ईश्वर कृपा से ही प्रकट होती है आध्यात्मिक चेतना:कुंवर देवराज पंवार
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ मुजफ्फरनगर । कस्बे के ब्रह्मकुमारी संस्थान ओम शांति भवन में शनिवार को एक किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि रहे जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं शुकदेव आश्रम शुकतीर्थ के सचिव कुंवर देवराज पंवार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य की आध्यात्मिक, सामाजिक या आर्थिक उन्नति में पग पग पर ईश्वर कृपा ही कारण है।
किसान सम्मेलन के शुभारंभ पर संस्थान की संचालिका बीके अनमोल ने मुख्य अतिथि कुंवर देवराज पंवार के साथ वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र रस्तौगी, समाजसेवी अश्वनी शर्मा, संजय शर्मा, अरविंद तोमर,पं. दीपक कृष्णात्रेय आदि अतिथियों को बुके देकर व तिलक करके उनका अभिनंदन किया।इसके पश्चात बीके अनमोल ने अपनी मधुर वाणी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विभिन्न गीतों व नाट्य मंचन के माध्यम से यौगिक शाश्वत खेती की विधि एवं महत्व को समझाया गया।
मुख्य अतिथि कुंवर देवराज पंवार ने कहा कि हमारे जीवन मे प्रत्येक क्षण में ईश्वर कृपा विराजमान हैं।ईश्वर कृपा को आध्यात्मिक साधना से अनुभव किया जा सकता है।इसलिये हमे अपने जीवन मे आध्यात्म को आत्मसात करना चाहिये।उन्होंने कहा कि ब्रह्मकुमारी बहनों के माध्यम से शास्वत यौगिक खेती की जानकारी प्राप्त कर सुखद अनुभूति हुई है।किसान भाइयों को अपने जीवन मे इस खेती को जरूर अपनाना चाहिए।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके युविका ,बीके अनिल,बीके विवेक,बीके रवि,अंकुर पहलवान,नितिन प्रजापति,बीके आशीष भाई, बीके अमन भाई,बीके दीपक भाई सिंगर,बीके शिवम भाई,बीके रिषभ भाई, बीके हरिशंकर भाई,बीके प्रेम भाई आदि लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Nov 24 2024, 18:16