एशियन हॉस्पिटल में नगर आयुक्त ने किया छह डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन
धनबाद : मंगलवार को एशियन जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायलिसिस यूनिट में छह और डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा शहर के हृदय स्थल सिटी सेंटर के समीप एशियन हॉस्पिटल डायलिसिस यूनिट में छह डायलिसिस मशीनों की वृद्धि हो जाने से डायलिसिस के लिए इंतजारत मरीजों को काफी सुविधा होगी। और नजदीक होने के कारण उनके समय का बचत भी होगा।
उन्होंने कहा की विभिन्न विभागों के मरीजों की सेवा में चौबीसों घंटे कार्यरत एशियन हॉस्पिटल को किडनी के मरीज़ों को अस्पताल में इस सुविधा के वृद्धि के लिए एशियन अस्पताल प्रबंधन की प्रशंसा करता हूं।
उद्घाटन के अवसर पर एशियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे ने बताया की हॉस्पिटल में पहले से तेरह डायलिसिस मशीने कार्यरत थी। आज डायलिसिस यूनिट में छह डायलिसिस मशीनों की एक्सटेंशन (विस्तार) प्रबंधन ने किडनी के मरीजों की डायलिसिस करवाने की परेशानियों को देखते हुए किया है। पहले हर महीने तेरह डायलिसिस मशीनों से, दस ओपीडी में और दो क्रिटिकल केसेस के लिए प्रयुक्त मशीनों से एक हज़ार मरीज़ों का डायलिसिस होता था अब और छह डायलिसिस मशीनों के लगने से अब कूल इक्कीस डायलिसिस मशीनों से हर महीने पंद्रह सौ मरीज़ों का डायलिसिस होगा।
एशियान हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉ. सी राजन ने बताया कि एशियन अस्पताल में 4 घंटे की डायलिसिस सेवा में दौरान एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीज़ों का विशेष ध्यान रखा जाता है।
उद्घाटन के अवसर पर धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एशियन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे,हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉ. सी. राजन,ट्रस्टी राजीव शर्मा, संजीव अग्रवाल,डॉ.ए.एम. राय,हॉस्पिटल के ग्रुप मार्केटिंग हेड शैलेश झा, अस्पताल के पदाधिकारी मो. ताजुद्दीन समेत अन्य अतिथि, डायलिसिस के मरीज व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
Nov 26 2024, 21:10