रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
खतौली मुजफ्फरनगर । बाइक सवार युवक मंसूरपुर से खतौली क्षेत्र में जा रहा था भैंसी गांव के बाहर विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार उतार दिया मौत के घटना से परिजनों में मचा कोहराम, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने जाम लगाने का भी किया प्रयास। उधर घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह गुस्साए ग्रामीणों को समझा बुझाकर किया शांत, जाम खुलवा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्यवाही में जुटी पुलिस खतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव भैंसी के पास की बताई जा रही है।
जहां सुबह सवेरे एक भीषण सड़क हादसा उस वक्त हो गया जब बाइक सवार एक युवक कॉफी मशीन के साथ मंसूरपुर से खतौली की ओर जा रहा था यहां विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही जहां दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं दूसरी बाइक पर सवार उसका भाई हल्का-फुल्का चोटिल हुआ है उधर सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जाम लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बूझाकर जाम खुलवा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
बताया जा रहा है की मृतक मनीष पुत्र रामबीर सैनी अपने भाई सचिन के साथ दो अलग अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मंसूरपुर से खतौली की तरफ जा रहे थे मनीष की बाइक पर कॉफी मशीन लदी थी बताया जा रहा है कि तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार दो बसें आ रही थी जो आपस में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगी थी तभी अचानक एक बस ने बाइक सवार मनीष को जोरदार टक्कर दे मारी टक्कर लगते ही मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं सर में चोट लग जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
उधर उसका भाई दूर जा गिरा जिसको हल्की-फुल्की चोटें आई है घटना के बाद बस चालक बस को लेकर मोके से फरार हो गया उधर मामले की सूचना पर जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो उनमें रोष फैल गया और देखते ही देखते लोगों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया उधर हंगामा व सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह गुस्साये ग्रामीणों को समझा बूझाकर जहां शांत किया तो वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक फोटो फाइल
Nov 24 2024, 17:51