उपचुनाव में हार से घबराने की जरूरत नहीं, यह बीजेपी की आखिरी जीत है : राजद*
*
पटना : बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में चारो सीट एनडीए के खाते में गई है। वहीं इस चुनाव में एनडीए ने राजद से दो सीट छिन ली है। बेलागंज और रामगढ़ जो पहले राजद के कब्जे में थी उसपर एनडीए के बीजेपी और जदयू ने कब्जा किया है। इधर इस जीत पर राजद की ओर से बड़ा बयान दिया गया है। राजद ने कहा है कि यह जीत बीजेपी की आखिरी जीत है। दरअसल आज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बदलो बिहार कार्यकर्ता समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया। हालांकि इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भी शामिल होना था लेकिन वह इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। *हार घबराने की जरूरत नहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में पार्टी की हार पर कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह सचेत और सतर्क रहने का समय है राष्ट्रीय जनता दल और मजबूत होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में सरकार का गठन होगा। एनडीए के शासनकाल में घृणा नफरत और समाज को लड़ाने का काम किया जा रहा है। इसीलिए इस परिणाम से घबराने की जरूरत नहीं। 2025 में हम लोगों की सरकार बनेगी। *उपचुनाव की जीत बीजेपी की आखिरी जीत* तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की हुई हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत यह आखिरी जीत होगी। तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की करारी हार हुई है आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में सरकार बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव चाहता है यह डबल इंजन की सरकार एक इंजन भ्रष्टाचार में तो दूसरा इंजन अपराध में लगा हुआ है। नरेंद्र मोदी 11 साल से देश की सत्ता संभाले हुए हैं लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। रोजगार का वादा किया था नहीं दिया गया। आज बिहार के लोग बेरोजगारी से परेशान है पढ़े-लिखे लोगों को नौकरी रोजगार नहीं मिल रहा है। बिहार के लोग महंगाई और गरीबी से त्रस्त हैं। स्मार्ट मीटर से परेशान हो गए हैं। सरकार द्वारा कराए जा रहे जमीन सर्वे से बिहार के लोग परेशान हो गए हैं। बिहार में भ्रष्टाचार चरण पर है पुल पुलिया गिर रहा है। पटना से मनीष प्रसाद
Nov 25 2024, 11:08