*स्कूल बस ने युवक को रौंदा,युवक गंभीर*
सुल्तानपुर-गोसाईगंज थानाक्षेत्र के वैदहा गांव निवासी राम सेवक पाल के ऊपर सनबीम बस के चालक ने चढ़ाया बस। परिजनों का आरोप बस चालक है पड़ोसी,जान बूझकर चढ़ाया बस। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लेकर भागे परिजन।...सूत्र*
*दबंग युवक ने दी धमकी,पीड़ित ने की शिकायत*
सुल्तानपुर,सूबे में योगी बाबा की सरकार के बावजूद दबंगों के हौसले मजबूत हैं। आरोप है कि दबंग ने न सिर्फ दुकान में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी की बल्कि शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दे डाली। इसकी बात आप सुनेंगे तो लगेगा कि पुलिस इसकी जेब में हैं और ये जो चाहे वो कर सकता है और कोई भी इसका बाल बांका नहीं कर सकता है। दरअसल ये मामला है कुड़वार थानाक्षेत्र के धरावां दक्षिणपट्टी गांव का। इसी गांव के रहने वाले विनोद जायसवाल किराने की दुकान चलाते हैं। बीत 21 नवंबर की शाम इनकी पत्नी बेटी के साथ बैठकर दुकानदारी कर रहे थे। इसी दरम्यान सैफ नाम का दबंग अपने साथियों के साथ पहुंचा और जबरन दुकान से समान निकालने लगा। विनोद की पत्नी ने मना किया तो सैफ उनके साथ छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर सैफ उस दिन तो मौके से भाग खड़ा हुआ लेकिन दूसरे दिन फिर उसी समय दुकान में पहुंचकर दंबगई दिखाने लगा। इस दौरान विनोद के परिवार वालों ने चुपके से इसकी दंबगई का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया। इसकी बोली भाषा से यही लग रहा है कि कुड़वार पुलिस इसकी जेब में है। इसके अनुसार इस थाने की कमान थानाध्यक्ष के हाथ में नहीं बल्कि इसी सैफ के हाथ में हैं। बहरहाल इसी के बाद पीड़ित विनोद ने कुड़वार पुलिस से शिकायत की, लेकिन वहां वही हुआ जिसका सैफ ने जिक्र किया। पीड़ित विनोद की तहरीर उठाकर फेंक दी गई। लाचार परेशान विनोद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की है।
*शहर को जल्द मिलने वाला है नए पुल की सौगात, लोगों को मिलेगा जाम से निजात*
सुल्तानपुर जिले में आए दिन शहर में जाम की समस्या से निजात जल्द मिलने की है उम्मीद। सांसद और विधायक की मेहनत रंग लाने वाली है। सूत्रों की माने इमिलिया खुर्द गांव से सेतु निगम द्वारा पुल अब बनकर तैयार हो गया है और आवागमन भी लोगों का शुरू हो गया। शहर में जाम लगने वाली समस्या का समाधान जल्द होगा। जिले के गोमती नदी के घाट पर बने गोमती पुल का निर्माण पूरा कराये बिना ही करीब 13 करोड रुपए खर्च हो गए थे। सेतु निगम को पुरानी लागत में काम पूरा करना पड़ा। सुल्तानपुर सेतु निगम ने 6 साल में पुल का निर्माण किया था पूरा। लेकिन एप्रोच मार्ग के निर्माण का था इंतजार। शहर के करीब इमलिया खुर्द गांव के पास से गुजरने वाली गोमती नदी घाट पर 6 साल पहले करीब 21 करोड रुपए से पुल स्वीकृत हुआ था। सेतु निगम को करीब 14 करोड़ रुपए और पीडब्ल्यूडी को 7 करोड़ रूपया आवंटित भी हुआ था,जिसमें महंगाई का हवाला देकर सेतु निगम की ओर से लागत बढ़ाने की शासन से की गई थी मांग। लखनऊ कुड़वार रोड की तरफ से अयोध्या मार्ग पर जाने वाले लोगों को 10 किलोमीटर का चक्कर अब लगाना नहीं पड़ेगा। पुल बनने से लोग अब इमलिया घाट पार करके बसौढी गांव अयोध्या हाईवे मार्ग पर पहुंचेगे। पुल चालू होते ही आवाजाही बढ़ जाएगी और शहर क्षेत्र में जाम की समस्या खत्म हो जाएगी।
*डकैती कांड के मास्टर माइंड समेत सभी दसों आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी*
सुल्तानपुर,चर्चित सराफा व्यावसाई डकैती कांड के मामले में रायबरेली जेल में निरुद्ध मास्टर माइंड विपिन सिंह समेत सभी 10 आरोपियों की न्यायिक हिरासत 28 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए जेल से आरोपियों की कोर्ट में पेशी दर्ज होने के बाद प्रभारी सीजेएम अपर सिविल जज राहुल आनंद ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया है।कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में भरतजी सोनी की दुकान में बीते 28 अगस्त डकैतों ने दिनदहाड़े डकैती डाली थी। दुकान से सोना,चांदी व नकदी लूटकर डकैत फरार हो गए थे।
*पूछताछ केंद्र और समय सारणी डिस्प्ले ना दिखाई देने से यात्री परेशान*
सुल्तानपुर,अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन का मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया है। इस वजह से पूछताछ केंद्र व ट्रेनों की लोकेशन के लिए लगा डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड भी बंद है। जिसके कारण स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को ट्रेन किस प्लेटफार्म पर कब आएगी और कब जाएगी। इसकी जानकारी लेने में बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन पच्चीसों ट्रेनों का संचालन होता है। इन ट्रेनों से पांच हजार यात्री रोज सफर करते हैं।
*बाइक सवार को जेसीबी ने मारी जोरदार टक्कर,मां और बेटे की मौके पर ही मौत*
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बौरा जगदीशपुर माधवपुर गांव के पास जेसीबी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया। मृतक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है अभी तक।
*अच्छा स्वास्थ्य व अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं: एडी बेसिक*
रंगारंग कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का एडी बेसिक अयोध्या मण्डल ने किया समापन बच्चों ने जमकर बहाया पसीना और दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन एडी बेसिक ने बच्चों को तरासने वाले शिक्षकों, अभिभावकों की तारीफ विकास क्षेत्र भदैया को मिली आल ओवर चैंपियन ट्रॉफी उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में अनुपम यादव लम्भुआ व बालिका वर्ग में प्रियंका जयसिंहपुर रहे चैम्पियन प्राथमिक विद्यालय स्तर बालक फरहान जयसिंहपुर वर्ग में व बालिका वर्ग में स्वीकृति यादव करौंदी कला रहे चैम्पियन भदैया 225अंक धनपतगंज 162अंक व जयसिंहपुर 82अंक प्राप्त किया। एम जी एस ग्राउंड पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता सुल्तानपुर। परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ खेल में भी निपुण होंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी के खेलो इंडिया-फिट इंडिया अभियान को जिले के परिषदीय विद्यालयों में गति प्रदान की जा रही है। यह बातें कौस्तुभ कुमार सिंह ए डी बेसिक अयोध्या मण्डल अयोध्या ने खेल की महत्ता को रेखांकित करते हुए कही उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने देश के नवयुवकों को कहा था-“मेरे नवयुवक मित्रों। बलवान बनों। तुमको मेरी यह सलाह है। गीता को पढ़ने के साथ ही साथ युवकों को खेल भी खेलना चाहिए।” इस कथन से स्पष्ट है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास संभव है और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है। ‘अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं।’ साथ ही उन्होंने बताया कि आज हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की चिंता है। वह चाहता है कि स्वस्थ रहकर जीवन बिताएं और बीमारियां दूर भगाएं स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम, योग पीटी प्राणायाम, संतुलित पोषक-आहार आदि तो महत्वपूर्ण घटक हैं ही, इसके अलावा खेल भी बहुत महत्वपूर्ण है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ ही साथ खेल में भी बच्चों को रुचि रखते हुए शिक्षकों को बच्चों को तराशना चाहिए आज इस खेल प्रतिस्पर्धा में कोई अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीता दूसरे नंबर पर रहने वाले का प्रदर्शन कमजोर रहा आगे चलकर और मेहनत करेंगे तो आप भी प्रथम स्थान निश्चित रूप से प्राप्त करेंगे नन्हे मुन्ने बच्चों ने जो खेल प्रतिभा दिखाई उसे देख कर मैं बहुत ही खुश हूं और आशा करता हूं कि हम सबके बच्चे मण्डल व स्टेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय, विकास क्षेत्र जनपद व मण्डल का नाम रोशन करेंगे। सदस्य उच्च शिक्षा आयोग विनोद सिंह व वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अमित मोहन मिश्रा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र यादव डी आई ओ एस जटाशंकर यादव ने बच्चों को पुरस्कृत किया था बच्चों को पुरस्कृत करते हुए सी डी ओ ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है हम चाहते हैं कि प्रत्येक विद्यालय में शिक्षक बच्चों की प्रतिभाओं को देखते हुए उन्हें आगे लाएं द्वितीय दिवस प्रातः कालीन सत्र में बी एस ए ने एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह को प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र माल्यार्पण भेंटकर सम्मानित किया एम एल सी ने बच्चों को पुरस्कृत किया उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन बेसिक विद्यालयों की गुणवत्ता युक्त शिक्षा के साथ ही साथ खेलकूद पर ध्यान केंद्रित किया है उसी के अंतर्गत स्पोर्ट्स ग्रांट विद्यालयों में भेजु जा रही है आप सभी बच्चों की प्रतिभा को निखारे और उन्हें एक प्लेट फार्म दें जिससे वो अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें खेलकूद प्रतियोगिता में *जूनियर बालक संवर्ग* जूनियर संवर्ग 100 मी बालक में बल्दीराय के अरमान को प्रथम, पी पी कमायचा के किशन साहू को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ ।जूनियर बालक 200 मी प्रतियोगिता में लंभुआ के अनुपम यादव प्रथम, पीयूष यादव धनपतगंज के द्वितीय स्थान प्राप्त किया जूनियर बालक 400 मीटर में शिवम कूरेभार प्रथम स्थान भदैया के मोहम्मद अनस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।। दौड़ 600 मीटर जूनियर बालक में साहिल भदैया को प्रथम स्थान, और दुबेपुर के रवि प्रजापति को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।। बालक वर्ग जूनियर के गोला फेक एवं चक्का फेक में कूरेभार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,pp कमैचा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।। जूनियर बालक कबड्डी में प्रथम एवं दोस्तपुर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।। टेबल टेनिस में दुबेपुर प्रथम, भदैया को द्वितीय तथा जयसिंहपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।। ताइक्वांडो में भदैया को प्रथम एवं धनपतगंज को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । *जूनियर बालिका संवर्ग* 100 मी दौड़ मे pp कमैचा की आंचल का प्रथम स्थान, लंभुआ की हिना को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।। 200 मी बालिका दौड़ में Pp कमैचा की आंचल को प्रथम एवं बल्दीराय की साधना को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।। 400 मी बालिका दौड़ में कुड़वार की अनुश्री मिश्रा प्रथम पी कमैचा की एलिना बानो को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।। 600 मी बालिका दौड़ में कुड़वार की अनुश्री मिश्रा प्रथम एवं जयसिंहपुर की प्रियंका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।। गोला फेक में जयसिंहपुर की प्रियंका तथा लंभुआ की प्रियंका दूसरे स्थान पर रही ।। चक्का फेक बालिका वर्ग में खुशबू यादव कुड़वार की प्रथम तथा जयसिंहपुर की प्रियंका दूसरे स्थान पर रही ।।जिमनास्टिक में भदैया को प्रथम तथा जयसिंहपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ।। जूडो और कुश्ती के विभिन्न संवर्ग में धनपतगंज को प्रथम तथा भदैया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।। बालिका संवर्ग की अंताक्षरी में भदैया को प्रथम, जयसिंहपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ ताइक्वांडो में भदैया प्रथम एवं धनपतगंज को द्वितीय स्थान प्राप्त किया।। समूह गान बालिका में मोतिगरपुर का प्रथम और भदैया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।। एकांकी में दोस्तपुर प्रथम, मोतिगरपुर द्वितीय भदैया तृतीय स्थान प्राप्त किया लोकगीत में कूरेभार ने प्रथम , भदैया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।। पी टी विशेष प्रदर्शन में कूरेभार ने प्रथम जयसिंहपुर में द्वितीय दोस्तपुर ने स्थान प्राप्त किया।। योगा बालिका वर्ग में बल्दीरा प्रथम कुड़वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।। खेल प्रतियोगिता में समस्त बी ई ओ व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के साथ ही साथ प्रमेंद्र विक्रम सिंह मालती सिंह राहुल तिवारी श्रद्धा सिंह अनुपम शुक्ल आशुतोष मुनेंद्र मिश्रा अकबाल खां के के सिंह कलहूपाल अनिल यादव मनोज मौर्य पंकज सिंह ओ पी कनौजिया बृजेश सिंह सारिका
*मानवता की मिसाल है राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के कार्यकर्ता*
सप्ताह के गुरुवार की रात मेडिकल कॉलेज व जरूरतमंदों को परोसते हैं निशुल्क गरमा गरम भोजन। सुलतानपुर, राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के कार्यकर्ता जिले में मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं। निःशुल्क रसोई से जरूरतमंदों को सप्ताह में बृहस्पतिवार के दिन शाम को मुक्त भोजन वितरित करते हैं। गुरुवार की रात को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय व रेलवे स्टेशन पर मरीजों, तीमारदारों यात्रियों तथा जरूरतमंदों को शुद्ध पौष्टिक गरम ताजा मुफ्त भोजन बाटा। संघ अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में सप्ताह के प्रत्येक बृहस्पतिवार को जरूरतमंदो को संस्था मुफ्त भोजन लगातार उपलब्ध करा रही है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यरत डॉ विकास श्रीवास्तव ने भोजन की थाली जरूरतमंदों को देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने सगठन के कार्य की सराहना और प्रशंसा किया और कहा कि भूखों को निःशुल्क और निस्वार्थ भोजन उपलब्ध कराना बहुत बड़ा परोपकार का कार्य है। डा विकास श्रीवास्तव ने संघ की रसोई के लिए 5100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान किया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निजाम खान ने बताया कि भोजन के मेन्यू में अरहर की दाल , सब्जी ,रोटी और चावल शामिल था मेडिकल कालेज में 314 और रेलवे स्टेशन पर 119 कुल 443 जरूरतमंदो की भूख मिटाई गई ।भोजन वितरण में सहयोग करने वाले प्रमुख सहयोगियों में सत्यप्रकाश वर्मा, विनोद यादव , हाजी मुहम्मद मुजतबा अंसारी,राशिद खान,राजकुमार यादव, डॉ शादाब खान, सरदार गुरुप्रीत सिंह,रशीद वर्दी टेलर,आसिफ,सद्दाम खान,सुलतान सलाहुद्दीन खान,माता प्रसाद जायसवाल,बैजनाथ प्रजापती,आदि का रहा।
*गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज में टेबलेट पाकर छात्र/छात्रओं के चेहरे पर आई ख़ुशी*
सुलतानपुर,टेबलेट पाकर छात्र/छात्रओं के चेहरे पर आई ख़ुशी स्थानीय गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुल्तानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत परास्नातक स्तर पर उत्तीर्ण छात्र - छात्राओं को मुख्य अतिथि और महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. ओम प्रकाश पाण्डेय "बजरंगी" जी द्वारा टैबलेट वितरण किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ.बजरंगी जी द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को बुके और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने वर्तमान युग को कंप्यूटर क्रांति का युग बताया और छात्रों को इस डिजिटल युग में किताबी ज्ञान के साथ साथ कंप्यूटर शिक्षा से भी जुड़ने पर जोर दिया और साथ ही इसके अधिक प्रयोग से बचने की सलाह भी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अंग्रेज सिंह"राणा" ने कहा कि प्रबंधक जी सदैव महाविद्यालय की निरन्तर प्रगति और विकास के लिए तत्पर रहते हैं और आपकी छत्र छाया में महाविद्यालय सदैव नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। प्राचार्य द्वारा बच्चों को एक हाथ में गीता/ कुरान/ बाइबल और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होने की बात की।कार्यक्रम के अंत में डॉ.भोलानाथ द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर प्रो. शक्ति सिंह,डॉ.शहनवाज आलम, डॉ.विष्णु शंकर अग्रहरि,डॉ.रवि शंकर शुक्ल,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,हरिराम एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Nov 25 2024, 20:07