*गनपत सहाय महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर,गनपत सहाय महाविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ आयोजन स्थानीय गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुल्तानपुर में अर्थशास्त्र विभाग और इंडियन इकोनोमिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे एक राष्ट्रीय सेमिनार महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय 'बजरंगी' की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि और मुख्य वक्त और 3 बार के कुलपति रहे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रो.एम. एम. गोयल,विशिष्ट अतिथि और रिसोर्स पर्सन के रूप में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के भूतपूर्व डीन और अर्थशास्त्र विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो प्रहलाद कुमार और पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण स्कूल सुल्तानपुर के आई.पी. एस. अधिकारी बृजेश मिश्रा जी सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम मंचस्थ महानुभावों द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अंग्रेज सिंह 'राणा' द्वारा आए हुए अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रो. गोयल द्वारा " यूनियन बजट 2024- 25 पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए और गीता के अध्याय 9 के श्लोक संख्या 22 से प्रेरित नीडोनॉमिस्ट पर विस्तार से चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा कि ईश्वर आपकी जरूरतों को पूरा करने और उन्हें संरक्षित करने का कार्य करते है केवल आपको उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
इसके बाद विशिष्ट अतिथि प्रो. प्रहलाद कुमार ने वैदिक साहित्य में पर्यावरण: वर्तमान की चुनौतियां पर अपने विचार प्रस्तुत किए और बताया कि अपने वेदों में पर्यावरण से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान है। इसके बाद विशिष्ट अतिथि बृजेश जी द्वारा आध्यात्म से संबंधित बातों पर चर्चा की गई और वर्तमान में छात्र छात्राओं से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की और उनको जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।
डॉ बजरंगी जी द्वारा अपने अध्यक्षीय संबोधन में वर्तमान में अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ स्वस्थ संवाद स्थापित करने की आवश्यकता है क्योंकि माता ही अपने बच्चों की प्रथम गुरू होती है और घर प्रथम विद्यालय है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन वाणिज्य विभाग के डॉ. विष्णु शंकर अग्रहरि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रो.मो.शाहिद, प्रो.राजीव श्रीवास्तव,प्रो नसरीन, प्रो.गीता त्रिपाठी, प्रो. मनोज मिश्रा, प्रो.अनुज कुमार पटेल,डॉ.शैलेंद्र, डॉ.शहनवाज आलम,डॉ.भूपेश, डॉ.संध्या श्रीवास्तव,डॉ.आलोक तिवारी,डॉ.अजय मिश्र,डॉ.दिनेश चंद्र द्विवेदी, डॉ पवन पाण्डेय,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Nov 26 2024, 14:56