फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली का निरीक्षण कर दावे आपत्ति दर्ज कराया जा सकते हैं-एसडीएम सुबोध कुमार

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो के क्रम में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नए वोट बनवाने व आपत्ति दर्ज कराने हेतु 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दीं।

उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16- मीरापुर में अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 27 नवंबर से 12 दिसंबर तक दावे और आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है वही वही 30 नवंबर व 1 जनवरी को विशेष अभियान चल जाएगा तथा आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर को होगा तथा उसके उपरांत 6 जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा ।

एसडीएम सुबोध कुमार मीरापुर विधानसभा ने अपील करते हुए कहा कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र मे ऐसे युवक एवं युवतियां है जिनकी आयु 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वह अपने बूथों पर जाकर बीएलओ से संपर्क कर अपनी वोट बनवा सकते हैं या वोटर हेल्प लाइन पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं।

प्रदूषण का असर: बच्चों के ईएनटी स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा

ब्रह्म प्रकाश शर्मा 

जानसठ मुजफ्फरनगर ।बढ़ता प्रदूषण बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा बन गया है, खासकर उनके कान, नाक और गले (ईएनटी) के लिए। कमजोर इम्यून सिस्टम और प्रदूषण के लंबे समय तक संपर्क में रहने से बच्चों में ईएनटी से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।

प्रदूषित हवा में मौजूद पीएम 2.5, नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड जैसे हानिकारक कण बच्चों की नाक और गले की नाजुक मेम्ब्रेन को नुकसान पहुंचाते हैं। इससे बच्चों में बार-बार छींक आना, नाक बंद होना, गले में खराश, और खांसी जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा, कानों में यूस्टेकियन ट्यूब की गड़बड़ी के कारण बार-बार कान के संक्रमण होते हैं, जिससे बच्चों के सुनने और बोलने के विकास पर बुरा असर पड़ता है।

डॉ. आशीष भूषण, सीनियर कंसल्टेंट, ईएनटी विभाग, यथार्थ हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा, ने बताया, "प्रदूषण के कारण बच्चों में एलर्जिक राइनाइटिस, साइनस इंफेक्शन और कान के संक्रमण जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। इन समस्याओं का प्रभाव बच्चों के स्वास्थ्य और उनकी पढ़ाई दोनों पर पड़ता है। प्रदूषण से बचाव और समय पर इलाज इन खतरों को काफी हद तक कम कर सकते हैं।"

उत्तर भारत के शहरों में सर्दियों के दौरान हवा बेहद खराब हो जाती है। पराली जलाने, वाहनों के धुएं और फैक्ट्रियों से निकलने वाले प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर जैसे क्षेत्रों में ईएनटी से जुड़ी समस्याओं में बहुत ज्यादा बढ़त हो रही है। कई स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थिति बढ़ रही है क्योंकि वे सांस की तकलीफ, गले की खराश और कान में दर्द जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।

बच्चों को प्रदूषण के खतरों से बचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। हाई पॉल्यूशन दिनों में बच्चों को घर के अंदर रखना सबसे सुरक्षित उपाय है। घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें और साफ-सफाई का ध्यान दें। बच्चों को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाया जाए और पोषण भरा खाना दें ताकि उनकी इम्यूनिटी मजबूत बनी रहे। अगर बाहर जाना जरूरी हो, तो अच्छी क्वालिटी के मास्क पहनना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार के लक्षण जैसे लगातार खांसी, सांस लेने में दिक्कत या कान में दर्द दिखने पर तुरंत ईएनटी डॉक्टर से संपर्क करें।

प्रदूषण के बढ़ते खतरों को रोकने के लिए व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास दोनों जरूरी हैं। साफ-सुथरे और सुरक्षित वातावरण की दिशा में कदम उठाना न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की गारंटी भी है। सही जागरूकता और उपायों के जरिए हम अपने बच्चों को प्रदूषण के प्रभावों से बचा सकते हैं और उन्हें एक स्वस्थ जीवन दे सकते हैं।

राजकीय पॉलिटेक्निक संस्था में संविधान दिवस मनाया गया

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । जटवाड़ा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्था में संविधान दिवस मनाया गया। जहां राजकीय पॉलिटेक्निक में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों व छात्राओं को संविधान के प्रति जागरुक करते हुए जानकारी दी।

मंगलवार को संस्था राजकीय पालीटेक्निक जटवाड़ा में सविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे सविधान की प्रस्तावना एवं अनुच्छेद 51-क के बारे में छात्र/छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान समारोह में संस्था प्रधानाचार्य आकाश बाजपेयी, डा० सोनवीर सिंह, संजय कुमार, जन्मेजय कुमार, डा राजेन्द्र कुमार गौरव कुमार, प्रिंस त्यागी, सुभाष चन्द, प्रदीप कुमार, डॉ मोहित कुमार, प्रिन्स डागर, कमल कान्त, मनोज गौतम, अमित कुमार, एवं संजय, आदि उपस्थित रहे।

जानसठ थाने पर पुलिसकर्मियों को राष्ट्र एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । संविधान दिवस के अवसर पर थाने पर इंस्पेक्टर ने पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का कराया पाठ, राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की दिलाई शपथ।

मंगलवार को थाने पर संविधान दिवस के अवसर पर इंस्पेक्टर लक्ष्मन वर्मा ने सभी पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। ज्ञात रहे कि 26 नवंबर 1949 का दिन आजाद भारत के इतिहास का बड़ा ऐतिहासिक दिन था। इसी दिन संविधान बनकर पूरा हुआ और उसे अपनाया गया। इसी दिन की याद में हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।

संवैधानिक मूल्यों के प्रति नागरिकों में सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में जानसठ थाने पर पुलिसकर्मी को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया गया व राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलायी गयी। इस दौरान मुख्य रूप से इंस्पेक्टर क्राइम रूपकिशोर शर्मा, उप निरीक्षक मोहित तेवतिया , सुधीर कुमार राजौरा, विनोद चौधरी, रामवीरसिंह दीपक शर्मा कांस्टेबल अमित चौधरी अली दलेल सिंह विनेश कुमार योगेश शर्मा शनि कुमार हेड कस्टेबल सचिन शर्मा आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

पुलिस ने काटे बसों के चालान

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । खतौली जानसठ तिराहा पर जाम की समस्या पर पुलिस हरकत में आई भूड चौकी दरोगा तेजवीर सिंह ने अपनी टीम द्वारा अभियान चलाया गया। पुलिस ने सड़क पर खड़ी दो बसों के चालान किए। दोबारा बस खड़ी दिखाई देने पर कार्रवाई कर चेतावनी दी गई। उधर, सड़क किनारे खड़ी ठेली वालों को भी चालान किए गए। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।

सोमवार को जाम से जूझ रहे क्षेत्रवासी, सड़क को बनाया पार्किंग की। यहां लगने वाले से क्षेत्रवासियों को नहीं मिल रही निजात, कभी-कभी हालात ऐसे हो जाते हैं कि पैदल भी निकलना मुश्किल हो जाता है।

जानसठ तिराहा पर बसों को सड़क पर खड़ा करने से लगता है जाम वाहन चालकों और ठेली संचालकों को दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी खड़ी रोडवेज की अनुबंधित बस व सहारनपुर-अंबाला प्राइवेट बस के चालान किए चालक-परिचालकों को जानसठ तिराहा के समीप बसों को खड़ा किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

उधर, सड़क किनारे खड़ी ठेली वालों के भी चालान किए गए। पुलिस के अभियान से बस चालकों व ठेली वालों में हड़कंप मचा रहा। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि कस्बा में जानसठ का कारण बनने वाले बस चालकों व ठेली वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शीघ्र सघन अभियान चलाया जाएगा। क्षेत्र more को जाम की समस्या से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

संभल की घटना के बाद पुलिस ने सड़कों पर उतरी तथा संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग-मार्च

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर ।संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल को लेकर जहां उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है वहीं इस घटना को लेकर जानसठ व सिखेड़ा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने सतर्कता बरती तथा पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च किया ।

गौरतलब रहे कि संभल की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के आदेशानुसार डीएसपी जानसठ यतेन्द्र नागर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों में डॉन कैमरा से निगरानी की गई तों वहीं क्षेत्र में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया, वहीं दूसरी ओर सिखेड़ा थाना क्षेत्र डीएसपी नई मण्डी रूपाली राव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया इस दौरान सिखेड़ा में एक मकान की छत पर कुछ ईटरोडे रखे हुए ड्रोन कैमरे की निगरानी में आए जिन्हें पुलिस के द्वारा उतरवाये तथा दोबारा रखनें पर कार्रवाई की चेतावनी दी, इस दौरान पुलिस ने वहां के धर्म गुरुओ से भी वार्ता कर शान्ति बनाए रखने की अपील की तथा धार्मिक स्थलो से लाऊडीसपीकर भी उतरवाये गए।

इस दौरान जानसठ उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार व डीएसपी यतेन्द्र नागर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह वर्मा व क्राइम इंस्पेक्टर रूप किशोर शर्मा ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया इस दौरान डीएसपी जितेंद्र नागर ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है तथा उन्होंने शांति-व्यवस्था बनाएं रखनें हेतु लोगों से अपील की जा रही है उन्होंने कहा कि यदि कोई उपद्र हुआ या किसी ने साजिश करने का प्रयास किया तो उसे पर कानूनी कार्रवाईक जाएगी।

पशु डकैतों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ एक बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा
नूरमोहम्मद

बुढाना/मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर मे पुलिस और पशु डकैतों बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ,डकैती की योजना बना रहे गाँव विज्ञाना रोड़ पर पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली लगने से हुआ घायल चार बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान किया गिरफ्तार बदमाशों से एक पिकअप गाडी़ भारी मात्रा मे तमंचा असहला बरामद। डकैती की योजना बनाते हुए अर्न्तजनपदीय पशुचोर गिरोह के 05 शातिर पशु डकेत को किया गिरफ्तार। कब्जे से 01 पिकअप गाडी व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद।दरअसल आपको बतादे मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञान रोड़ का है डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर पशु डकैतो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया एक बदमाश के पैर में गोली मारकर किया लंगड़ा।

बतादें मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 24/25.11.2024 की रात्रि को थाना बुढ़ाना पुलिस की कांधला बुढाना मार्ग पर  HP गैस गोदाम से ग्राम विज्ञाना जाने वाले मार्ग पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर अर्न्तजनपदीय पशुचोरो को गिरफ्तार किया गया पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 बदमाश गोली लगने से हुआ घायल ! डकैतो के कब्जे से 01 पिकअप व अवैध शस्त्र बरामद किए गए है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।


बतादें कि दिनांक 24/25 की रात्रि मे थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा कांधला बुढ़ाना मार्ग पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश विज्ञाना मार्ग पर खाली पडे प्लाट में ईटो के ढेर के पास डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना बुढाना पुलिस टीम मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची तथा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों द्वारा पुलिस को देखते ही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा अन्य 04 बदमाशों को दौराने काम्बिंग गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार को उपचार हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है

गिरफ्तार डकैत बदमाश
1. नौशाद पुत्र अल्लाबक्स निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ।(घायल)
2. सलमान पुत्र यामीन निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ। 
3. शहरयाब पुत्र इस्तयाक निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ।
4. अख्तर पुत्र असलूप निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ।
5. अफसर पुत्र कलवा निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ।
ज्ञानस्थली में हुआ श्री रामदास हेवा मेमोरियल इन्टर स्कूल वॉलबाल टूनार्मेंट का भव्य आयोजन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । मीरापुर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित श्री रामदास हेवा मेमोरियल इन्टर स्कूल वॉलीबाल टूनार्मेंट में विभिन्न जिलों की 23 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंतिम कड़े मुकाबले में सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा, मुजफ्फरनगर ने एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित वॉलीबाल टूनार्मेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर सुनील कुमार शर्मा (एनसीसी अधिकारी मेरठ) एवं विशिष्ट अतिथि नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर जोनित राणा ने विद्यालय के संस्थापक व पूर्व एमएलसी श्री रामदास हेवा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होने कहा की समाज को सही दिशा देने का दायित्व शिक्षक का होता है। खिलाड़ियों को खेल के मैदान में उतरकर ईमानदारी से खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। खेलों से हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है।

वॉलीबाल टूनार्मेंट मे स्प्रिंग डेल्स स्कूल मवाना, के. के. पब्लिक स्कूल खतौली, हिमालय स्कूल मुजफ्फरनगर, ज्ञानदीप स्कूल लालूखेड़ी, ज्ञानस्थली स्कूल मीरांपुर, सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा, एस. डी. ग्लोबल स्कूल निराना, होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर, मैरीटा पब्लिक स्कूल बिजनौर, गोल्डन बेल्स स्कूल नंगला, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना, दा एस.डी. स्कूल मुजफ्फरनगर, मेपल्स एकेडमी बुढ़ाना, संस्कार भारती कॉन्वेंट स्कूल सहारनपुर, एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर, गोल्डन पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर, विद्यादीप ग्लोबल स्कूल मेरठ, एम्बिशन इंटरनेशनल स्कूल बहसुमा, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल जानसठ, डी. पी. एम. स्कूल बहसुमा, डी मोंटफोर्ट, वेदांता स्कूल सिखेड़ा, सिल्वर ओक स्कूल पिन्ना आदि की टीमों के बीच कडा मुकाबला हुआ।

अंतिम मुकाबला एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर व सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा, मुजफ्फरनगर की टीमों के बीच हुआ, जिसमें सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा, मुजफ्फरनगर टीम ने एच.एम. पब्लिक स्कूल, बिजनौर को 15-09 के अंतर से पराजित करते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता व उप विजेता टीम को प्रतीक चिह्न व चेक देकर सम्मानित किया।

निर्णायक मण्डल में अजीत तोमर, उज्ज्वल पोल, नितिन चौधरी, गगन चौधरी, नवीन देशवाल, विजय सिंह एवं मोहित चौधरी रहे। विद्यालय चैयरमन बी.पी. सिंह, निदेशक रोहित कुमार एवं प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने सभी प्रतिभागी स्कूल टीमों एवं आगंतुको का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन आस्था, आराध्या, अलका, अवनी, राघव, हरमन धारिया, अस्मिता, गौरांक चितवन, स्वर्णिका, वृन्दा, वफा, अहमद आदि ने किया । टूनार्मेंट का सफल आयोजन कराने में पी.टी.आई हैप्पी चौहान, मीनाक्षी अरोरा एवं समस्त स्कूल स्टॉफ का योगदान रहा।

इस अवसर पर समाज सेवी ब्रजभूषण अग्रवाल, चित्रा शर्मा (प्रिन्सिपल, मेपल्स एकेडमी देवबंद), अजय मित्तल, विजय मित्तल, मनोज रस्तोगी, सुखबीर देव, रूपेश गुप्ता, अरुण शर्मा, नीरज बालियान, अनिल आर्य, संदीप मालिक, गरिमा वर्मा, समीर वर्मा आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।

ईश्वर कृपा से ही प्रकट होती है आध्यात्मिक चेतना:कुंवर देवराज पंवार

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । कस्बे के ब्रह्मकुमारी संस्थान ओम शांति भवन में शनिवार को एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि रहे जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ के सचिव कुंवर देवराज पंवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य की आध्यात्मिक, सामाजिक या आर्थिक उन्नति में पग पग पर ईश्वर कृपा ही कारण है।

किसान सम्मेलन के शुभारंभ पर संस्थान की संचालिका बीके अनमोल ने मुख्य अतिथि कुंवर देवराज पंवार के साथ वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र रस्तौगी, समाजसेवी अश्वनी शर्मा, संजय शर्मा, अरविंद तोमर,पं. दीपक कृष्णात्रेय आदि अतिथियों को बुके देकर व तिलक करके उनका अभिनंदन किया।इसके पश्चात बीके अनमोल ने अपनी मधुर वाणी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विभिन्न गीतों व नाट्य मंचन के माध्यम से यौगिक शाश्वत खेती की विधि एवं महत्व को समझाया गया।

मुख्य अतिथि कुंवर देवराज पंवार ने कहा कि हमारे जीवन मे प्रत्येक क्षण में ईश्वर कृपा विराजमान हैं।ईश्वर कृपा को आध्यात्मिक साधना से अनुभव किया जा सकता है।इसलिये हमे अपने जीवन मे आध्यात्म को आत्मसात करना चाहिये।उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी बहनों के माध्यम से शास्वत यौगिक खेती की जानकारी प्राप्त कर सुखद अनुभूति हुई है।किसान भाइयों को अपने जीवन मे इस खेती को जरूर अपनाना चाहिए।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके युविका ,बीके अनिल,बीके विवेक,बीके रवि,अंकुर पहलवान,नितिन प्रजापति,बीके आशीष भाई, बीके अमन भाई,बीके दीपक भाई सिंगर,बीके शिवम भाई,बीके रिषभ भाई, बीके हरिशंकर भाई,बीके प्रेम भाई आदि लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । बाइक सवार युवक मंसूरपुर से खतौली क्षेत्र में जा रहा था भैंसी गांव के बाहर विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार उतार दिया मौत के घटना से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने जाम लगाने का भी किया प्रयास। उधर घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर किया शांत, जाम खुलवा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी पुलिस खतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भैंसी के पास की बताई जा रही है।

जहां सुबह सवेरे एक भीषण सड़क हादसा उस वक्त हो गया जब बाइक सवार एक युवक कॉफी मशीन के साथ मंसूरपुर से खतौली की ओर जा रहा था यहां विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही जहां दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरी बाइक पर सवार उसका भाई हल्का-फुल्का चोटिल हुआ है उधर सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बूझाकर जाम खुलवा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बताया जा रहा है की मृतक मनीष पुत्र रामबीर सैनी अपने भाई सचिन के साथ दो अलग अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मंसूरपुर से खतौली की तरफ जा रहे थे मनीष की बाइक पर कॉफी मशीन लदी थी बताया जा रहा है कि तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार दो बसें आ रही थी जो आपस में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी थी तभी अचानक एक बस ने बाइक सवार मनीष को जोरदार टक्कर दे मारी टक्कर लगते ही मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं सर में चोट लग जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

उधर उसका भाई दूर जा गिरा जिसको हल्की-फुल्की चोटें आई है घटना के बाद बस चालक बस को लेकर मोके से फरार हो गया उधर मामले की सूचना पर जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो उनमें रोष फैल गया और देखते ही देखते लोगों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया उधर हंगामा व सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह गुस्साये ग्रामीणों को समझा बूझाकर जहां शांत किया तो वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक फोटो फाइल