टैगोर पब्लिक स्कूल में यातायात और फायर सेफ्टी जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन
प्रयागराज। यातायात जागरूकता माह नवम्बर में पुलिस कमिश्नर तरूण गाबा के नेतृत्व में टैगोर पब्लिक स्कूल में गुरुवार को एक विशेष यातायात जागरूकता और फायर सेफ्टी जागरूकता वर्कशॉप का आयोजन किया गया,।
जिसमें छात्रों को सुरक्षा और नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। वर्कशॉप के मुख्य अतिथि ए सी पी ट्रैफिक शैलेन्द्र सिंह परिहार, विशिष्ट अतिथि डिवीजनल आॅफिसर सिविल डिफेंस रौनक गुप्ता रहे। कार्यक्रम की शुरूआत जादुगर धीरेन्द्र द्वारा अपनी कला को दिखाया गया,रौनक गुप्ता ने बताया कि छात्र जीवन में आत्मसंयम बनाकर सुनना सीखिए और देश समाज और अपने के लिए बेहतर करने और बनने के लिए निरन्तर प्रयास करें तभी जीवन की सार्थकता पूर्ण होगी। यातायात जागरूकता प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय द्वारा छात्राओं को मनुष्य के जीवन व यातायात नियमों के महत्व और सड़क सुरक्षा के बारे में बताया। उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए बताया कि सही तरीके से वाहन चलाने से न केवल खुद की सुरक्षा होती है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। यातायात के दस स्वर्णिम सिद्धान्त, चिन्हों, गोल्डेन आवर, गुड़ सेमेंरिटन के बारे में बताया।
चीफ फायर आॅफिसर आर के पाण्डेय के नेतृत्व में उनके टीम द्वारा फायर सेफ्टी जागरूकता वर्कशॉप में ने अग्नि सुरक्षा के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी और फायर एक्सटिंगूशर चलाने की विधि के बारे में बताया। उन्होंने गैस सिलेंडर की आग बुझाने के तरीके का लाइव डिमॉन्स्ट्रेशन भी दिया, ताकि छात्र आपात स्थिति में सही कदम उठा सकें।कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किया गया और स्कूल की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया।वरिष्ठ शिक्षक एवं आयोजक के रूप में श्वेता सक्सेना,रश्मि सिंह शबाना हुसैन विजय राय आशीष कुमार उदित कुमार उपस्थित रहे ।
अग्नि शमन विभाग ने में अग्नि सुरक्षा के आधुनिक उपकरणों के बारे में बच्चों को बताया। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आग लगने पर धैर्य बनाए रखते हुए आग को बुझाया जा सकता है जिससे नुकसान न होने पाए। इस दौरान बीबी सिंह मेमोरियल सामुदायिक विकास संस्थान से डाक्टर एस पी सिंह,रेलवे चाईल्ड लाइन नितीश शुक्ल,प्रदीप केसरवानी,चौकी इंचार्ज,संदीप शुक्ल, प्रदीप दुबे, सतेन्द्र कुमार सम्मिलित हुए।
Nov 28 2024, 19:06