मुविवि में संविधान दिवस पर होगा प्रोफेसर एम पी दुबे की पुस्तक का विमोचन
प्रयाराज । उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में मंगलवार 26 नवंबर को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान एवं दलित मुक्ति विषय पर व्याख्यान का आयोजन सरस्वती परिसर स्थित लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में पूर्वाहन 11:30 बजे सुनिश्चित किया गया है।
व्याख्यान के मुख्य अतिथि प्रख्यात संविधान विशेषज्ञ प्रोफेसर एम पी दुबे, पूर्व कुलपति, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय होंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर दुबे कृत पुस्तक धर्मनिरपेक्ष भारत:आजादी से अमृत काल तक का विमोचन किया जाएगा। अध्यक्षता मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।
व्याख्यान के संयोजक डॉ आनंदानंद त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य वक्ता प्रोफेसर बद्री नारायण, निदेशक, गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, झूंसी,प्रयागराज आॅनलाइन व्याख्यान देंगे। आयोजन सचिव डॉक्टर त्रिविक्रम तिवारी ने बताया कि व्याख्यान का आनलाइन प्रसारण मुख्यालय सहित सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रों पर किया जाएगा।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम द्वारा संविधान के प्रति निष्ठावन रहने की सामूहिक शपथ दिलाई जाएगी तथा कुलसचिव कर्नल विनय कुमार संविधान की प्रस्तावना का वाचन करेंगे। उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा. प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।
Nov 25 2024, 19:56