पशु डकैतों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ एक बदमाश को पुलिस ने किया लंगड़ा
नूरमोहम्मद

बुढाना/मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर मे पुलिस और पशु डकैतों बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ,डकैती की योजना बना रहे गाँव विज्ञाना रोड़ पर पुलिस ने एक बदमाश के पैर में गोली लगने से हुआ घायल चार बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान किया गिरफ्तार बदमाशों से एक पिकअप गाडी़ भारी मात्रा मे तमंचा असहला बरामद। डकैती की योजना बनाते हुए अर्न्तजनपदीय पशुचोर गिरोह के 05 शातिर पशु डकेत को किया गिरफ्तार। कब्जे से 01 पिकअप गाडी व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद।दरअसल आपको बतादे मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के विज्ञान रोड़ का है डकैती की योजना बना रहे पांच शातिर पशु डकैतो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया एक बदमाश के पैर में गोली मारकर किया लंगड़ा।

बतादें मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में दिनांक 24/25.11.2024 की रात्रि को थाना बुढ़ाना पुलिस की कांधला बुढाना मार्ग पर  HP गैस गोदाम से ग्राम विज्ञाना जाने वाले मार्ग पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में 05 शातिर अर्न्तजनपदीय पशुचोरो को गिरफ्तार किया गया पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 बदमाश गोली लगने से हुआ घायल ! डकैतो के कब्जे से 01 पिकअप व अवैध शस्त्र बरामद किए गए है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।


बतादें कि दिनांक 24/25 की रात्रि मे थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा कांधला बुढ़ाना मार्ग पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश विज्ञाना मार्ग पर खाली पडे प्लाट में ईटो के ढेर के पास डकैती की योजना बना रहे है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना बुढाना पुलिस टीम मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंची तथा बदमाशों की घेराबन्दी की गयी। बदमाशों द्वारा पुलिस को देखते ही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा अन्य 04 बदमाशों को दौराने काम्बिंग गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार को उपचार हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है

गिरफ्तार डकैत बदमाश
1. नौशाद पुत्र अल्लाबक्स निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ।(घायल)
2. सलमान पुत्र यामीन निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ। 
3. शहरयाब पुत्र इस्तयाक निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ।
4. अख्तर पुत्र असलूप निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ।
5. अफसर पुत्र कलवा निवासी ग्राम उलधन थाना खरखोदा जनपद मेरठ।
ज्ञानस्थली में हुआ श्री रामदास हेवा मेमोरियल इन्टर स्कूल वॉलबाल टूनार्मेंट का भव्य आयोजन

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । मीरापुर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित श्री रामदास हेवा मेमोरियल इन्टर स्कूल वॉलीबाल टूनार्मेंट में विभिन्न जिलों की 23 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंतिम कड़े मुकाबले में सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा, मुजफ्फरनगर ने एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित वॉलीबाल टूनार्मेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर सुनील कुमार शर्मा (एनसीसी अधिकारी मेरठ) एवं विशिष्ट अतिथि नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर जोनित राणा ने विद्यालय के संस्थापक व पूर्व एमएलसी श्री रामदास हेवा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होने कहा की समाज को सही दिशा देने का दायित्व शिक्षक का होता है। खिलाड़ियों को खेल के मैदान में उतरकर ईमानदारी से खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। खेलों से हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है।

वॉलीबाल टूनार्मेंट मे स्प्रिंग डेल्स स्कूल मवाना, के. के. पब्लिक स्कूल खतौली, हिमालय स्कूल मुजफ्फरनगर, ज्ञानदीप स्कूल लालूखेड़ी, ज्ञानस्थली स्कूल मीरांपुर, सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा, एस. डी. ग्लोबल स्कूल निराना, होली एंजल्स कॉन्वेंट स्कूल मुजफ्फरनगर, मैरीटा पब्लिक स्कूल बिजनौर, गोल्डन बेल्स स्कूल नंगला, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना, दा एस.डी. स्कूल मुजफ्फरनगर, मेपल्स एकेडमी बुढ़ाना, संस्कार भारती कॉन्वेंट स्कूल सहारनपुर, एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर, गोल्डन पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर, विद्यादीप ग्लोबल स्कूल मेरठ, एम्बिशन इंटरनेशनल स्कूल बहसुमा, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल जानसठ, डी. पी. एम. स्कूल बहसुमा, डी मोंटफोर्ट, वेदांता स्कूल सिखेड़ा, सिल्वर ओक स्कूल पिन्ना आदि की टीमों के बीच कडा मुकाबला हुआ।

अंतिम मुकाबला एच.एम. पब्लिक स्कूल बिजनौर व सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा, मुजफ्फरनगर की टीमों के बीच हुआ, जिसमें सेंट जेवियर्स ग्लोबल स्कूल रहकड़ा, मुजफ्फरनगर टीम ने एच.एम. पब्लिक स्कूल, बिजनौर को 15-09 के अंतर से पराजित करते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया। विद्यालय प्रबंधन ने विजेता व उप विजेता टीम को प्रतीक चिह्न व चेक देकर सम्मानित किया।

निर्णायक मण्डल में अजीत तोमर, उज्ज्वल पोल, नितिन चौधरी, गगन चौधरी, नवीन देशवाल, विजय सिंह एवं मोहित चौधरी रहे। विद्यालय चैयरमन बी.पी. सिंह, निदेशक रोहित कुमार एवं प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने सभी प्रतिभागी स्कूल टीमों एवं आगंतुको का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन आस्था, आराध्या, अलका, अवनी, राघव, हरमन धारिया, अस्मिता, गौरांक चितवन, स्वर्णिका, वृन्दा, वफा, अहमद आदि ने किया । टूनार्मेंट का सफल आयोजन कराने में पी.टी.आई हैप्पी चौहान, मीनाक्षी अरोरा एवं समस्त स्कूल स्टॉफ का योगदान रहा।

इस अवसर पर समाज सेवी ब्रजभूषण अग्रवाल, चित्रा शर्मा (प्रिन्सिपल, मेपल्स एकेडमी देवबंद), अजय मित्तल, विजय मित्तल, मनोज रस्तोगी, सुखबीर देव, रूपेश गुप्ता, अरुण शर्मा, नीरज बालियान, अनिल आर्य, संदीप मालिक, गरिमा वर्मा, समीर वर्मा आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।

ईश्वर कृपा से ही प्रकट होती है आध्यात्मिक चेतना:कुंवर देवराज पंवार

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ मुजफ्फरनगर । कस्बे के ब्रह्मकुमारी संस्थान ओम शांति भवन में शनिवार को एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि रहे जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ के सचिव कुंवर देवराज पंवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य की आध्यात्मिक, सामाजिक या आर्थिक उन्नति में पग पग पर ईश्वर कृपा ही कारण है।

किसान सम्मेलन के शुभारंभ पर संस्थान की संचालिका बीके अनमोल ने मुख्य अतिथि कुंवर देवराज पंवार के साथ वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र रस्तौगी, समाजसेवी अश्वनी शर्मा, संजय शर्मा, अरविंद तोमर,पं. दीपक कृष्णात्रेय आदि अतिथियों को बुके देकर व तिलक करके उनका अभिनंदन किया।इसके पश्चात बीके अनमोल ने अपनी मधुर वाणी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विभिन्न गीतों व नाट्य मंचन के माध्यम से यौगिक शाश्वत खेती की विधि एवं महत्व को समझाया गया।

मुख्य अतिथि कुंवर देवराज पंवार ने कहा कि हमारे जीवन मे प्रत्येक क्षण में ईश्वर कृपा विराजमान हैं।ईश्वर कृपा को आध्यात्मिक साधना से अनुभव किया जा सकता है।इसलिये हमे अपने जीवन मे आध्यात्म को आत्मसात करना चाहिये।उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी बहनों के माध्यम से शास्वत यौगिक खेती की जानकारी प्राप्त कर सुखद अनुभूति हुई है।किसान भाइयों को अपने जीवन मे इस खेती को जरूर अपनाना चाहिए।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके युविका ,बीके अनिल,बीके विवेक,बीके रवि,अंकुर पहलवान,नितिन प्रजापति,बीके आशीष भाई, बीके अमन भाई,बीके दीपक भाई सिंगर,बीके शिवम भाई,बीके रिषभ भाई, बीके हरिशंकर भाई,बीके प्रेम भाई आदि लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । बाइक सवार युवक मंसूरपुर से खतौली क्षेत्र में जा रहा था भैंसी गांव के बाहर विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार उतार दिया मौत के घटना से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने जाम लगाने का भी किया प्रयास। उधर घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर किया शांत, जाम खुलवा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी पुलिस खतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भैंसी के पास की बताई जा रही है।

जहां सुबह सवेरे एक भीषण सड़क हादसा उस वक्त हो गया जब बाइक सवार एक युवक कॉफी मशीन के साथ मंसूरपुर से खतौली की ओर जा रहा था यहां विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही जहां दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरी बाइक पर सवार उसका भाई हल्का-फुल्का चोटिल हुआ है उधर सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बूझाकर जाम खुलवा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बताया जा रहा है की मृतक मनीष पुत्र रामबीर सैनी अपने भाई सचिन के साथ दो अलग अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मंसूरपुर से खतौली की तरफ जा रहे थे मनीष की बाइक पर कॉफी मशीन लदी थी बताया जा रहा है कि तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार दो बसें आ रही थी जो आपस में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी थी तभी अचानक एक बस ने बाइक सवार मनीष को जोरदार टक्कर दे मारी टक्कर लगते ही मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं सर में चोट लग जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

उधर उसका भाई दूर जा गिरा जिसको हल्की-फुल्की चोटें आई है घटना के बाद बस चालक बस को लेकर मोके से फरार हो गया उधर मामले की सूचना पर जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो उनमें रोष फैल गया और देखते ही देखते लोगों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया उधर हंगामा व सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह गुस्साये ग्रामीणों को समझा बूझाकर जहां शांत किया तो वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक फोटो फाइल

खतौली में जाली नोट गिरोह सक्रिय होने की आशंका, 500 रुपये तक नकली नोट मिलने से पुलिस मे भी हड़कंप

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । बाजार में नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के पास एक प्रकार के नहीं, बल्कि 100 से लेकर 500 रुपए तक के नकली नोट होने की आशंका जताई जा रही है। खतौली में शुक्रवार को दिन दहाड़े एक अज्ञात युवक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को नकली नोट थमाकर चंपत हुआ हो गया। जाली नोट गिरोह कर सक्रिय होने से कस्बे के व्यापारियों की रातों की नींद उड़ी पड़ी है। पुलिस ने इस घटना के बाद गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

बाजार में फिलहाल सबसे बड़ा नोट 500 रुपए का है, जिसे लेने के पहले अधिकांश लोग नोट की जांच कर लेते हैं, लेकिन 50, 100 या 200 रुपए तक के नोट लोग बिना जांचे ही रख लेते हैं, इसलिए बाजार में इन नोटों का चलाना नकली नोट गिरोह के सदस्यों के लिए आसान होता है। खतौली में दुकानों पर हेराफेरी से 500-500 रुपए के नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय हो चला है, गिरोह के सदस्य दुकानों पर नकली नोट चलाकर दुकानदारों को चुना लगा रहे है। जिससे व्यापारियों में भारी रोष के साथ साथ दहशत भी बनी हुई है।

शुक्रवार को कस्बे के होली. चोक राम मंदिर को दुकानों में एस बी आई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक यश रहेजा को एक युवक ने यश को 500 के 50 नोट देकर अपने खाते में जमा करवाने की बात कहते हुय उसे 25 हजार रुपए दिए थे। केंद्र संचालक ने जैसे ही नोटो को हाथों में लिया तो उसे शक हुआ, उसने नोटों की जांच की तो सभी नोट नकली निकले, इस पर केंद्र संचालक ने युवक से नकली नोट लाने की बात पूछी तो उक्त युवक आग बबूला हो गया और संचालक से नोक झोंक करने लगा। युवक की हरकते देखकर संचालक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, मगर युवक ग्राहक सेवा केंद्र पर नकली नोट छोड़कर भाग खड़ा हुआ था।

संचालक यश का कहना था कि ये नोट तीन सीरियल नम्बर के थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से उक्त नकली नोट लाने वाले युवक की तलाश कर रही जाली नोट आए कहां से बड़ा सवाल ? कहीं कमीशनबाजी का खेल तो नहीं कस्बे में जाली नोट मिलने की घटना के बाद अब ये बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अचानक इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट आये कहा से क्या इसके पीछे कोई इंटरनेशनल कनेक्शन तो नहीं है। या खतौली कस्बे में कोई गिरोह कमीशनबाजी का खेल तो नही खेल रहा है। इन सभी सवालों का जवाब तो तभी मिल पायेगा जब इस गिरोह का मुख्य आरोपी पकड़ा जाएगा तभी गिरोह से पर्दा उठ सकेगा। पता चल सकेगा कि नकल नोट बनाने का वास्तविक खेल कहां से चल रहा है।

इस मामले की खतौली पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। इस घटना में कही नकली नोट खपाने में कमीशनबाजी का खेल चल रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि एक आरोपी को हजरों रुपये के नकली नोट खपाने के एवज में तीन गुना रुपये देने का भरोसा दिया जाता है। इसी कमीशनखोरी के चलते जाली नोटों का व्यापार चर्म सीमा पर है। इस गिरोह को पकड़ना खतौली पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है इस जाली नोट गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की है।

*उप चुनाव में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित कार्यकर्ता*

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- उप चुनाव में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के मंगल बाजार मौहल्ला में स्थित शिव मंदिर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। साथ ही आतिशबाजी भी की आज उपचुनाव परिणाम आने पर भाजपा कार्यकर्ता मन्दिर के सामने एकत्रित हुए और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

शशिकांत राजवंशी विधानसभा सहसंयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ने कहा कि देश में इस समय योगी और मोदी की लहर चल रही है तमाम दावों को फेल करते हुए भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया नारा बनेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे नेक रहेंगे भी सफल हुआ और अब वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश में भाजपा की सरकार बनेगी इस परिणाम ने विरोधी दलों के नेताओं को भी सचेत कर दिया है कि अब हम कट कर बटने वाले नहीं है।

इस दौरान मुख्य रूप से अनिल कुमार सिंघल जिला कार्यकारिणी सदस्य, रजनीश सैनी विकास सैनी राहुल कंसल गौरव गोयल महेश चंद शर्मा श्याम सुंदर वर्मा हर स्वरूप मुकेश शर्मा चिराग गोयल अतुल गुप्ता शोभित गर्ग शशिकांत राजवंशी विधानसभा सहसंयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ खतौली उपस्थित रहे।

*उपचुनाव में आरएलडी प्रत्याशी को मिली जीत , भाजपाइयों ने बांटी मिठाई मनाया जश्न*

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- उत्तर प्रदेश विधानसभा मीरापुर में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए की जीत पर भाजपाइयों ने मतदाताओं के प्रति आभार जताया तथा विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई।

शनिवार को आरएलडी प्रत्याशी श्रीमती मिथलेश पाल की जीत पर कस्बे में भाजपाइयों ने जश्न मनाया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई , भाजपा के पदाधिकारियों ने भाजपा मंडल महामंत्री रोहित खत्री के प्रतिष्ठान पर उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास करते हुए मोहर लगाई ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। तो दुसरी ओर देखा जाए तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे। जिसको लेकर मतदाताओं ने उसे चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान के दौरान मतदाताओं ने आरएलडी की प्रत्याशी मिथलेश पाल को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजय होने का आशीर्वाद वोटिंग कर दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से राजीव गुप्ता, ब्रिजेश रस्तोगी, चन्द्र मुकुट शर्मा, चन्द्र प्रकाश, इक़बाल, रोहित खत्री, रामनिवास प्रजापति, संदीप शर्मा, विकास राजपूत, प्रदीप राणा, सुनील कश्यप, डा बिजेंद्र कुमार, राजू भैय्या, विकास सैनी, कैलाश सैनी, रामधारी कश्यप, पंकज कश्यप, टीनू वाल्मिकी, अरविंद प्रजापति, अमित वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी जिला महासचिव भारतीय किसान यूनियन टिकैत बनने पर किया स्वागत

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। 22 नवंबर भारतीय बारी समाज के वरिष्ट नेता सुरेश कुमार बारी के आवास पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला महासचिव बनने पर अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी का बारी समाज के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया , नवनियुक्त जिला महासचिव अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी ने कहा कि बारी समाज द्धारा दिया गये ।

सम्मान प्यार के लिए सदैव ऋणी रहुगा , वरिष्ट समाजसेवी सुरेश कुमार बारी ने कहा कि बारी समाज सदैव अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी के साथ है ।

सम्मान करने वालो मे सुरेश कुमार बारी , विनोद कुमार प्रधान रिटायर फोरीस्टर वन विभाग, कालूराम उर्फ गांधी , संजय कुमार , बीरसैन , प्रवेश कुमार, नन्द किशोर उर्फ गुडडु ,आदि उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी ने मनाई पार्टी संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री तथा देश के रक्षा मंत्री रहे पार्टी में नेताजी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई।

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर लोकसभा सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने उनको किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं के हित में हमेशा संघर्ष करने वाले तथा हर समाज को राजनीति में हिस्सेदारी व सम्मान देने वाले देश के सबसे बड़े नेता बताते हुए उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव को गरीबो मजलूमो एवं दबे कुचले लोगों की आवाज उठाने वाले तथा देश की राजनीति को नई दिशा देने वाले महान नेता बताते हुए उनके संघर्ष पर चलने का आह्वान किया।

समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने मुलायम सिंह यादव के संघर्षकारी जीवन तथा देश की राजनीति को हर जाति वर्ग में हिस्सेदारी देकर देश में नई राजनीतिक क्रांति लाने वाले अपनी सरकार में हर बार प्रत्येक जाति वर्ग को लाभ व सम्मान देकर मुलायम सिंह यादव ने देश की जनता के दिलों में अलग पहचान बनाई जनता हमेशा उन्हें याद करते हुए उनको नमन करती रहेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा पूर्व मंत्री महेश बंसल समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मौलाना मोहम्मद नजर समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पवार सुरेश पाल सिंह प्रजापति पवन बंसल अंकित शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनवीर कश्यप,तहसीन मंसूरी,महानगर महासचिव सलीम मलिक, समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सुमित पवार बारी, खतौली नगर अध्यक्ष काजी इरफान टेंपो पवन पाल रामपाल सिंह पाल अब्दुल्ला क़ुरैशी, हारून खान, हाजी गुफरान तेवड़ा, समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया इंचार्ज नावेद रंगरेज सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुस्तकीम प्रधान, शाहिद रूड़कली, मुकेश वशिष्ठ, श्याम सुंदर फिरोज अख्तर,पवन गिरी, फरमान चौधरी, विशाल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एंटी रोमियों टीम ने चलाया 'मिशन शक्ति फेज-05' एवं 'शक्ति दीदी' अभियान

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ, मुजफ्फरनगर । जनपद के पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह के निर्देशन में जानसठ एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाकर महिलाओं बालिकाओं से वार्ता कर पंफलेट के माध्यम से विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए किया जागरुक।

थाना जानसठ की एंटी रोमियो टीम में शामिल रही उपनिरीक्षक अर्पणा यादव,व उपनिरीक्षक निशा ने महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य एवं शासन द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी तथा इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अन्तर्गत जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में कस्बे के मुख्य चौराहो ,मैन बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास मिशन-शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को जानकारी देते हुए जागरुक भी किया ।

इस दौरान उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर महिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में पंफलेट आदि का वितरण करतें हुए जागरुक किया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओँ (निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।