बालिका वर्ग में शालिनी जबकि बालक वर्ग में नीलांश ने जीती बैडमिंटन प्रतियोगिता
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन के प्रथम दिन ख्याति प्राप्ति शायर कैफी आजमी के पैतृक गांव मेजवा स्थित कैफी आजमी स्पोर्ट एकेडमी परिसर में बैडमिंटन कोड पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका उदघाटन खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमल चौधरी ने किया। जिसमें छात्र छात्राओ के सिंगल और डबल मुकाबले हुए। बैडमिंटन सिंगल बालक वर्ग में नीलांश प्रजापति प्रथम, अंकित गोड़ द्वितीय, रिशु मोदनवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के सब जूनियर डबल मुकाबले में आशुतोष पाण्डे व नीलांश प्रजापति प्रथम स्थान पर रहे। कासिम अब्बास व समर रजा उपविजेता रहे। धीरज यादव व रिसू मोदनवाल तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर सिंगल में आसुतोष पाण्डे प्रथम जबकि नीलांश को दूसरा स्थान मिला।
सब जूनियर बैडमिंटन बालिका वर्ग के मुकाबले में शालिनी प्रजापति विजेता सन्धा उपविजेता व नीलाक्षी तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार आज किये रोचक बैडमिंटन मुकाबले हुए जिसमे विजेता छात्र छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन मुकाबले में विजेता बने। खासकर बालिका वर्ग की रुचि और प्रदर्शन देखकर खण्ड बिकास अधिकारी ने बालिकावो का उत्साह बर्धन करते हुए कहा कि आप सब का आगे बढ़कर।प्रतियोगिता में भाग लेकर खेल के प्रदर्शन को देखकर काफी खुशी मिली मैं ग्रामीण अंचल के प्रत्येक गाव के छात्र छात्राओं को खेल कूद में भाग लेने व अभ्यास करने के गाव में खेल कूद का मैदान की साफ सफाई जरूरी कार्य करवाने का प्रयास करुँगी ।
ओपन जिम की।तरह जिस ग्राम सभा मे खेल कूद का मैदान होगा ।वहा खेलने योग्य मैदान का निर्माण होगा ।जिससे गाव की बहन बेटिया बालक शिक्षा के साथ खेल कूद में भाग लेकर आगे बढ़े। इस अवसर पर गौरव यादव, रोहित कुमार यादव, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुबास प्रजापति, हैदर अब्बास, कोमल प्रसाद, आशिफ, संयोगिता प्रजापति, वंदना, आसुतोष त्रिपाठी,अमित गोड़ सहित अन्य छात्र छात्राए ग्रामीण उपस्थित रहे।
Nov 25 2024, 17:18