मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फॉरेंसिक साइंसेज के ऑडिटोरियम का किया उद्धाटन

लखनऊ उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ में 75 वें संविधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया । इस अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में देश विदेश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों से विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ फॉरेंसिक साइंस द्वारा आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे । उन्होंने इस अवसर पर संस्थान के उपयोगार्थ निर्मित सभागार, ई-लाइब्रेरी, संस्थान-ध्वज एवं अभ्युदय पत्रिका का लोकार्पण किया । इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

सीएम ने नए आपराधिक कानूनों के लागू होने का पूरा श्रेय पीएम को दिया

मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि जब शुरू में कानून बनाए गए या अपनाए गए, तो कानूनों में कई खामियां थीं और बाद में कानून समाज में बदलाव के साथ तालमेल नहीं रखते थे। अब नए आपराधिक कानूनों के लागू होने और लागू होने के बाद पुराने कानूनों में जो खामियां और कमियां थीं, उन्हें नए आपराधिक कानूनों में दूर कर दिया गया है। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों के लागू होने का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। योगी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का यह विजन है कि ‘हर पीड़ित को न्याय मिले और हर अपराधी को सजा मिले।

मुख्यमंत्री ने उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस विजन को साकार करने के लिए यह संस्थान न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे उत्तर भारत में मील का पत्थर साबित होगा और उत्कृष्टता का एक बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा। संस्थान के निदेशक डॉ. गोस्वामी की इस संस्थान की स्थापना में उनके समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत और अगस्त, वर्ष 2021 को अमित शाह द्वारा शिलान्यास के बाद इतने कम समय में संस्थान के विकास के प्रति उनकी असाधारण दृष्टि की सराहना की। उन्होंने संविधान दिवस मनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला । इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रथम सत्र में उत्तीर्ण पीजी डिप्लोमा के छात्र एवं छात्राओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये ।

टेक्नोलॉजी से दूर भागने की आवश्यकता नहीं

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी से दूर भागने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उससे लगातार जुड़ने की आवश्यकता है । हमें एवेयरनेस के एक विराट कार्यक्रम का हिस्सा बनना पड़ेगा । साइबर क्राइम, साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए हम क्या कर रहे हैं? अगर सकारात्मक सोच के लोग इससे दूर भागेंगे तो नकारात्मक सोच के व्यक्ति दुरूपयोग करेंगे । मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के समापन में संविधान दिवस की शपथ भी दिलायी । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह संस्थान अपने रिकार्ड टाइम में बनकर ही तैयार ही नहीं हुआ बल्कि वह अपने सफलतापूर्वक दूसरे शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश कर गया है ।

संस्थापक निदेशक और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ: सीएम

सीएम योगी ने कहा कि प्रथम शैक्षणिक सत्र के सफलतापूर्वक संचालन के लिये मैं यहां के संस्थापक निदेशक और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ । अपराधों की गुणवत्ता-परक विवेचना के द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन के माध्यम से ही न्यायिक व्यवस्था में बेहतर सुधार सम्भव है । इसको दृष्टिगत रखते हुए फॉरेन्सिक साक्ष्यों के संकलन पर यूपीएसआईएफएस, लखनऊ एक मील का पत्थर साबित होगा ।

नवनिर्मित संस्थान छात्र छात्राओं को नये आयाम प्रदान करेगा: डीजीपी

इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार ने इस अवसर पर कहा कि वैज्ञानिक साक्ष्यों के संकलन के माध्यम से ही न्यायिक व्यवस्था में बेहतर सुधार सम्भव है। उन्होंने कहा कि फॉरेन्सिक विज्ञान की विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से यूपी राज्य फॉरेन्सिक विज्ञान संस्थान की स्थापना लखनऊ में की गयी है। इस संस्थान का उद्देश्य फॉरेन्सिक विज्ञान के क्षेत्र में विश्व स्तरीय मानव संसाधन तैयार करना है तथा शोध- परक शिक्षा को बढ़ावा देना है । उन्होंने कहा कि इस संस्थान में कुल पांच पाठ्यक्रम प्रचलित हैं नवनिर्मित संस्थान में शोध और प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं को नये आयाम प्रदान करेगा।

तीन नए अपराधिक कानून के भारतवर्ष में लागू

डीजीपी ने कहा कि तीन नए अपराधिक कानून के भारतवर्ष में लागू होने के फलस्वरूप फॉरेंसिक साईस की महत्ता में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है, जिस अपराध में सात वर्ष से अधिक सजा का प्राविधान हैं उनमें फॉरेंसिक साक्ष्यों का संकलन अनिवार्य कर दिया गया है । संविधान दिवस पर इस दो दिवसीय क्रान्फ्रेंस का आयोजन कर इस संस्थान द्वारा एक श्रेष्ठ परम्परा स्थापित किया गया है। कानून एवं विज्ञान का गठजोड़ निश्चित रूप से बेहतर न्यायिक व्यवस्था बनाने में सार्थक है, जिसके लिए यह संस्थान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि यह संस्थान भविष्य में विभिन्न आनलाइन कोर्स भी उपलब्ध करायेगा, जिससे व्यवसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, सुरक्षा आदि में कार्यरत कर्मियों की गुणवत्ता बेहतर हो सके ।

'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति के अनुक्रम किया जा रहा काम : डॉ. गोस्वामी

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी ने सभागार में उपस्थित मुख्यमंत्री सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारीगणों एवं शिक्षाविदों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि । सीएम द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे सतत 'ज़ीरो टॉलरेंस' की नीति के अनुक्रम में, इस संस्थान द्वारा भी फॉरेन्सिक विज्ञान के क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षित कर इस नीति को अग्रसर किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि Software as a Service (SaaS) के क्षेत्र में भारत वर्ष ने दुनिया में नाम रोशन किया है, उसी तर्ज पर यह संस्थान शीघ्र ही भारत वर्ष को Forensic as a Service (FaaS) के रूप में स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभायेगा । आने वाला समय FaaS का है, जिसके लिए हमें मनोयोग से योगदान करना होगा

लॉ विद लैब्स” जैसा अनूठा नवाचार लागू किया गया

गोस्वामी ने यह भी कहा कि फॉरेन्सिक विज्ञान के बढ़ते हुए आयाम एवं उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए विधि-विज्ञान के छात्रों को “लॉ विद लैब्स” जैसा अनूठा नवाचार, इस संस्थान में लागू किया गया है, जिसके अन्तर्गत कानून के छात्रों को कानून की शिक्षा के साथ-साथ फॉरेन्सिक विज्ञान प्रयोगशालाओं में हैन्ड्स आन ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे वह भविष्य में न्यायाधीश, सरकारी अभियोजन अधिकारी तथा बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं के रूप में साक्ष्यों का बेहतर परिशीलन कर सकेंगे, जिससे न्याय की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर वृद्धि होगी ।

छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया

इस अवसर परविधायक, सरोजनीनगर, राजेश्वर सिंह; अपर मुख्य सचिव, गृह, दीपक कुमार; अपर पुलिस महानिदेशक,अमिताभ यश, बीके सिंह, नवीन अरोरा, अमरेन्द्र सिंह सेंगर, डा. एन. रविन्दर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे । अपर मुख्य सचिव, गृह, दीपक कुमार एवं पुलिस महानिदेशक, प्रशान्त कुमार के साथ-साथ अन्य उपस्थित अधिकारीगणों ने छात्रों को प्रमाण-पत्र वितरित किया तथा संस्थान के एग्जिबिशन एवं परिसर का भ्रमण किया ।

विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान से छात्रों को लाभान्वित किया

इस दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कान्फ्रेन्स के प्रथम दिवस पर देश विदेश से आये विषय-विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान से छात्रों को लाभान्वित किया । गणमान्य अतिथियो में प्रो. मोहम्मद ए. अराफा (लॉ के प्रोफेसर, कॉर्नेल लॉ स्कूल इथाका, एनवाई, यूएसए) द्वारा आनलाइन जुड़कर एवं श्री अमित शर्मा (सलाहकार साइबर, रक्षा मंत्रालय) ने "राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उन्नत साइबर खतरे: मुद्दे और चुनौतियाँ" के बारे में बात की तथा डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ-साथ बढ़ते साइबर खतरों का भी उल्लेख किया।

विभिन्न शीर्षकों एवं विषयों पर व्याख्यान दिये गये

प्रो. जी.एस. बाजपेयी, (कुलपति, एनएलयू, दिल्ली), प्रो. अमर पाल सिंह, (कुलपति, आरएमएलएनएलयू, लखनऊ), प्रो. जेपी पांडे ( कुलपति, एकेटीयू, लखनऊ), प्रो. मनोज कुमार सिन्हा (कुलपति, एनएलयू, जबलपुर, मध्य प्रदेश), रक्षित टंडन (साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, भारत), डॉ. प्रशांत माली (साइबर कानून विशेषज्ञ, मुंबई), रोहित नेगी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, C3i hab, आईआईटी, कानपुर), प्रो. अरुणाभ मुखोपाध्याय (सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणाली आईआईएम लखनऊ), हेरोल्ड डी'कोस्टा (अध्यक्ष, साइबर सुरक्षा निगम, पुणे), प्रोफेसर अरुण मोहन शेरी (निदेशक, आईआईआईटी, लखनऊ), रूपा एम. (आईपीएस, निदेशक, आई4सी, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली), अखिलेश वरियार (एनसीआईआईपीसी, नई दिल्ली), मिलिंद राज (भारत के ड्रोन मैन, लखनऊ) ने अपने विचार रखे।

निदेशक ने समस्त अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर किया सम्मानित

डॉ. मधुसूदन रेड्डी नंदिनी (डीएनए फिंगरप्रिंटिंग लैब के प्रभारी, सी.डी.एफ.डी., हैदराबाद), डॉ. रंजीत सिंह (सी.ई.ओ., एस.आई.एफ.एस., भारत), डॉ. अरुण खत्री, सहायक प्रोफेसर, यू्पीएसआईएफएस लखनऊ), डॉ. आशीष दुबे (सह-संस्थापक, रेडक्लिफ लैब्स प्रा. लि. भारत), समीर कुमार दत्त (सीईओ, फाउंडेशन फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली, भारत),अरविंद त्रिपाठी (ब्लॉकचेन विशेषज्ञ और महासचिव, यूथ फॉर नेशन) एयर वाइस मार्शल (सेवानिवृत्त) तथा रोहित नेगी (वरिष्ठ उपाध्यक्ष, C3i हब, आईआईटी कानपुर) द्वारा विभिन्न शीर्षकों एवं विषयों पर व्याख्यान दिये गये । इस अवसर पर निदेशक डॉ. गोस्वामी ने संस्थान में आये समस्त अतिथियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया ।

मृतक आश्रित पर नौकरी ,ट्यूबल आपरेटर पर तैनाती

लखनऊ,ब्यूरो। लगभग 30 वर्षों से तैनात निर्माण बाबू का नहीं हुआ स्थानांतरण, नाम है कपिल बाबू, शासन से लेकर प्रशासन तक इस बाबू की है पकड़ मजबूत, पालिका प्रशासन भी इस लिए रहता है मजबूर।

योगी सरकार में भी ऐसे बाबुओं पर है अधिकारी मेहरबान, क्यों कि सबके लिए करते हैं जो मनचाहा काम मामला सुल्तानपुर जनपद के नगर पालिका परिषद का ,जरा इस बाबू के बारे जानिए कौन है कपिल बाबू , यह वह नाम है , जिसके इशारे पर नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर में पत्ता तक नहीं हिलता।

शासन से लेकर प्रशासन तक की पहुंच रखने वाला यह मामूली सा ट्यूबल आपरेटर दशकों से पालिका के निर्माण विभाग का कार्य देखता है , पकड़ इतनी मजबूत है कि अपने पूरे नौकरी के कार्यकाल के दौरान इसका स्थानांतरण कही नहीं हुआ , सूत्रों की माने तो पद ट्यूबल आपरेटर का , सफाई विभाग से संबद्ध , कार्य निर्माण विभाग का , अधिकारियों की तरह , जीवन यापन करने वाले इस बाबू की अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो शायद यू पी का एक ऐसा बाबू यह निकलेगा जिसका लोग ईमानदारी के कशीदे पढ़ेंगे ।

27 दिसंबर से प्रारंभ होंगी मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ,कुलपति ने की समय सारणी लॉन्च

प्रयागराज उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की सत्र दिसम्बर 2024 की परीक्षा की समय सारणी शनिवार को कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने जारी की। परीक्षाएं 27 दिसम्बर 2024 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी।कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि प्रयागराज में लगने वाले विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए प्रमुख स्नान पर्व के आसपास परीक्षा नहीं रखी गई है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण परीक्षा इस बार 26 दिनों में आयोजित की जाएगी।

विश्वविद्यालय ने पहली बार परीक्षा संपन्न कराने के लिए समय सारणी को चार खण्डों में विभक्त किया है। जिसके अंतर्गत सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाएं 27 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक, स्नातक कार्यक्रमों की परीक्षा 27 दिसम्बर से 25 जनवरी 2025 तक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की परीक्षाएं 11 जनवरी 2025 से 25 जनवरी 2025 तक तथा पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षाएं एक एवं दो जनवरी 2025 को आयोजित की जाएंगी।परीक्षाएं दो पालियों में प्रातः10:00 से 1:00 तक एवं दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी विषयों के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारम्भ होने के एक सप्ताह पूर्व ऑनलाइन कर दिए जायेंगे। जिन्हें डाउनलोड कर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने शनिवार को 12 क्षेत्रीय केन्द्रों के समन्वयकों के साथ ऑनलाइन बैठक करके परीक्षा की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए। संपूर्ण उत्तर प्रदेश में परीक्षा को पारदर्शिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने छात्रों की सहायता के लिए क्षेत्रीय केंद्र पर हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने बताया कि किसी भी केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को कोई परेशानी न हो एवं परीक्षार्थियों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में परीक्षा नियंत्रक कर्नल विनय कुमार एवं मुख्य विशेष कार्याधिकारी डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी के निर्देशन में सहायता पटल स्थापित किया गया है। जहां परीक्षार्थियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करने के लिए तकनीकी विशेषताओं से युक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की तैनाती की गई है। 

नोएडा के नियो हॉस्पिटल पर 7 लाख का जुर्माना ,संभल के पूर्व पूर्ति निरीक्षक से जुड़ा मामला

संभल-पूर्व आपूर्ति निरीक्षक संभल नोएडा में फुटपाथ पर अचानक गिर गए, बाईं एडी में दर्द रहने लगा ,सूजन व दर्द बढ़ गया ,एक्सरे कराया हड्डी टूटी निकली l नोएडा हॉस्पिटल के डॉक्टर के परामर्श पर सर्जरी कराई लेकिन डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान प्लेट्स लापरवाही पूर्वक ऊंची नीची डाल दी जिससे सेप्टिक हो गया दोबारा ऑपरेशन से पूर्व ही मरीज की मृत्यु हो गई मामले को गंभीर चिकित्सीय लापरवाही मानते हुए जिला उपभोक्ता आयोग, संभल ने नोएडा के हॉस्पिटल व चिकित्सक पर 7 लाख का जुर्माना लगा दिया

उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के अनुसार संभल के कोट पूर्वी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा पुत्र बाबूलाल शर्मा संभल में ही आपूर्ति निरीक्षक रह चुके है अवकाश प्राप्त करने के बाद जनवरी 2019 में अपने बेटे से मिलने नोएडा गए थे लेकिन दिनांक 22 जनवरी 2019 को फुटपाथ पर अचानक गिर गए जिससे उनकी बाईं एडी में दर्द रहने लगा एक्सरे कराया तो पता चला कि एडी की हड्डी टूट गई है डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन सर्जरी करना बताया गया दिनांक 31.01.20219 को नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित नियो हॉस्पिटल के हड्डी के डॉक्टर संदीप भदवार को दिखाया तो उन्होने तत्काल सर्जरी की सलाह दी और दिनांक 02 फरबरी 2019 को सर्जरी कर दी लेकिन दर्द नहीं गया घाव खुलता गया परेशानियों बढ़ती गई ।

डॉक्टर द्वारा डेढ़ वर्ष तक बार बार पट्टी बांधकर वसूली की जाती रही घाव बढ़ने पर मेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि एडी की हड्डी जोड़ते समय प्लेट्स ऊंची नीची लगने के कारण ऑपरेशन दोबारा करना होगा क्योंकि सेप्टिक हो चुका है नियो हॉस्पिटल के चिकित्सक संदीप भदवार की लापरवाही से परेशान होकर पीड़ित ने अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय के माध्यम से जिला उपभोक्ता आयोग संभल में वाद योजित किया जिसमें हॉस्पिटल व डॉक्टर द्वारा लापरवाही से इनकार करते हुए कहा गया कि एडी में लगाए गए।

प्लैटिनम प्लेट्स का एलाइनमेंट सही लगाने की पूर्ण कोशिश की गई लेकिन उपलब्ध दस्तावेजों को देखकर जिला उपभोक्ता आयोग ने माना कि ऑपरेशन करने वाले नियो हॉस्पिटल नोएडा के डॉक्टर ने प्लैटिनम प्लेट्स का एलाइनमेंट यथा स्थान सही ढंग से नहीं डाला उसके घाव में सेप्टिक हो गई था डॉक्टर की लापरवाही मानते हुए नियो हॉस्पिटल नोएडा व उसमें कार्यरत डॉक्टर संदीप भगवार को सेवाओ में कमी एवं लापवाही का दोषी मानते हुए आदेश दिया कि वे मृतक की पत्नी सरोज शर्मा को बतौर क्षतिपूर्ति 7 लाख व उस पर परिवाद संस्थन की तिथि से 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज 5 हजार वाद व्यय के दो माह के अंदर अदा करे समय पर धनराशि अदा न करने के स्थिति में ब्याज की दर 9 प्रतिशत होगी।

सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन आर्मी मेडिकल कोर सेंटर एवं कॉलेज, लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची

लखनऊ। पहली महिला महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (डीजीएएफएमएस) सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन, एवीएसएम, वीएसएम, पीएचएस ने 21 नवंबर 2024 को आर्मी मेडिकल कोर सेंटर और कॉलेज लखनऊ का दौरा किया।अपनी दो दिवसीय (21-22 नवंबर) दौरे के दौरान, सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन ने एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के युद्ध स्मारक 'श्रद्धांजलि' पर युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ एएमसी सेंटर और कॉलेज के कमांडेंट और एएमसी रिकॉर्ड्स के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन ने एक विशेष सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित किया । अपने संबोधन में उन्होंने शांति और युद्धकाल दोनों के दौरान प्रतिबद्धता, उत्साह और समर्पण के साथ उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया। फ्लैग ऑफिसर की शैक्षणिक पृष्ठभूमि प्रभावशाली है ।

 उन्होंने पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी) से रेडियोडायग्नोसिस में एमडी और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई से रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में नेशनल बोर्ड से डिप्लोमेट किया है। उन्होंने पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी यूएसए से गामा नाइफ सर्जरी में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए एक पथप्रदर्शक के रूप में, फ्लैग ऑफिसर ने सरकार की "नारी शक्ति" पहल की भावना को मूर्त रूप देते हुए कई युवा महिलाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है।

महाकुंभ में बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे एआई कैमरे, फेसबुक और एक्स भी करेंगे मदद

प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है। यहां एआई की मदद से ऐसे कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो 45 करोड़ श्रद्धालुओं की हिफाजत में 24 घंटे तैनात रहेंगे। एआई लाइसेंस वाले इन कैमरों के साथ ही फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म भी बिछड़ने वाले परिजनों को खोजने में तत्काल मदद करेंगे।

मदद करेगा डिजिटल खोया पाया केंद्र

इस बार महाकुंभ में देश विदेश से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को अपनों को खोने का डर नहीं सताएगा। मेला प्रशासन ने इसकी व्यापक कार्ययोजना तैयार की है। इसके लिए डिजिटल खोया पाया केंद्र को एक दिसंबर से लाइव किया जाएगा। इसके माध्यम से 328 एआई लाइसेंस वाले कैमरे पूरे मेला क्षेत्र पर नजर रखेंगे। इन सभी कैमरों का परीक्षण कर लिया गया है। पूरे मेला क्षेत्र को इन विशेष कैमरों से लैस किया जा रहा है। योगी सरकार के निर्देश पर बड़े पैमाने पर कैमरे इंस्टॉल करने का काम अपने अंतिम चरण में है। मेला क्षेत्र की चार लोकेशन पर इन विशेष एआई कैमरों का परीक्षण भी किया जा चुका है।

महाकुंभ में अब कोई भी अपना बिछड़ने नहीं पाएगा।

पलक झपकते काम करेगी तकनीक

महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले श्रृद्धालुओं के लिए सरकार ने ऐसे डिजिटल खोया-पाया केंद्रों की स्थापना की है, जो तकनीक के सहारे चलेंगे और पलक झपकते ही अपनों से मिलाएंगे। इसमें हर खोए हुए व्यक्ति का डिजिटल पंजीकरण तुरंत किया जाएगा। पंजीकरण होने के बाद एआई कैमरे गुमशुदा की तलाश में जुट जाएंगे। यही नहीं, गुमशुदा की जानकारी को फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर किया जाएगा। यह व्यवस्था महाकुंभ मेले को न केवल सुरक्षित बनाएगी, बल्कि परिवारों को जल्दी और आसानी से अपने प्रियजनों से जोड़ने का काम करेगी।

फोटो से मिलान करेगा एआई

महाकुंभ में अपनों से बिछड़ने वाले व्यक्तियों की पहचान के लिए फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा। यह तत्काल काम करेगा। यहां 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में एआई कैमरे तत्काल फोटो खींचकर व्यक्ति की पहचान कर लेंगे। इस काम में सोशल मीडिया भी तत्पर रहेगा।

पहचान का देना होगा प्रमाण

जो भी व्यक्ति महाकुंभ मेले में अपनों से बिछड़ेगा, उसका सुरक्षित, व्यवस्थित और जिम्मेदार प्रणाली के तहत ख्याल भी रखा जाएगा। किसी भी वयस्क को बच्चे या महिला को ले जाने से पहले सुनिश्चित करना होगा कि वह उसे पहचानते हैं और उनकी पहचान प्रमाणिक है।

पूरे मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाने का कार्य प्रगति पर

प्रयागराज। योगी सरकार अनेक अभिनव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। 8 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का जाल बिछाया जा रहा है। संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी। योगी सरकार का यह प्रयास न केवल श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।

प्रमुख मार्गों पर अनूठी रोशनी का जादू

अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी की।मंशा के अनुरूप महाकुंभ को भव्य रूप देने के लिए विद्युत विभाग बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल्स उसी का हिस्सा है। मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन किया जा रहा है। ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी।

8 करोड़ की भव्य परियोजना

अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। इस बार टेंपरेरी की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी।

विद्युत विभाग का अभिनव प्रयास

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है। आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को विश्वस्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी। महाकुंभ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थायी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे। डेकोरेटिव लाइट्स से सजे इस महाकुंभ में हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव होगा। यह पहल महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक बनाएगी।

शिविर लगाने के लिए बिजली, पानी शीघ्र मुहैया कराए प्रशासन : स्वामी ब्रह्माश्रम महराज

प्रयागराज । महाकुंभ मेला प्रशासन ने महाकुंभ मेला में शिविर लगाने के लिए दण्डी संतों को आज हरिश्चंद्र मार्ग पर जमीन आवंटित किया। दण्डी संतों ने विधि विधान से पूजन के पश्चात शुक्रवार से शिविर लगाना शुरू करेंगे। दण्डी संतों में जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महराज, पीठाधीश्वर स्वामी विमलादेव आश्रम, पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज, पीठाधीश्वर स्वामी शंकराश्रम महराज, पीठाधीश्वर स्वामी रामाश्रम महराज, स्वामी राजेश्वर आश्रम, स्वामी ब्रह्आश्रम, स्वामी नर्मदेश्वर आश्रम सहित बड़ी संख्या में दण्डी संत जमीन आवंटन के लिए गुरुवार को मेला क्षेत्र पहुंचे।

महाकुंभ के मेला एडीएम दयानंद, मेला एडीएम डा विवेक चतुर्वेदी और मेला प्रबंधक विवेक शुक्ला हरिश्चंद्र मार्ग पहुंचे और दण्डी संतों से विचार विमर्श के पश्चात जमीन आवंटन शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने बताया कि जिन संस्थाओं को आज जमीन आवंटित नहीं हो पाई है उनको जमीन आवंटन शुक्रवार को किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेला प्रशासन के अफसरों से कहा हूं कि दण्डी संत शुक्रवार से शिविर लगाना शुरू कर देंगे, ऐसे में पानी और बिजली की तुरंत व्यवस्था की जाए जिससे कि शिविर लगाने में कोई परेशानी न होने पाएं। उन्होंने कहा कि पाण्टून पुलों के निर्माण को तेज किया जाए जिससे कि संतों को आने-जाने में कोई परेशानी न होने पाएं। स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने कहा कि संतों के शिविर मेला क्षेत्र में लगने लगे हैं ऐसे में सुरक्षा के लिए पुलिस व्यवस्था भी शीघ्र सुनिश्चित की जाए क्योंकि मेला बसने के दौरान चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है।

जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी डैशबोर्ड रैकिंग नियमित रूप से देखकर इसमें सुधार सुनिश्चित करें। एचआईएमएस पोर्टल पर पूरी शुद्धता के साथ डेटा फीडिंग करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जेएसवाई डिलीवरी को मंत्रा पोर्टल पर दर्ज कराते हुए आधार प्रमाणीकरण भी कराया जाये। खराब प्रगति पर पहला में तैनात (अतिरिक्त प्रभार महमूदाबाद) ब्लॉक एकाउंट्स मैनेजर (बीएएम) का वेतन रोकने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित कराएं एवं आशा का नियमित भ्रमण भी सुनिश्चित किया जाये। गर्भवती महिलाओं को ई-रूपी वाउचर के माध्यम से निःशुल्क अल्ट्रासाउंड हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाये।

जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी वीएचएसएनडी सत्रों में आंगनबाड़ी, आशा एवं एएनएम निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ उपस्थित हो। बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। टीकाकरण हेतु छूटे बच्चों को चिन्हित करते हुए विशेष सत्र आयोजित कराकर टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये। सभी सत्रों के आयोजन से पूर्व व्यापक जागरूकता की जाए तथा सत्रों का नियमित रूप से सुपरवाइजरी विजिट भी सुनिश्चित कराया जाए। टीकाकरण की बर्थ डोज शत प्रतिशत लगाया जाना सुनिश्चित करें एवं इसकी फीडिंग भी समय से पोर्टल पर कराई जाय।

पूर्ण टीकाकरण में खराब प्रगति पर प्रभारी चिकित्साधिकारी सांडा का जवाब तलब करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराई जाय। बिसवां अर्बन के चिकित्साधिकारी के बैठक में अनुपस्थित होने पर एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी के कहा कि रोस्टर बनाते हुए आयुष्मान आरोग्य केंद्रों का निरीक्षण भी कराया जाये। फेमिली प्लानिंग में सुधार के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ई-संजीवनी एप के माध्यम से संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा में सुधार तथा आशा का भुगतान समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, आईएएस नितिन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह सहित संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला पोषण समिति की बैठक भी हुई

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों के लिए संचालित एनआरसी में पूरी क्षमता पर संचालित कराए जाएं एवं सभी सीडीपीओ, आरबीएसके टीम एवं एमओआईसी लक्ष्य के अनुरूप कुपोषित बच्चों को एनआरसी भेजना सुनिश्चित करें। एनआरसी के प्रभारी को कड़े निर्देश दिए कि एनआरसी में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्टीडियोमीटर, इन्फैंटोमीटर, वजन मशीन आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समस्त केन्द्रों पर हॉटकुक अवश्य बने, यह सुनिश्चित किया जाए। समस्त कुपोषित बच्चों के यहां आंगनबाड़ी होम विजिट लगातार करें ताकि उनके कुपोषण में सुधार हो। निर्माणाधीन भवनों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये। वीएचएसएनडी सत्रों को नियमानुसार आयोजित कराया जाये।

सूफी संत जहरत गुलजार शाह मेले का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री रहे डॉ. अम्बार रिजवी ने सूफी संत के मजार पर चादर चढ़ा कर किया

आर एन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। सूफी संत जहरत गुलजार शाह मेले का उद्घाटन करते हुए पूर्व विधायक एवं मंत्री रहे डॉ. अम्बार रिजवी ने सूफी संत के मजार पर चादर चढ़ा कर किया। उन्होंने कहा सूफी संतों द्वारा दिये गए संदेशों पर अमल करना हमारी सच्ची इबादत होगी।उन्होंने कभी भी जाति धर्म मे भेदभाव नही किया। बल्कि इंसान के प्रति प्रेम भावना रखने का संदेश दिया यही कारण है कि आज उनकी मजारों पर हर जाति धर्म के लोग आकर अपनी इबादत पेस करते है।

मेला अध्यक्ष अब्दुल अतीक खां ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा यह मेला सभी सम्प्रदाय के लोगों का है। मेले में राजनीति नही होनी चाहिए और मेले के विकास की बात करनी चाहिए। यह मेला बिसवां की पहचान है । मेला लगभग एक महीने तक चलेगा जिसमे दंगल मुशायरा, आतिश बाजी कवि सम्मेलन जैसे तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम का संचालन आराध्य शुक्ला ने किया।