पीएम सम्मन निधि के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य
फरुर्खाबाद । कृषक पी०एम० सम्मान निधि प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य हो गया है। इस सम्बन्ध में विस्तृत शासनादेश जारी हो चुका है। फार्मर रजिस्ट्री में किसान व उनके पिता का नाम, उनके स्वामित्व वाले सभी गाटा सं०, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार संख्या व ई-के० वाई०सी० का विवरण दर्ज किया जायेगा फार्मर रजिस्ट्री से किसानों के लिये पी०एम० किसान योजना, कृषि ऋण, वित्त आदानों एवं अन्य सेवा प्रदाताओं को सुगमता से उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी।
इस के अतिरिक्त कृषकों को फसली ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड एवं एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड (अकऋ) एवं कृषि के विकास के लिए अन्य ऋण प्राप्त करने में सुगमता होगी। इसका उपयोग फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषकों का पंजीकरण आनलाइन हो सकेगा। साथ ही कृषकों को समय से वांछित परामर्श, विभिन्न संस्थाओं द्वारा कृषकों से सम्पर्क के अवसर में वृद्धि के साथ-साथ नवोन्मेषी कार्यक्रमों के विस्तार में सफलता प्राप्त होगी। फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किये जाने के लिए 02 प्रक्रियात्मक चरणों में इसे सम्पादित किया जायेगा। प्रथम चरण 18 नवम्बर से 25 नवम्बर निर्धारित किया गया है।
18 नवम्बर 2024 से आरम्भ किये जाने वाले प्रथम चरण में सेल्फ मोड में कृषक इस योजना के लिए बनाये गये बेब पोर्टल ँ३३स्र२://४स्रा१ ँ१्र२३ंूह्य ॅङ्म५.्रल्ल एवं निरूपित किये गये मोबाइल ऐप ऋं१ेी१ फीॅ्र२३१८ वस्र के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगें। सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जनसेवा केन्द्रों (उरउ) का प्रयोग करते हुये निर्धारित शुल्क देकर इसको करा सकेंगें। द्वितीय चरण में कैम्प मोड अभियान 25 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक स्थानीय कार्मिकों (लेखपाल, कृषि एवं अन्य विभाग के कार्मिक) के माध्यम से चलाया जायेगा, जिसमें कार्मिक राजस्व ग्रामों में शिविर लगाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करेगें। उन्होंने समस्त कृषक भाईयों से अनरोध है कि अभी तक जिनकी फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं हो सकी है, वह निर्धारित समयावधि में अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करायें।
Nov 25 2024, 18:32