देवघर-आरकेवीवीएम, जसीडीह द्वारा जेईई/नीट 2025 के विद्यार्थियों के लिए विशेष सेमिनार आयोजित
देवघर: मूल्यांकन और परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए समर्पित एमआईआईटीजेईई देवघर संस्थान ने आज एक विशेष सेमिनार आयोजित किया, जिसमें जेईई और नीट 2025 की परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के महत्व पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। यह सेमिनार आरकेवीवीएम, जसीडीह में 24 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया था। सेमिनार में प्रमुख रूप से सौगात कर (निदेशक, आरकेवीवीएम, जसीडीह), सेत्तू वी. (प्रधानाचार्य, आरकेवीवीएम, जसीडीह), विक्रम आदित्य (वरिष्ठ भौतिकी शिक्षक), निखिल जयस्वाल (वरिष्ठ गणित शिक्षक) और राजेश शर्मा (वरिष्ठ रसायन शास्त्र शिक्षक) उपस्थित थे। सेमिनार में विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई, जिसमें डाउट क्लीयरिंग सेशन, टेस्ट सीरीज़, काउंसलिंग सेशन और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव को कम करने और सही दिशा में अपनी तैयारी को प्रबंधित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। साथ ही, सेमिनार में उपस्थित विद्यार्थियों को 5 दिनों की मुफ्त कक्षाएं और 10 टेस्ट पेपर प्रदान करने की घोषणा भी की गई, ताकि वे अपनी परीक्षा की तैयारी को और अधिक सशक्त बना सकें। सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों को जेईई और नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देना था, जिससे वे इन परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। आरकेवीवीएम, जसीडीह ने इस प्रकार के सेमिनारों की योजना बनाई है ताकि विद्यार्थियों को सही दिशा में प्रशिक्षण और समर्थन मिल सके। अब, संस्थान 25 नवंबर 2024 से विशेष डेमो कक्षाएं शुरू करने जा रहा है, जिनमें विद्यार्थियों को विशेष समस्या समाधान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। ये डेमो कक्षाएं विद्यार्थियों को परीक्षा में आने वाली कठिन समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करने की तकनीकें सिखाने पर केंद्रित होंगी। डेमो कक्षाओं का विवरण इस प्रकार है: तिथि: 25 नवंबर 2024 से समय: सुबह 10:00 बजे स्थान: आरकेवीवीएम, जसीडीह (पागला बाबा आश्रम से 600 मीटर दूर) इन कक्षाओं में भौतिकी, गणित और रसायन शास्त्र के विशेषज्ञ शिक्षक विद्यार्थियों को परीक्षा में आने वाली कठिन समस्याओं को हल करने की महत्वपूर्ण रणनीतियों और तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। यह विशेष ध्यान विद्यार्थियों को अधिक आत्मविश्वास देने और उनकी समस्या समाधान क्षमता को सुधारने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके साथ ही, एमआईआईटीजेईई देवघर ने यह भी घोषणा की है कि कक्षा XI और XII के किसी भी विद्यालय के विद्यार्थी, साथ ही ड्रॉपआउट छात्र भी इन डेमो कक्षाओं में कोई अतिरिक्त शुल्क के बिना भाग ले सकते हैं। यह एक शानदार मौका है ताकि विद्यार्थी अपनी तैयारी को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ा सकें और आगामी जेईई और नीट परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की जानकारी या प्रश्न के लिए 7061174683 पर संपर्क करने का अनुरोध किया जाता है। आरकेवीवीएम, जसीडीह के प्रधानाचार्य, सेत्तू वी. ने विद्यार्थियों को इन कक्षाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए एक मूल्यवान अवसर है, जो उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करेगा। समाप्त
देवघर- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बज्रगृह और रिसिविंग सेंटर का किया निरीक्षण।
देवघर: विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने संयुक्त रूप से बज्रगृह और रिसिविंग सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही मतगणना हेतु 15-देवघर, 14-सारठ, 13-मधुपुर विधानसभा हेतु बनाए गए केन्द्रों के भीतर एवं बाहर की सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक की गई तैयारियों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री विशाल सागर ने निरीक्षण के दौरान मतदान के उपरांत मतदान दल के स्ट्रांग रूम में वापसी, सभी तीन विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल से सुगमतापूर्वक ईवीएम रिसिविंग की भी समीक्षा के अलावा विधानसभावार ईवीएम रिसीविंग के लिए लगाए जाने वाले टेबल, एजेंट की एंट्री आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने वज्रगृह में इवीएम के रख-रखाव की व्यवस्था, मतगणना कक्ष, पोलिंग पार्टी रूट, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, हेल्प डेस्क की व्यवस्था, मेडिकल टीम, बोर्ड-साइनेज आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ उम्मीदवारों के गणन अभिकर्ताओं को बैठक व्यवस्था एवं ईवीएम में मतो की गणना के लिए लगाए गए कर्मियों हेतु बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में सूचनाओं के संकलन एवं ऑनलाइन करने के लिए तैयार किए गए कम्प्यूटर कक्ष, मीडिया सेन्टर को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, यातायात प्रभारी, इंस्पेक्टर इंचार्ज नगर थाना एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।
देवघर- ऋषि ब्रह्मऋषि एकता मंच की बुलाई गई बैठक।
देवघर: स्थानीय एक होटल के सभागार में ऋषि ब्रह्मऋषि एकता मंच की एक बैठक बुलाई गई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के निवर्तमान मंत्री मिथलेश ठाकुर,कांग्रेस नेता मणिशंकर,परिमल सिंह,सूरज झा,अखिलेश सिंह राज्य सभा सदस्य,सुरेश राय,सुरेश शाह आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे। इस दौरान मौके पर मणिशंकर ने कहा कि ऋषि ब्रम्हरिषी समाज एक गैर राजनीतिक संगठन है।वहीं बैठक के उद्देश्य को बताते हुए मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि अभी चुनाव का समय है लोकतंत्र में सभी को अपने अपने विवेक से मत देनें का अधिकार है।हमारा समाज एक प्रबुद्ध समाज है।वहीं श्री ठाकुर ने कहा कि हमलोग जाती बाद धर्म से ऊपर उठकर निस्वार्थ भाव से अपना मतदान करें।सरकार ऐसा बनावें की राज्य के सभी वर्गों के लोगों को इसका लाभ मिले।आज देश को दूसरे रास्ते पर ले जाया जा रहा है संबिधान से छेड़छाड़ किया जा रहा है। इन सभी चीजों को ध्यान में रख कर लोग मतदान करें।हमारा जन प्रतिनिधि हमारे विश्वास पर खरा उतरे।आज हमारा लोकतंत्र गलत रास्ते में जा रहा है।सिर्फ लोगों को एक दूसरे के प्रति नफरत की भावना भरी जा रही है।लोकतंत्र गौण हो रहा है इसे बचना सभी का दायित्व है।वहीं श्री ठाकुर ने कहा कि में किसी व्यक्ति विशेष को मदद करनें की बात नहीं कर रहा हूँ पर हम अपने और अपने राज्य,देश का भला सोंचते हुए मतदान करें।वहीं मौके पर राज्य सभा सांसद अखिलेश सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमलोग सभी सनातन धर्म पर विश्वास करनें वाले हैं,पर उनकी तरह नहीं हम राम के पुजारी हैं व्यपारी नहीं।वहीं मौके पर श्री सिंह ने वर्तमान राज्य सरकार के कार्यक्रमों की तारीफ़ किया।और कहा कि झारखण्ड में फिर से इंडी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है जिसमें सभी जाति वर्गों के लोगों को लाभ मिलेगा।वहीं मौके पर कांग्रेस लीडर मणिशंकर ने समाज के लोगों से अपील किया कि जहां जहां इंडी गठवन्धन के प्रत्याशी हैं वहां समाज के लोग गंठवन्धन के प्रत्याशी को वोट करें।
देवघर- निर्वाचन कार्य से जुड़े किसी भी सामग्री की चुनाव के दौरान नहीं हो कमी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त।
देवघर: विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर आज दिनांक-16 नवंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  विशाल सागर ने समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में बनाए गए सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने सामग्री कोषांग में उपलब्ध सभी सामग्रियों की उपलब्धता के अलावा निर्वाचन द्वारा विधानसभा आम चुनाव को लेकर उपलब्ध कराए गए सामग्री को विधानसभावार निर्धारित मतदान दलों को सामानों के आपूर्ति को लेकर कोषांग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त विशाल सागर ने सामग्री कोषांग द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए निदेशित किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री का चुनाव के दौरान अभाव न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। साथ ही उपायुक्त ने देवघर, सारठ व मधुपुर विधानसभा चुनाव के दौरान उपयोग में आने वाले सामग्रियों के पैंकिंग पर विस्तृत चर्चा करते हुए आपूर्ति किए गए सामग्री को ससमय चयनित स्थल तक पहुंचाने के निर्देश संबंधित कोषांग के अधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों की जांच करते हुए पीठासीन पदाधिकारी की अनुदेश पुस्तिका, इवीएम की अनुदेश पुस्तिका, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, स्टेच्यूररी एवं नन स्टेच्यूररी पैकेट के लिफाफे, मेडिकल किट की दवाईयां, पेन, पिन, अमिट स्याही, मेटल सील, विभिन्न प्रकार के पोस्टर व अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों की गहनता से जांच की गई। साथ हीं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी सामग्री किसी मतदान दल को अप्राप्त न हो। इस दौरान मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी  संतोष कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं सामग्री कोषांग के प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
देवघर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार को लेकर विशेष विमान से मल्लिका अर्जुन खड़गे पहुंचे देवघर एयरपोर्ट।
देवघर: जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र चुनाव प्रचार जाने के क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ देवघर जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के अगुवाई में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। विशेष विमान से उतरने के पश्चात आरक्षित कक्ष में कुछ देर रुके तथा स्वागत में आए सभी नेताओं से मिले। राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय सचिव वरिष्ठ नेता प्रणव झा का भी स्वागत किया गया। थोड़ी देर बाद झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर तथा प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ हैलिकॉप्टर से सभा स्थल जामताड़ा के लिए रवाना हुए, जहां से वे सीधे रांची प्रस्थान कर जाऐंगें। स्वागत के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर, प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल,युवा अध्यक्ष कुमार राज,अमित पांडेय, सुधीर देव, सदाशिव राणा, अश्विनी कुमार,सूरज सिंह,गोपाल मंडल आदि मौजूद थे।
देवघर- के होटल के सभागार में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।
देवघर: राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा देवघर न्यू ग्रांड होटल 15 नवंबर 2024 ओबीसी मुद्दे को दबाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता घुसपैठिए की अनावश्यक राग अलाप रहे है। उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने न्यू ग्रांड होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कही। श्री गुप्ता ने ओबीसी समुदाय से अपील किया है कि देवघर जिले के इंडिया गठबंधन के देवघर विधानसभा राजद प्रत्याशी मा सुरेश पासवान, जरमुंडी कांग्रेस प्रत्याशी बादल पत्र लेख, सारठ झामुमो प्रत्याशी चुनना सिंह के पक्ष में समर्थन करे। श्री गुप्ता ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में कई कल्याणकारी योजनाओं के साथ ओबीसी के लिए स्वतंत्र मंत्रालय,मंडल कमीशन की अनुशंसाओं को भी घोषणा पत्र में शामिल कियाहै। जो राज्य के ओबीसी समुदाय के लिए क्रांतिकारी कदम है। जातीय जनगणना करने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के दिशा में पूर्व में ही हेमंत सरकार ने आगे की कार्रवाई कर चुकी है। दूसरे तरफ भाजपा के एनडीए गठबंधन ने बाबूलाल मरांडी की सरकार ने ओबीसी का आरक्षण 27% से घटकर 14% किया और जिले में ओबीसी का आरक्षण शून्य कर दिया था तो रघुवर दास की सरकार में ओबीसी समुदाय ओबीसी आरक्षण के लिए मुंह देखता रह गया।अगड़ी जाति (EWS)ईडब्ल्यूएस के लिए 10% आरक्षण दे दिया गया। हेमंत की सरकार ने 11 नवंबर 2022 को ओबीसी आरक्षण 14 से 27% बढ़ाने के लिए कैबिनेट और विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर महामहिम राज्यपाल को भेजा लेकिन वह ठंडे बस्ता में चला गया। इसे बढ़ाने के लिए भाजपा ने कोई पहल नहीं की। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी जी देश में जाति जनगणना करने और 50% कि आरक्षण सीमा को तोड़ने का संकल्प दोहरा रहे हैं। यह मांग वर्षो से राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा करता रहा है इससे समाज में समानता आएगी, न्याय के साथ अधिकार मिलेगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के साथ महिला मोर्चा महासचिव पूनम देवी, सचिव लालदेव साव,प्रकाश यादव,रमेश महतो आदि उपस्थित थे।
देवघर- विधानसभा में 111 वर्ष की बुजुर्ग महिला मतदाता ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग-देवघर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह देवघर उपायुक्त
देवघर: चुनाव आयोग से मिली सुविधा का उपयोग कर बुजुर्ग (सीनियर सिटीजन) व दिव्यांग वोटर पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। आज सोमवार को घर-घर पहुंचकर पोलिंग टीमों ने मतदाताओं का पोस्टल बैलेट से वोट डलवाया। साथ ही पोलिंग टीम ने वोट की गोपनीयता व निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का शत प्रतिशत पालन किया। इसके अलावा आज और कल दो दिन 85 प्लस व दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की स्वीकृति दी गई है। साथ ही मतदान में गोपनीयता का पूरी तरह ध्यान रखा जाता है। इसके अलावा वैसे मतदाता जो अपने घर पर किसी वजह से नही है और वो पोस्टल बैलेट से मतदान नही कर पाते हैं तो उनकी सुविधा हेतु दूसरे चरण के तहत 16 व 17 नवंबर को पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।
देवघर- स्कूल ओलंपिक खेल का तीसरा संस्करण जो की से 5 से 7 दिसंबर को होना तय।
देवघर: स्कूल ओलंपिक खेल का तीसरा संस्करण जो की से 5 से 7 दिसंबर को होना तय उसके तहत चैंपियन का ट्रॉफी का अनावरण प्राइवेट स्कूल संघ के अध्यक्ष डॉ जेसी राज के हाथो द्वारा नेता जी इंडोर स्टेडियम में आतिशबाजी के साथ किया गया वही www.deogharolympic.com वेबसाइट का भी अनावरण हुआ स्कूल ओलंपिक के लिए स्कूल अपना एंट्री इसी वेबसाइट का माध्यम से करेंगे। साथ ही जिला ओलिंपिक संघ ने कब खेल कौन होगा और उसका वेन्यू क्या होगा जारी किया गया। बताते चले इस बार 4 वेन्यू तय किए गए है। मुख्य समारोह केके एन स्टेडियम में होंगे वही आर एल श्राफ स्कूल, आर मित्रा और इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे , इस बार कुल 13 इवेंट होंगे क्रिकेट को हटाकर देवघर की धड़कन कहे जाने वाली खेल फुटबॉल को शामिल किया गया है, बताते चले की खेल दिवस के दिन शुभांकर का अनावरण किया गया था। इस तीन दिवसीय खेल में 274 स्वर्ण, 274 रजत और 274 कुल 822 मेडल के लिए बच्चे खेलेंगे, जिला ओलंपिक संघ की महासचिव चन्दना झा ने बताया की इस बार सारी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी रोजाना कौन कितना मेडल ले रहे है रिजल्ट के साथ वही स्कूल की एंट्री भी वेबसाइट के माध्यम से होना है। जिला ओलंपिक संघ ने हाइटेक करने का प्रयास किया है और इस खेल का आयोजन के लिए झारखंड ओलंपिक संघ के द्वारा बेस्ट ओलंपिक संघ ऑफ झारखंड का अवॉर्ड भी मिल चुका है। वही जिला ओलंपिक के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बताया की इस बार का आयोजन शानदार होगा हर बार हम कुछ अच्छा कर रहे है साथ ही जबरदस्त उत्साह स्कूल भी दिखा रही है हर बार संख्या में इजाफा हो रहा है पहले संस्करण में 850 बच्चे आए थे वही दूसरे संस्करण में लगभग 1350 बच्चे आए इस बार 1800 से 2000 बच्चे भाग लेने की संभावना है। साथ आह्वान किया बच्चों का हौसला बुलंद करने अभिवावक स्टेडियम आए इसलिए हमने शहर के बीचों बीच केके स्टेडियम में इवेंट कराने का निर्णय लिया है। इस इवेंट में जिला ओलंपिक संघ जिला खेल प्राधिकरण, विभिन्न खेल संघ के सचिव और उनकी पूरी टीम , तकनीकी पदाधिकारी और खेल प्रेमियों की लगभग 150 लोग इस आयोजन को सफल बनाने में लगेंगे इसके लिए बैठक में कमिटी बनाया गया। जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया की ये झारखंड का प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में शामिल हो गया है। जिला ओलंपिक संघ के मॉनिटरिंग कमिटी के चेयरमैन ने बताया की उद्घाटन समारोह में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी भी गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष संजय मालवीय ने बताया की इस तरह के आयोजन हमे हर वर्ष नए नए प्रतिभावान खिलाड़ी जिला को मिल रहे है इससे देवघर जिला राज्य से राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहा है। अनावरण के दौरान मनोज मिश्र, मनीष पाठक, नवीन शर्मा, गिरधारी यादव, राकेश पांडे, आलोक बोस, राहुल सिंह, संजय झा, अंकेश, गुड्डू, विप्लव विश्वास, राहुल, यश गुप्ता, जिम्मी , दीपक, गौरव,लालू, विक्रम, मोहित, गौतम,आरव, आशीष, राकेश, राजकुमार और विभिन्न खेल के खिलाड़ी गण इत्यादि शामिल थे।
देवघर- गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आवास पर केंद्रीय मंत्री ज्वेल उराव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
देवघर: झारखंड में जनजाति समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है जो परंपरा के अनुसार किसी खास राजनीतिक दल को मतदान करते हैं इन समुदाय को रिझाने के लिए 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के दिन बिहार के जमुई जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजाति गौरव दिवस की शुरुआत करेंगे झारखंड में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगामी तेज है किसी बीच प्रधानमंत्री की यह योजना जनजाति समुदाय को रिझाने के लिए हो सकती है देवघर स्थित गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आवास पर जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री ज्वेल उरांव ने कहा कि जनजाति समुदाय के और उत्थान के लिए विभाग द्वारा योजनाएं धरातल पर उतरने की पहल की जा रही है इन्होंने कहा कि सिद्धू कानू शोध केंद्र स्थापित करने के लिए 500 करोड रुपए की योजना जल्द स्वीकृत की जाएगी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर में जितनी भी जनजातीय समुदाय हैं 27 राज्यों में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा।
देवघर- जिले के दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता पोस्टल बैलट के जरिए आज और कल करेंगे मतदान:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त
देवघर: विधानसभा आम चुनाव, 2024 को लेकर आज दिनांक 11 नवंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर के निर्देशानुसार सरार्फ स्कूल से सभी 26 टीमों को रवाना किया गया। साथ ही ये सभी टीमें देवघर जिला क्षेत्र में सभी दिव्यांग व 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं, जिन्होंने पोस्टल बैलट के लिए अपना निबंधन करवाया है। उनके घर-घर जाकर पोस्टल मतपत्र एकत्र करेंगे। यह कार्यक्रम आज से कल 12 नवंबर तक चलेगा। पोस्टल बैलट के लिए निबंधित 285 मतदाताओं से वोट दिलवाकर पोस्टल जमा कर लिया जायेगा। इस पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता हेतु सुरक्षा व्यवस्था के साथ वीडियो रिकाॅर्डिंग हेतु साथ मे टीम को भेजा गया है। इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता पोस्टल बैलट के माध्यम से अपना मतदान कर रहे हैं। मतदाताओं को सुविधा हेतु होम वोटिंग की व्यवस्था। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गई कि निर्वाचन द्वारा गठित टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण कर पात्र व्यक्तियों से मतदान करवाया जा रहा है। ज्ञात हो कि 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं व 85 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे ही वोट देने की सुविधा हेतु उन्हें पोस्टल बैलट का विकल्प चुनाव आयोग ने दिया है। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री गौतम कुमार, संबंधित कोषांग के अधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मीडिया बंधु आदि उपस्थित थे।