राजा परीक्षित ने संत के गले में मरा हुआ सर्प डाल दिया तो उन्हें भी इस कर्म का फल भुगतना पडा: आचार्य संतोष भाई
![]()
लखनऊ । अवध सेवा संकल्प समिति व कर्मयोग जनकल्याण समिति के तत्वावधान में भागवत पार्क स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी सेक्टर- बी सीतापुर रोड लखनऊ में आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य संतोष भाई जी ने बताया कि भक्ति करने वाले भक्त भगवान की भक्ति के रंग में रंग जाते हैं, मान, अपमान ,सुख दुःख से दूर अपने प्रभु का स्मरण और गुणगान ही उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य रह जाता है।
मृत्यु तो अवश्यंभावी है लेकिन मृत्यु आने से पहले संसारी व्यक्ति कई बार हानि,अपमान,वियोग के भय से मृत्यु तुल्य कष्ट पाते हैं।
शुकदेव भगवान जैसे सद्गुरु की प्राप्ति हो जाए तो मनुष्य मृत्यु के भी भय से मुक्त हो जाता है । राजा परीक्षित ने संत के गले में मरा हुआ सर्प डाल दिया तो उन्हें भी इस कर्म का फल भुगतना पडा।किंतु साधू का श्राप भी ईश्वर की भक्ति का साधन बन गया।सुख एवं दुख तो संसार में रहने वाले लोगों को आते रहते हैं परंतु दुख में भी जो प्रभु की कृपा को अनुभूति करता है वही प्रभु का सच्चा भक्त है। कुंती महरानी ने भगवान श्रीकृष्ण को दुख में स्मरण किया और भगवान की प्राप्ति की ।दुख भगवद प्राप्ति का एक साधन है, दुख में जीव पाप कर्म करता है।
भक्ति का फल केवल ईश्वर का दर्शन है भक्ति का प्रभाव ऐसा है कि भगवान स्वयं भक्त के लिए दौडे चले आते हैं , विदुर जी ने ऐसी भक्ति की, कि द्वारिकाधीश भगवान उनके घर पर आए।सुलभा महरानी ने प्रभु को केले के छिलके खिलाए और भगवान की कृपा प्राप्त की भगवान ने विदुर जी का जीवन कृतार्थ कर दियामन का नियत्रंण संयम से होता है कपिल भगवान का आख्यान सुनाते हुए आचार्य श्री संतोष भाईजी ने बताया मन चंचल है उसका नियंत्रण अभ्यास एवं वैराग्य से संभव है । महाराज जी ने सत्संग का महत्व बताते हुए कहा कि एक घड़ी आधी घड़ी आधी में पुनिआध,तुलसी संगत साधु की हरे कोटि अपराध आध्यात्मिक चर्चा जरूर करना चाहिए।
कथा में आज मुख्य रूप श्रीमती रेखा श्रीवास्तव,सुशील मोहन शर्मा,गणेश अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,अजीत सोनी, वीर सिंह,निर्देश दीक्षित,धर्म देव सिंह ,नंद लालजी,राम कुमार सिंह,श्यामसुंदरजी ,जितेंद्रसिंह, राम प्रकाशजी कमलेश कुमारमिश्रा,निरंजन जी,इंद्र प्रकाशजी ,उमा प्रसाद पांडे , उदय भान जी,रेणु मिश्र ,घनश्याम त्रिपाठी,रंजीत मिश्रा,मुदित बीबपाठक,तनय सोनी आजेंद्र मिश्र,अथर्व राज,अनुज सिंह, राहुल सिंह आदि
बहुत से भक्त उपस्थित रहे कथा श्रवण कर आत्मा विभोर हुए।![]()
![]()
![]()
![]()


लखनऊ । अवध सेवा संकल्प समिति व कर्मयोग जनकल्याण समिति के तत्वावधान में भागवत पार्क स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी सेक्टर- बी सीतापुर रोड लखनऊ में आयोजित हो रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन आचार्य संतोष भाई जी ने बताया कि भक्ति करने वाले भक्त भगवान की भक्ति के रंग में रंग जाते हैं, मान, अपमान ,सुख दुःख से दूर अपने प्रभु का स्मरण और गुणगान ही उनके जीवन का एक मात्र लक्ष्य रह जाता है।




लखनऊ/वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पशु-पक्षी प्रेम जगजाहिर है। मुख्यमंत्री का यह रूप सोमवार को काशी में भी दिखा। एक दिवसीय दौरे में शहर में आए मुख्यमंत्री गंगा पार सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित शिव महापुराण कथा में भाग लेने के लिए गंगा नदी के रास्ते क्रूज पर सवार होकर कथा स्थल पर जा रहे थे। क्रूज जैसे ही गंगा के मध्य धारा में पहुंची तो मेहमान साइबेरियन पक्षियों का कलरव देख मुख्यमंत्री अपने को रोक नहीं पाए और पक्षियों को दाना चुगाने लगे। यह देख बड़ी संख्या में पक्षी क्रूज पर मंडराने लगे। मुख्यमंत्री ने पूरे उत्साह के साथ उन्हें दाना खिलाया।
मुरादाबाद/संभल। मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने संभल हिंसा के मामले में सोमवार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। कमिश्नर ने बताया कि संभल में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और शहर में शांति बनी हुई है। जहां हिंसा हुई थी वहां कुछ दुकानें बंद हैं, लेकिन बाकी इलाकों में सामान्य स्थिति है और कोई तनाव नहीं है। सभी जगहों पर पुलिस बल तैनात है।
लखनऊ /नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उप्र के संभल में मस्जिद में सर्वे कराए जाने के प्रशासनिक आदेश के बाद हुई हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और सुप्रीम कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। कांग्रेस नेता ने इसके लिए सीधे तौर पर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल ने कहा है कि संभल में प्रशासन की असंवेदनशीलता से माहौल बिगड़ा है। राहुल ने कहा कि संभल में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
लखनऊ/संभल। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सम्भल में हुईं पथराव की घटना के वक्त हमारे समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान सम्भल में मौजूद नहीं थे। उसके बावजूद सांसद का नाम एफआईआर में दर्ज कर दिया गया।
लखनऊ /वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समय के प्रवाह के साथ तैयार हों। भागने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला है...हमें भी उसके अनुरूप अपनी तैयारी करनी होगी...। आज टेक्नालाजी कहां से कहां पहुंच गई है। बहुत आगे बढ़ चुकी है। मुख्यमंत्री सोमवार को उदय प्रताप कालेज के 115वें संस्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में उन्होंने कहा कि भागने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। उसको समझिए तब जाकर स्थितियों का पता चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति की उपेक्षा करके कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता। हमें उनकी भावनाओं को सम्मान देना होगा, आगे बढ़ने के लिए उचित अवसर देने होंगे।
Nov 26 2024, 12:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
21.4k