंतराष्ट्रीय आयोजन करने में बिहार पीछे नहीं है। खेल के उत्थान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार हर पंचायत में खेल क्लब और स्टेडियम बना रही है। यदि जिस पंचायत में स्टेडियम नहीं है तो वहां जमीन भी उपलब्ध करा रही है ताकि ग्रामीण प्रतिभा उभरे और बिहार का नाम रौशन करे। मंत्री ने श्रम विभाग के द्वारा मजदूरों के हित के लिए चलाई जा रही योजना का जिक्र किया और कहा कि सरकार मजदूरों के कल्याणार्थ 16 योजनाएं चला रही है। जिसमें एक महत्वपूर्ण योजना मातृत्व योजना हैं। इस योजना के तहत रजिस्टर्ड महिला श्रमिकों को मातृत्व लाभ की सुविधा, बच्चे की पढ़ाई के लिए छात्रवृति, बेटियों की शादी के लिए 50 हजार रुपए की सहायता दी जा रही हैं। इतना ही नहीं यदि राज्य में किसी भी श्रमिक की दुर्घटना से मौत होती है तो उनके आश्रितों को चार लाख, राज्य से बाहर के मामले में दो लाख रुपए प्रदान कर रही हैं। यदि रजिस्टर्ड श्रमिक नहीं भी हैं तो उनके भी आश्रितों को एक लाख रुपए देती है। मंत्री ने लीग के आयोजनकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए उत्साहवर्धन किया। मंत्री ने कहा कि अब उस कहावत के दिन लद गए जब लोग कहा करते थे कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब। औरंगाबाद से धीरेन्द्र
औरंगाबाद के यामाहा शो-रुम के मालिक नीतीश की गाड़ी में अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर, बाल-बाल बची जान

औरंगाबाद : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां यामाहा शोरूम के व्यवसाई नीतीश कुमार की जान सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गई है। घटना मंगलवार की रात करीब 1 बजे नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के पास की है। 

बताया जा रहा है कि नीतीश अपनी स्कार्पियो से औरंगाबाद टिकरी मोहल्ला से शहर के श्री कृष्ण नगर अहरी अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात गाड़ी ने बाईपास के पास आगे से आ रहे तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी गाड़ी में आगे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और वह बाल-बाल बच गए।

नीतीश ने बताया कि आगे से टक्कर मारने के बाद गाड़ी उनके वाहन को बगल से रगड़ते हुए भाग गया। इस दौरान अज्ञात गाड़ी की रगड़ भरी टक्कर इतना जोरदार थी कि उनका वाहन सड़क पर ही तीन चक्कर काट गया। इसके बाद वाहन से उतरते ही उनके साथ और लोगों ने टक्कर मारने के बाद अज्ञात गाड़ी से भाग रहे चालक को दौड़ कर पकड़ने की कोशिश किया लेकिन वो भागने में सफल रहा।

नीतीश ने बताया कि गाड़ी खुद ही चला रहे थे। ईश्वर की कृपा रही कि हादसे में सिर्फ वाहन को ही नुकसान पहुंचा और उनके साथ रहे लोग बाल-बाल बच गए अन्यथा कुछ भी हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना के 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जांच पड़ताल कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

आचार संहिता उल्लंघन के 9 साल पुराने मामले में जदयू और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बरी

औरंगाबाद - अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी निधि जायसवाल की अदालत ने मंगलवार को आदर्श आचार संहिता और लोक संपत्ति विरूपण अधिनियम के एक नौ साल पुराने मामले में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह को रिहा कर दिया।

इस संबंध में दोनों नेताओं के अधिवक्ताओं इंद्रदेव यादव और प्रेमेन्द्र मिश्र ने बताया कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव को ले कर आदर्श आचार संहिता लागू थी। इसी दौरान देव के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दोनों नेताओं के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

जिसमें उन पर आरोप लगाया गया था कि इन दोनों के दलों से संबंधित पोस्टर बैनर बिना अनुमति के लगाए गए थे। बाद में नौ साल चली सुनवाई के बाद अदालत ने साक्ष्य की कमी पा कर दोनों को रिहा करने का आदेश पारित किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

कोर्ट ज़ख्म प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करना फेसर थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, सशरीर कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे दस सौरभ सिंह ने फेसर थाना कांड संख्या -37/22 ,सत्रवाद -377/22 में सुनवाई करते हुए फेसर थानाध्यक्ष को 26/11/24 को न्यायालय में सशरीर उपस्थित होने का आदेश जारी किया है।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस वाद में जख्मी इस्तेखार अहमद,फैजान , दानिश रज़ा का ज़ख्म प्रतिवेदन की मांग कई तिथि से न्यायालय द्वारा की जा रही थी। भादंवि धारा-341,323, 325,307,302,379,504,506/34 के वाद में 29/10/24 को भी शोकोज किया गया था।

परन्तु आजतक न्यायालय में ज़ख्म प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है जो न्यायालय के आदेश का अवमानना है। न्यायिक आदेश के अवहेलना किन परिस्थितियों में हुई है इसकी भी जानकारी 26/11/24 को थानाध्यक्ष फेसर को संदेह उपस्थित होकर न्यायालय में प्रस्तुत करना है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की मन की बात का 116वां एपिसोड सुना

औरंगाबाद : आज शहर के रामराज नगर अवस्थित भाजपा नेता अरबिंद सिंह के आवास पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की मन की बात का 116वां एपिसोड सुना। मोदी ने विकसित भारत के लिए युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। कहा कि यह युवाओं के लिए स्वर्णिम युग है। युवाओं के व्यक्तित्व के निर्माण में एनसीसी की महत्ता को सराहा। उन्होंने बुजुर्गों की सुविधा के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जारी कर उनकी सुविधा का ख्याल रखा है।उन्होंने बुजुर्गों को डिजिटल साक्षर बनाने में युवाओं को आगे आने की अपील की। उन्होंने डिजिटल अरेस्टिंग पर चोट कर उससे सुरक्षा की बात की। 

उन्होंने युवाओं को पुस्तक से जुड़ने की सलाह दी।कहा युवाओं के लिए लाइब्रेरी से बढ़िया जगह नही है। उन्होंने कहा लाइब्रेरी में हर व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ जरूर होता है। यह प्रतियोगियों के लिए भी लाभदायक है।हमे किताबो से दोस्ती बढ़ानी होगी। 

अपनी गुयाना यात्रा की चर्चा करते हुए भारतीय उधम की सराहना की। आज डिजिटल क्रांति के लिए युवाओं के सामर्थ को भी सराहा।उन्होंने कहा कि इससे जीवन आसान हुआ और सूचनाओं का आदान प्रदान आसान हुआ है। उन्होंने इतिहास को संजोकर भविष्य के निर्माण की बात कही। उन्होंने दुनिया के उनलोगों को धन्यवाद कहा जिनके हृदय में भारत बसता है।

एक पेड़ माँ के नाम पर चर्चा करते हुए पांच माह में एक करोड पेड् लगाने के मिशन को भी सराहा कहा कि अब लोग भारत के बाहर भी लोग जुड़ रहे है। पक्षी संरक्षण की चर्चा करते हुए उन्होंने गौरैये को बचाने की भी अपील की। उन्होंने पक्षी संरक्षण में लगे संस्थाओं के प्रयास को सराहा। सरकारी व्यवथा पर अधिभार बने फाइलों को हटाने और साफ सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ पर भी चर्चा की। कहा जहाँ स्वच्छता होती है वहां लक्ष्मी का बास होता है। 

कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, सुनील शर्मा, भाजपा नेता अरविंद सिंह, अविनाश कुमार, रघुनाथ राम, विनोद सिंह, विश्वनाथ सिंह, धीरेंद्र सोनी, अनिल सिंह, संजय रॉय, शत्रुध्न सिंह,पार्टी प्रवक्ता दीपक कुमार, अमर उजाला, विकास कुमार, श्रवण प्रजापति, प्रदीप दास,सत्यम कुमार, सुनील राम सहित कई लोग उपस्थि रहे। भाजपा नेता अनिल सिंह, पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से कार्यकर्ताओं में काफी प्रेरणा मिलती है। इसका हमसबो को इन्तजार होता है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

नोटिस एवं सूचना के बाद भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के ऋण वापसी नहीं करने वाले उद्यमियों पर शुरू की जाएगी ऋण वापसी की कानूनी प्रकिया

औरंगाबाद: बार-बार नोटिस एवं सूचना के बाद भी मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के ऋण वापसी नहीं करने वाले उद्यमियों पर विभागीय निदेशानुसार शुरू की जाएगी ऋण वापसी की कानूनी प्रकिया

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है:-

राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एवं राज्य के आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना के रूप में 2018 में की गई। तत्पश्चात 2020 में मुख्यमंत्री अति पिछडा वर्ग जहामी योजना, 2021 में मुख्यमंत्री युवा एवं महिला उद्यमी योजना तथा 2023 में मुख्यमंत्री अप्लसंख्यक उद्यमी योजना प्रारम्भ की गई।

योजना के नियम एवं शर्त-

इस योजना में अपना उद्योग स्थापित करने के उद्देश्य से उद्योग विभाग द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को अधिकतम 10 लाख का ऋण तीन किस्तों में दिया जाता है। जिसमें कुल ऋण राशि का 50 प्रतिशत अनुदान के रूप में दी जाती है। शेष राशि सात वर्षों में 84 मासिक किस्तों में विभाग को वापस करनी होती है। ऋण वापसी कि किस्त की शुरूआत अंतिम किस्त प्राप्त के 01 साल बाद से प्रारम्भ हो जाती है।

वसूली की प्रक्रियाः-

औरगााबद जिले में वर्ष 2018 से 2021 तक कुल 805 उद्यमियों का ऋण वापसी का समय शुरू हो चूका है। जिसमें अबतक ऑन लाईन एवं ऑफ लाईन माध्यम से लगभग 50 प्रतिशत उद्यमी द्वारा अपना किस्त जमा करना शुरू कर दिया गया है। निदेशक, तकनीकी विकास निदेशालय, उद्योग विभाग, बिहार, पटना द्वारा हर सप्ताह ऋण वापसी की समीक्षा की जा रही है। समय पर ऋण वापस नहीं करने वाले उद्यमी के प्रति निदेशक महोदय द्वारा घोर नराजगी व्यक्त की जा रही है एवं ऐसे उद्यमियों को चिन्हित कर PDR Act के तहत प्रत्येक सप्ताह ऋण वापसी की कानूनी प्रक्रिया शुरू करने हेतु निदेशित की गई है। जिन उद्यमियों द्वारा राशि प्राप्ति के बाद भी इकाई स्थापित नहीं की गई है/ उद्योग स्थापित करने के लिए मिले राशि का दुरूपयोग किया गया है वैसे उद्यमी से सम्पूर्ण राशि की दूसली हेतु निदेशित की गई है। महाप्रबंधक द्वारा बताया गया वैसे उद्यमी जिन्हें बार-बार नोटिस एवं सूचना विभिन्न माध्यमों से (नोटिस, दूरमाष, वाह्टस्एप्प एवं विभिन्न समाचार पत्रों) देने के बाद भी ऋण वापसी नहीं की जा रही है एवं नवम्बर 2024 माह के अंत तक अपने बकाया ऋण का किस्त जमा नहीं करने पर ऐसे उद्यमियों को चिन्हित कर PDR Act के तहत कार्रवाई करते हुए ऋण वसूली की कानूनी प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी।

ऋण वापसी की प्रकियाः-

विभाग द्वारा ऑफ-लाईन के माध्यम से ऋण वापसी की प्रक्रिया बंद कर दी गई है, एवं उद्यमी को ऋण वापसी के सुविधा के लिए विभाग के पोर्टल पर उद्यमी के लॉग-इन में ही राशि भुगतान की सुविधा दे दी गई है। जिन उद्यमियों द्वारा ऑफ लाईन के माध्यम से पूर्व में भुगतान किया गया है ऐसे उद्यमियों से महाप्रबंधक द्वारा अपील किया गया है कि वे अपना राशि के साक्ष्य को विभाग के पोर्टल पर उद्यमी के लॉग-इन पर राशि भुगतान वाले टैब में अन्य माध्यम से की गई भुगतान पर जाकर अपना विवरण अपलोड कर दे। अन्यथा ऑफ लाईन माध्यम से भुगतान की गई राशि मान्य नहीं होगी और न ही विभाग के पोर्टल पर प्रदर्शित होगी।

बिहार लघु उद्यमी के लाभुकों के लिए आवश्यक सूचनाः इस योजना के तहत चयनित लाभुको को प्रथम किस्त के रूप में 50,000 (पचास हजार) रूपये हस्तांतरित किया गया, जिन उद्यमियों को प्रथम किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है वैसे उद्यमियों को अपने परियोजना से संबंधित मशिनरी खरीदनी है। जिसका उपयोगिता प्रमाण-पत्र विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 30.11.2024 निर्धारित है। सभी लघु उद्यमी के लाभुक अतिम तिथि से पूर्व अपना उपयोगिता प्रमाण-पत्र अपलोड कर दें।

बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे औरंगाबाद,अवैध खनन को लेकर की प्रेसवार्ता

शनिवार की शाम तीन बजे औरंगाबाद के दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस पहुंचे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अवैध खनन को लेकर प्रेसवार्ता की और एनडीए गठबंधन के खनन नीतियों को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति अवैध खनन करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो भी सही बंदोबस्तधारी उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। क्योंकि बालू अभिशाप नहीं उसे वरदान बनाने की कोशिश में सरकार लगी हुई है। बालू के व्यवसाय को रोजगार के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आज बालू घाटों का हवाई सर्वेक्षण कर उसकी स्थिति का अवलोकन किया गया।

यही नहीं बालू को लेकर कही भी सड़क जाम न हो उसको लेकर पथ निर्माण एवं खनन विभाग के सचिव तथा जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की गई और स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ओवर लोडिंग और जाम सरकार कत्तई बर्दास्त नहीं करेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के कुछ बालू घाटों की शिकायत मिली है।

उसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 113 घाट चिन्हित है और ज्यादा से ज्यादा घाटों के बंदोबस्ती की तैयारी की जा रही है। साथ में बीजेपी नेता गोपाल शरण सिंह एवं जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा उपस्थित थे