*बिहार उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का प्रतिनिधिमंडल ने सीएम नीतीश से मुलाकात कर दी बधाई
* पटना: बिहार में चारों सीटो पर मिली प्रचंड जीत को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का प्रतिनिधिमंडल बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से मुलाकात कर उन्हें बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के सभी प्रत्याशियों के जीत की बधाई प्रेषित की। साथ हीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जी को पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय में मुलाकात कर मिठाई खिलाकर बधाई दी। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ0 राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त प्रतिनिधि मंडल में पार्टी राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 शाहनवाज अहमद कैफी, प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, प्रदेश चुनाव अभियान प्रमुख सुरेन्द्र विवेक, मुख्य प्रवक्ता डॉ0 राजेश भट्ट, युवा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्र यादव मौजूद थे। पटना से मनीष
Nov 25 2024, 15:09