12 दिनों से गायब छात्रा का नही लगा अभी तक सुराग, परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर लगाई गुहार
पंकज कुमार श्रीवास्तव
यूपी के कन्नौज जिले में एक नाबालिग इंटर की छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने छात्रा के अपहरण को लेकर गांव के ही दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बावजूद जब पुलिस ने कोई कार्यवाही आगे नही की तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ एसपी आॅफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
आपको बताते चलें कि थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के ग्राम ढिलियाभूण की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा 7 नवंबर से गायब हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की तो पता चला कि गांव के ही रहने वाले धु्रव और उसका साथी कल्लू उसको ले गया है। जिसके बाद परिजनों ने थाना गुरसहायगंज में रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर धारा 137 (2) व 87 बीएनएस के तहत दर्ज कर लिया। लेकिन इसके बाद पुलिस ने आज तक कोई आगे की कार्यवाही नही की। अपनी पुत्री के बरामदगी न होने को लेकर परिजन आक्रोशित हुए और फिर ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहाॅं परिजनों ने अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से मिलकर थाना स्तर से मामले में कार्यवाही न किये जाने की बात कही। जिसको लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने लड़की की बरामदगी का आश्वासन देते हुए परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया।
परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी 7 नवंबर से गायब है, जिसका मुकदमा भी गुरसहायगंज थाने मंें दर्ज है। इसके बावजूद अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी नही की जा रही है और न ही उनकी बेटी को बरामद किया जा रहा है, 12 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक आगे कोई कार्यवाही नही की जा रही है। जिससे वह आज एसपी कार्यालय आये है, ताकि आगे की कार्यवाही हो। इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नौरंगपुर चैकी क्षेत्र का मामला था, जिसमें मुकदमा दर्ज है मामले में और विवेचक से भी वार्ता की गयी, विवेचक का कहना है कि कार्यवाही की जा रही है इसमें मेरे द्वारा भी निर्देशित किया गया है। लड़की की बरामदगी जो नाबालिग लड़की है, बरामदगी शीघ्र की जाये। कार्यवाही की जा रही है उसमें विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Nov 27 2024, 08:52