बेंगलुरु में बड़ी वारदात: 10 लाख रुपये से भरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए लुटेरे, फिर जो हुआ उसे चोरों ने भी सोचा नहीं था
बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु में चोरों का हौसला बुलंद है। बेंगलुरु के पास आनेकल से ATM मशीन चोरी की घटना सामने आई है। अत्तिबेले इलाके में केनरा बैंक के ATM को दो बदमाशों ने कल आधी रात के बाद चुरा लिया।
दोनों बदमाश एटीएम मशीन को उखाड़कर उसे टेम्पो में भरकर बैंक से दूर ले गए। मंगलवार तड़के चोर जब सड़क के किनारे झड़ियों में मशीन को तोड़ने की कोशिश करने लगे तो आस-पास से गुजरते लोगों की नज़र पड़ गई।
डर के नाते चोर हुए फरार
राहगीरों को शक हुआ तो डर के मारे दोनों लुटरे वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। अत्तिबेले पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम मशीन को जब्त कर लिया। इस मशीन में 10 लाख रुपये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर एटीएम चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
पहले भी सामने आए हैं इस तरह के मामले
इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमाओं के पार सक्रिय चोरों के एक गिरोह ने इसी साल जुलाई में सरजापुर मेन रोड पर एक एटीएम कियोस्क से 16 लाख रुपये उड़ा लिए।
एटीएम की सुरक्षा एजेंसी द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, बेलंदूर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (एक आवास घर, या परिवहन के साधन या पूजा स्थल में चोरी) और 331 (अतिक्रमण या घर में सेंध लगाना) के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
Nov 27 2024, 12:31