राष्ट्रीय वैश्य महासभा पटना जिला के अध्यक्ष बने सुजीत कसेरा
पटना : वरिष्ठ समाजसेवी सुजीत कुमार कसेरा को राष्ट्रीय वैश्य महासभा का पटना जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। मनोनयन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष - सह - पूर्व उद्योग मंत्री समीर महासेठ एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पी. के.चौधरी ने नियुक्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
साथ - साथ पटना जिला को मजबूती देने लिए सुजीत कसेरा पर पूर्ण विश्वास करते हुए अपने संबोधन में कहा कि सुजीत कसेरा राजनीति एवं समाजसेवा के अनुभवी लोगों में जाने जाते है। इनके अध्यक्ष बनने पर पटना जिला बहुत ही मजबूत होगी।
इनके मनोनयन पर राज कुमार राजन,मो.हनीफ शेख, राजद नेता डा इकबाल अहमद,बलराम चौधरी,शशि शेखर रस्तोगी,प्रमोद गुप्ता,अरुण गुप्ता,मंजीत आनंद साहू,सुजीत गुप्ता,पवन केशरी,सुशील गुप्ता,तुषार आर्य,अजय आजाद,अभय जायसवाल,राकेश जायसवाल ,शशि साह, राजा पूर्वे, के साथ - साथ सैकड़ों लोग ने बधाई दिया है।
Nov 28 2024, 14:02