जिन क्षेत्रों में है पीसीसी की आवश्यकता वे आपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से अविलंब करें आवेदन.......उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार

रामगढ़:आदर्श अचार संहिता की समाप्ति के पश्चात रामगढ़ जिला के विकास हेतु उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने ग्रामीण से शहरी क्षेत्रों तक आवागमन की सुविधा को दुरुस्त करने के उद्देश्य से डीएमएफटी मद से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ निर्माण हेतु लगभग 70 करोड़ के राशि की स्वीकृति दे दी है। जिससे रामगढ़ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में पीसीसी पथ का निर्माण किया जाएगा। उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिला के विकास एवं लोगो को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है।इसी क्रम में शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र तक आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीएमएफटी मद के 70 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह कार्य पहले ही किया जाता परंतु आदर्श आचार संहिता लग जाने से विलंब हुआ। किन्तु अब सभी कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यही किन्ही को लगता है कि उनके क्षेत्र में पीसीसी पथ होना चाहिए तो वे अविलंब अपने जनप्रतिनिधि के माध्यम से उपायुक्त कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं की जानकारी हेतु दिए गए वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। https://www.dmftramgarh.com/ वहीं उन्होंने बताया कि ये सभी कार्य जिला परिषद रामगढ़ के द्वारा सम्पन्न किया जाएगा।
रोशनलाल चौधरी की जीत पर गाजे-बाजे के साथ निकला विजय जुलूस

रामगढ़ः विधानसभा चुनाव में बड़कागांव सीट पर भाजपा प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी की जीत पर भुरकुंडा कोयलांचल सहित आसपास भव्य विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें नवनिर्वाचित भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा-आजसू के कार्यकर्ता और समर्थक शामिल रहे। सर्वप्रथम लबगा पंचबहिनी मंदिर में रोशनलाल चौधरी ने मत्था टेक आशीर्वाद लिया। यहां से गाजे-बाजे के साथ पतरातू-रामगढ़ फोरलेन पर जुलूस निकला। जो बलकुदरा, कुरसे होते हुए मतकमा चौक पहुंचा। जहां जमकर आतिशबाजी के बीच रोशनलाल चौधरी का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया गया। मतकमा चौक से जुलूस बिरसा चौक पहुंचा। जहां रोशनलाल चौधरी ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नतमस्तक हुए। यहां से विजय जुलूस भुरकुंडा बाजार, थाना चौक, सौंदा 'डी', सौंदा बस्ती होते हुए पतरातू की ओर निकला। इस क्रम में जीत से उत्साहित भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी। जुलूस में बैंड बाजे की धुन पर कई लोग नाचते-झूमते भी देखें गए। पर कई लोग नाचते-झूमते भी देखें गए। जुलूस में योगेश दांगी, सतीश मोहन मिश्रा, मनोज राम, दिलीप दांगी, संजीव सिंह बाबला, विजय साहू, सागर दांगी, जुगल नायक, अखिलेश टोप्पो, कन्हैया सिंह यादव, विजय सिंह, अजय कुमार पासवान, प्रदीप मांझी, किशुन नायक, सलील मोहन सिन्हा, प्रभाष दास, विश्वरंजन सिन्हा, रोबिन मुखर्जी, संजय वर्मा, संजय पांडेय, सत्येंद्र सिंह, पंकज कुमार, वीरेंद्र सिंह, विद्यासागर, राजेश महतो, राजू मल्होत्रा, अनूप ठाकुर, सोनू कुशवाहा, विनय भगत, विनोद कुमार, काला बाबू, राकेश शर्मा, सुजीत राम, सूरज शर्मा, सुनील सोनी, राजेश गिरी, इरफान खान, राजेश मुंडा सहित कई शामिल थे।
रामगढ़ पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार

रामगढ : पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना से करीब 03 किमी उत्तर रांची रोड, इफिको कॉलोनी गेट के आस-पास एक व्यक्ति देशी कट्टा रखे हुए घुम रहा है तथा छिनतई, चोरी, मोटर साईकिल चोरी आदि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा तत्वरित कार्रवाई करते हुए परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के दिशा निर्देशन में इफिको कॉलोनी गेट के आस-पास छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस बल को देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम महेन्द्र ठाकुर, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता स्व० भीखु ठाकुर, साड़म मड़ई टोला, गोमिया बोकारो बताया तथा पकड़ाये व्यक्ति से भागने का कारण पुछने पर उनके द्वारा कोई संतोष जनक जवाब नही दिया गया। तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा पकड़ाये व्यक्ति का तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति के कमर से एक लोहे का देशी कट्टा जिसमें एक जिंदा गोली लोड पाया गया। बरामद लोहे का देशी कट्टा एवं जिंदा कारतुस के संबंध में सख्ती से पुछताछ करने पर बताया गया कि अवैध देशी कट्टा एवं कारतुस को बंगाल से खरीदा था। जिससे बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद आदि क्षेत्रों में अपने सहयोगियों के साथ छिनतई, चोरी, मोटर साईकिल चोरी आदि अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका हूँ। पिछले 08 दिनों से मैं रामगढ़ क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा हूँ। अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतुस रखने के आरोप में पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस सदंर्भ में रामगढ़ थाना कांड सं० 363/2024 dt- 24-11-2024 US-25(1B)(a)/26(2) आर्म्स एक्ट 1959 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
अभियुक्त के पास से बरामद सामान में एक लोहे का देशी कट्टा (जिसकी लम्बाई करीब 29 से0मी0) , एक 315 बोर का जिंदा गोली जिसके पेंद पर OK 94 7Z लिखा हुआ, एक एसीइ कंपनी का छोटा कीपैड मोबाइल, जिसमें Airtel का सीम नं0 9006787207 एवं VI का सीम नं0 9708933824 लगा हुआ। एक ग्रे रंग का 2023 लिखा हुआ डायरी गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास 1 . गोमिया थाना कांड सं0 38/14 दिनांक 23.03.24 धारा-394 भा०द०वि०, 2. गोमिया थाना कांड सं0 90/14 दिनांक 04.07.14 धारा-394 भा०द०वि०, 3. गोमिया थाना कांड सं0 24/18 दिनांक 31.01.18 धारा-394 भा०द०वि० , 4. गोमिया थाना कांड सं0 48/22 दिनांक 25.04.22 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट , 5. गोमिया थाना कांड सं0 78/23 दिनांक 12.08.23 धारा-395/397 भा०द०वि० , 6. गोमिया थाना कांड सं० 81/23 दिनांक 22.08.2023 धारा-414/34 भा०द०वि० एवं धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट इस छापामारी दल में शामिल मुख्य रूप से परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ , पु०नि० कृष्णा कुमार, थाना प्रभारी रामगढ़ थाना , स०अ०नि० मनोज कुमार, रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक।

रामगढ़: जिला स्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के सभागार में किया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन तथा जल जीवन मिशन के प्रगति के संबंध में समीक्षा किया गया। बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि रामगढ़ जिला अंतर्गत कल 319 गांव में से 245 गांव ओडीएफ प्लस घोषित है जबकि 74 गांव को ओडीएफ प्लस घोषित किया जाना शेष है, इस संबंध में उपायुक्त रामगढ़ के द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित गांव में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन से संबंधित संरचनाओं का निर्माण करते हुए सभी गांव को ओडीएफ प्लस करना सुनिश्चित करें। प्लास्टिक कचरा के संग्रहण तथा पृथक्करण के संबंध में चर्चा के क्रम में बैठक में यूनिसेफ सहयोगी संस्था से निर्भय कुमार के द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 125 पंचायत में से 25 पंचायत का भूमि प्रतिवेदन प्लास्टिक पृथक्करण केंद्र के निर्माण हेतु प्राप्त हुआ है इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शेष छुट हुए पंचायत का स्थल चिह्नित करते हुए प्रतिवेदन यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।व्यक्तिगत घरेलू शौचालय निर्माण के समीक्षा क्रम में बताया गया कि रामगढ़ जिला अंतर्गत कल 26116 लाभुक को शौचालय निर्माण हेतु स्वीकृति मिला है जिसके विरुद्ध वर्तमान अवधि तक 11266 शौचालय का निर्माण किया जा चुका है शेष 14850 शौचालय के निर्माण हेतु उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्राम स्तर पर लाभुकों को जागरुक करते हुए शौचालय निर्माण करना सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि कुल 125 पंचायत के विरुद्ध 66 पंचायत में कचरा संग्रह वाहन का वितरण किया जा चुका है जिसमें उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि संबंधित पंचायत से समन्वय स्थापित करते हुए सभी कचरा संग्रह वाहनों का नियमित संचालन करना सुनिश्चित करे जिसके लिए संबंधित मुखिया एवं जलसहिया के साथ पत्राचार किया जाना है। समीक्षा के क्रम में गोवर्धन योजना के तहत निर्मित किया जा रहे गोबर गैस प्लांट के बारे में बताया गया कि चितरपुर प्रखंड अंतर्गत सेवई उत्तरी पंचायत में बायोगैस प्लांट का निर्माण किया जा रहा है जो की लगभग पूर्ण होने की अवस्था में है और दिसंबर के पहले सप्ताह तक चालू कर दिया जाएगा। प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण के संबंध में बताया गया कि रामगढ़ जिला अंतर्गत दो स्थानों पर मांडू तथा गोला में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निर्माण किया जाना है जिसमें से मांडू प्रखंड में सिविल कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा विद्युत कनेक्शन के पश्चात दिसंबर के अंत तक यूनिट को चालू कर दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के संबंध में समीक्षा करते हुए कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि 319 गांव के विरुद्ध 85 गांव में को शत प्रतिशत नल जल संयोजन से आच्छादित किया जा चुका है तथा शेष घरों को आच्छादित किया जा रहा है इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन घरों को नल जल योजना से आच्छादित किया जा चुका है वैसे घरों में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने जलापूर्ति योजनाओं के लाभूको को कनेक्शन के लिए मासिक भुगतान जमा करने के प्रति जागरूक करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों अंचल अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंडर-14 इंटर डिस्ट्रिक्ट में भाग लेने के लिए रामगढ़ जिला की टीम की घोषणा।

रामगढ : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंडर-14, इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 2024-25 में भाग लेने के लिए रामगढ़ जिला के टीम धनबाद एवं बोकारो में पांच जिला के साथ लीग मैच खेलेगा रामगढ़ जिला की टीम बनाने के लिए पिछले सप्ताह रविवार को स्थानीय छावनी फुटबॉल ग्राउंड में ट्रायल लिया गया था कोच एवं सलेक्टरों ने उपस्थित 33 खिलाड़ियों के बीच ट्रायल दिया जिसका प्रथम शॉर्टलिस्ट 22 खिलाड़ियों का किया गया था उन्हें महेंद्र राणा कोच के द्वारा तैयार कर 24 नवंबर को टीम की घोषणा की गई जिसमें 15 खिलाड़ियों को टीम के मैनेजर एवं कोच सूरज प्रसाद एवं अभिषेक कुमार के नेतृत्व में आज प्रातः धनबाद रवाना किया गया रामगढ़ जिला का प्रथम मैच पश्चिमी सिंहभूम के साथ दिनांक 26/11/2024 को धनबाद में खेलेगा। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार आए सह सचिव एवं सलेक्ट वीरेंद्र प्रसाद पासवान, कोषाध्यक्ष एवं सलेक्ट सूरज प्रसाद कोच महेंद्र राणा ने टीम की घोषणा किया टीम के कप्तान सुमित कुमार को बनाया गया वहीं तुषार मांझी को उप कप्तान टीम के अन्य सदस्यों में शिवम कुमार गोप,अमन प्रसाद, उमर रजा,मृत्युंजय कुमार शर्मा, आलोक टुडू, विद्यासागर, अरविंद राज, पुरोहित कुमार, कुमार सूर्यवंश राज,शशांक, रौनक पासवान, रमित सिंह, सार्थक सिंह के अलावा पांच खिलाड़ियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है जिनके नाम निम्न है पुनित महतो, अर्चित कुमार, अर्णव राज, संस्कार पटेल, पराग गुप्ता के अलावा टीम मैनेजर सूरज प्रसाद एवं टीम के कोच अभिषेक कुमार को बनाकर टीम के साथ रवना किया गया. इस मौके पर उपस्थित रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू ,मानद सचिव अरुण कुमार राय, सहसचिव रोहित कुमार कोच महेंद्र राणा इत्यादि ने टीम को शुभकामना देकर रामगढ़ से धनबाद के लिए रवाना किया । सचिव अरुण कुमार राय ने बताया जेएससीए के द्वारा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का 2024- 25 सत्र का प्रथम टूर्नामेंट प्रारंभ होने जा रहा है रामगढ़ जिला के टीम काफी सशक्त एवं ऊर्जावान खिलाड़ी के उपस्थिति में रामगढ़ जिला बेहतर प्रदर्शन करेगा रामगढ़ जिला अंडर-14 झारखंड में विजेता रह चुका है और वर्तमान सत्र की टीम भी रामगढ़ जिला की विजेता बनने वाली ही टीम है
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जेएलकेएम के प्रत्याशी पनेश्वर कुमार ने 70979 वोट लाकर इतिहास रचा

रामगढ़l झारखंड में विधानसभा चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त हो गया अब हेमंत सोरेन 28 नवंबर को अपने मंत्री मंत्रिमंडल के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम करेंगे । झारखंड में 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया था। इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड लोकतांत्रिक संघर्ष मोर्चा ने अपना जलवा दिखाया हैl पार्टी के सुप्रीमो जय राम महतो ने डुमरी विधानसभा से एक बड़ी जीत दर्ज की हैl वही रामगढ़ से जयराम महतो के पार्टी से चुनाव लड़े एक निर्धन परिवार का युवक पनेश्वर कुमार ने अपने पहले ही चुनाव में रिकॉर्ड कायम किया हैl युवा पनेश्वर कुमार ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर आजसू और कांग्रेस प्रत्याशी को सोचने पर मजबूर कर दिया थाl रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पानेश्वर महत्व ने अपने पहले चुनाव में 70979 वोट प्राप्त किया हैl उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुलमी प्रखंड में 20000 के लगभग वोट प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे हैंl वहीं उन्होंने गोला प्रखंड से भी बड़ी वोट प्राप्त किया है l पनेश्वर महतो के बढ़ते कदम आने वाले समय में अन्य राजनीतिक दलों को सोचने के लिए मजबूर कर देगा।
जीत मेरी नहीं रामगढ़ की जनता की जीत है :ममता देवी रामगढ़ की नवनिर्वाचित विधायक सपरिवार पहुंची छिन्नमस्तिका मंदिर
रामगढ (रजरप्पा) । रामगढ़ विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी विजय होने के बाद रविवार को पति बजरंग महतो सहित सपरिवार माँ भगवती की शरण में पहुची। इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा पहुँचकर छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना किया। मां छिन्नमस्तिका की पूजा-अर्चना कर मां भगवती के आगे माथा टेककर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा अर्चना मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों द्वारा कराया गया। तत्पश्चात उन्होंने नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र भी बंधवाया।इस दौरान उन्होंने कहा की जिस तरह से रामगढ़ की जनता ने मुझपर भरोसा कर के मुझे अपना कीमती मत दिया है उनके विश्वाश में खरी उतरेंगी।जनता का विकाश करना मेरी पहली प्राथमिकता है।ये जीत मेरी नहीं रामगढ़ की जनता की जीत hai।बता दे की झारखंड के रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को हुए मतगणना में कांग्रेस महागठबंधन प्रत्याशी ममता देवी ने बाजी मार ली है।उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू महागठबंधन के प्रत्याशी सुनीता चौधरी को 6 हजार 7 सौ 90 मतों के अंतर से हराया है। मौके पर अमीत महतो,गौरीशंकर महतो,कमलेश महतो,लक्ष्मण महतो,प्रदीप महतो,पवन महतो,हीरालाल महतो ,पंकज महतो,बरतू करमाली सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।
आजसू के मांडू विधायक निर्मल महतो इस्तीफा देने की तैयारी में, मांडू सीट पर सुदेश महतो को देखना चाहते हैं

रामगढ : विधानसभा चुनाव 2024 संपन्न हुआ । आजसू पार्टी केवल मांडू विधानसभा सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई. अब, मांडू से निर्वाचित आजसू विधायक निर्मल महतो ने एक चौंकाने वाली घोषणा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जो बहुत वायरल हो रहा है जिसमें तिवारी महतो ने कहा कि वह अपनी विधायक की सीट इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं. वीडियो में निर्मल महतो ने अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता, पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी और भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सुदेश महतो मांडू से विधानसभा चुनाव लड़ें, क्योंकि उनकी जैसी शख्सियत की झारखंड विधानसभा को सख्त जरूरत है. महतो ने यह भी कहा कि सुदेश महतो के विधानसभा में उठाए गए सवालों और उनके प्रभावी नेतृत्व से कोई और नेता इस तरह से नहीं जुड़ पाता. निर्मल महतो ने खुलासा किया कि वह स्वेच्छा से अपनी सीट सुदेश महतो के लिए छोड़ने को तैयार हैं. इसके लिए वह जल्द ही सुदेश महतो से मुलाकात करेंगे और उनसे आग्रह करेंगे कि वे मांडू विधानसभा से चुनाव लड़ें साथ ही, उन्होंने क्षेत्र की जनता से भी अपील की कि वे सुदेश महतो को मांडू से जीताकर झारखंड विधानसभा में भेजें।
अबां प्रसाद ने रोशन लाल चौधरी पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- समर्थकों से मेरी गाड़ी का शीशा तुड़वाया

रामगढ । 23 नवंबर को मतदान की गण्ण के बाद आए रिजल्ट के बाद झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़कागांव सीट से करारी शिकस्त मिलने के बाद कांग्रेस कैंडिडेट अंबा प्रसाद ने भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक रोशनलाल चौधरी पर बड़ा इल्जाम लगाया है। अंबा प्रसाद ने सोशल माडिया X पर पोस्ट किया है कि “अभी कल ही चुनाव के नतीजे आये और आज नवनिर्वाचित विधायक के समर्थकों ने हमारी गाड़ी का शीशा तोड़कर अपनी दबंगई का प्रदर्शन किया। आख़िर ऐसी क्या व्यक्तिगत दुश्मनी है आपकी मुझसे? जनता ने आपको सेवा और विकास के लिए चुना है, न कि डर और गुंडागर्दी फैलाने के लिए। दर्द सिर्फ़ टूटे हुए शीशे का नहीं, बल्कि टूटते भरोसे और बिगड़ती सियासत का है। हम प्रशासन से न्याय की उम्मीद करते हैं। क्या यही है जनसेवा की आपकी पहली तस्वीर? बता दें बड़कागांव विधान सभा सीट से से अंबा प्रसाद और बीजेपी के रौशनलाल चौधरी के बीच सीधा मुकाबला था। वहीं इस चुनाव में अंबा प्रसाद को रौशनलाल चौधरी ने हरा दिया जिसके बाद अंबा ने चौधरी पर दबंगई करने का आरोप लगाया है।
जीत के बाद ममता देवी ने रामगढ विधानसभा में विजय जुलूस निकला

रामगढ : रामगढ़ विधानसभा से महा गठबंधन प्रत्याशी ममता देवी जो कांग्रेस से चुनाव लड़ रही थी और आजसू की प्रत्याशी सुनीता चौधरी चुनाव लड रही थी ममता देवी ने सुनीता चौधरी को 6700 वोटो से हरा दिया और ममता देवी को जीत के बाद रामगढ़ एसडीओ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया उसके बाद ममता देवी ने विजय जुलूस निकाला। कार में सवार होकर रामगढ़ विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे रामगढ़ शहर में भ्रमण किया। ममता देवी के साथ उनके पति बजरंग महतो, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष शहजादा अनवर , दुलमी बीस सूत्रीय अध्यक्ष सुधीर मंगलेश , रामगढ बीस सूत्रीय अध्यक्ष दिनेश मुंडा एवं भारी संख्या में कार्यकर्ताओं शामिल होकर विजय जुलूस पूरे रामगढ़ शहर में भ्रमण किया । इस विजय जुलूस में ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी भी पूरे शहर में देखने को मिला।