किडनी और हृदय रोगों पर वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में सोमवार को एक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी एएमए उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति भूषण की अध्यक्षता में हुई, जिसमें अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. के. एन. सिंह ने किडनी के जटिल रोगों पर व्याख्यान दिया। उन्होंने क्रोनिक किडनी रोग (सी. के. डी.) और क्रोनिक रीनल डिजीज के बारे में बताया और समझाया कि किडनी शरीर के रक्त से अपशिष्ट, विषाक्त पदार्थ और अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने का काम करती है।
इसके अलावा, अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. गौरव कुमार ने नवजात शिशुओं में हृदय के विकार 'टेट्रोलॉजी आॅफ फैलोट' पर अपने विचार साझा किए। इस संगोष्ठी में चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं पर जानकारी दी और उपचार के उपायों पर चर्चा की।
Nov 25 2024, 19:55