खतौली में जाली नोट गिरोह सक्रिय होने की आशंका, 500 रुपये तक नकली नोट मिलने से पुलिस मे भी हड़कंप

अरविन्द सैनी

खतौली मुजफ्फरनगर । बाजार में नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। इस गिरोह के पास एक प्रकार के नहीं, बल्कि 100 से लेकर 500 रुपए तक के नकली नोट होने की आशंका जताई जा रही है। खतौली में शुक्रवार को दिन दहाड़े एक अज्ञात युवक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को नकली नोट थमाकर चंपत हुआ हो गया। जाली नोट गिरोह कर सक्रिय होने से कस्बे के व्यापारियों की रातों की नींद उड़ी पड़ी है। पुलिस ने इस घटना के बाद गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

बाजार में फिलहाल सबसे बड़ा नोट 500 रुपए का है, जिसे लेने के पहले अधिकांश लोग नोट की जांच कर लेते हैं, लेकिन 50, 100 या 200 रुपए तक के नोट लोग बिना जांचे ही रख लेते हैं, इसलिए बाजार में इन नोटों का चलाना नकली नोट गिरोह के सदस्यों के लिए आसान होता है। खतौली में दुकानों पर हेराफेरी से 500-500 रुपए के नकली नोट चलाने वाला गिरोह सक्रिय हो चला है, गिरोह के सदस्य दुकानों पर नकली नोट चलाकर दुकानदारों को चुना लगा रहे है। जिससे व्यापारियों में भारी रोष के साथ साथ दहशत भी बनी हुई है।

शुक्रवार को कस्बे के होली. चोक राम मंदिर को दुकानों में एस बी आई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक यश रहेजा को एक युवक ने यश को 500 के 50 नोट देकर अपने खाते में जमा करवाने की बात कहते हुय उसे 25 हजार रुपए दिए थे। केंद्र संचालक ने जैसे ही नोटो को हाथों में लिया तो उसे शक हुआ, उसने नोटों की जांच की तो सभी नोट नकली निकले, इस पर केंद्र संचालक ने युवक से नकली नोट लाने की बात पूछी तो उक्त युवक आग बबूला हो गया और संचालक से नोक झोंक करने लगा। युवक की हरकते देखकर संचालक ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, मगर युवक ग्राहक सेवा केंद्र पर नकली नोट छोड़कर भाग खड़ा हुआ था।

संचालक यश का कहना था कि ये नोट तीन सीरियल नम्बर के थे। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से उक्त नकली नोट लाने वाले युवक की तलाश कर रही जाली नोट आए कहां से बड़ा सवाल ? कहीं कमीशनबाजी का खेल तो नहीं कस्बे में जाली नोट मिलने की घटना के बाद अब ये बड़ा सवाल खड़ा होता है कि अचानक इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोट आये कहा से क्या इसके पीछे कोई इंटरनेशनल कनेक्शन तो नहीं है। या खतौली कस्बे में कोई गिरोह कमीशनबाजी का खेल तो नही खेल रहा है। इन सभी सवालों का जवाब तो तभी मिल पायेगा जब इस गिरोह का मुख्य आरोपी पकड़ा जाएगा तभी गिरोह से पर्दा उठ सकेगा। पता चल सकेगा कि नकल नोट बनाने का वास्तविक खेल कहां से चल रहा है।

इस मामले की खतौली पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है। इस घटना में कही नकली नोट खपाने में कमीशनबाजी का खेल चल रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि एक आरोपी को हजरों रुपये के नकली नोट खपाने के एवज में तीन गुना रुपये देने का भरोसा दिया जाता है। इसी कमीशनखोरी के चलते जाली नोटों का व्यापार चर्म सीमा पर है। इस गिरोह को पकड़ना खतौली पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है इस जाली नोट गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन से मांग की है।

*उप चुनाव में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित कार्यकर्ता*

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- उप चुनाव में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के मंगल बाजार मौहल्ला में स्थित शिव मंदिर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। साथ ही आतिशबाजी भी की आज उपचुनाव परिणाम आने पर भाजपा कार्यकर्ता मन्दिर के सामने एकत्रित हुए और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

शशिकांत राजवंशी विधानसभा सहसंयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ने कहा कि देश में इस समय योगी और मोदी की लहर चल रही है तमाम दावों को फेल करते हुए भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया नारा बनेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे नेक रहेंगे भी सफल हुआ और अब वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश में भाजपा की सरकार बनेगी इस परिणाम ने विरोधी दलों के नेताओं को भी सचेत कर दिया है कि अब हम कट कर बटने वाले नहीं है।

इस दौरान मुख्य रूप से अनिल कुमार सिंघल जिला कार्यकारिणी सदस्य, रजनीश सैनी विकास सैनी राहुल कंसल गौरव गोयल महेश चंद शर्मा श्याम सुंदर वर्मा हर स्वरूप मुकेश शर्मा चिराग गोयल अतुल गुप्ता शोभित गर्ग शशिकांत राजवंशी विधानसभा सहसंयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ खतौली उपस्थित रहे।

*उपचुनाव में आरएलडी प्रत्याशी को मिली जीत , भाजपाइयों ने बांटी मिठाई मनाया जश्न*

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर- उत्तर प्रदेश विधानसभा मीरापुर में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए की जीत पर भाजपाइयों ने मतदाताओं के प्रति आभार जताया तथा विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई।

शनिवार को आरएलडी प्रत्याशी श्रीमती मिथलेश पाल की जीत पर कस्बे में भाजपाइयों ने जश्न मनाया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई , भाजपा के पदाधिकारियों ने भाजपा मंडल महामंत्री रोहित खत्री के प्रतिष्ठान पर उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास करते हुए मोहर लगाई ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। तो दुसरी ओर देखा जाए तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे। जिसको लेकर मतदाताओं ने उसे चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान के दौरान मतदाताओं ने आरएलडी की प्रत्याशी मिथलेश पाल को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजय होने का आशीर्वाद वोटिंग कर दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से राजीव गुप्ता, ब्रिजेश रस्तोगी, चन्द्र मुकुट शर्मा, चन्द्र प्रकाश, इक़बाल, रोहित खत्री, रामनिवास प्रजापति, संदीप शर्मा, विकास राजपूत, प्रदीप राणा, सुनील कश्यप, डा बिजेंद्र कुमार, राजू भैय्या, विकास सैनी, कैलाश सैनी, रामधारी कश्यप, पंकज कश्यप, टीनू वाल्मिकी, अरविंद प्रजापति, अमित वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी जिला महासचिव भारतीय किसान यूनियन टिकैत बनने पर किया स्वागत

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। 22 नवंबर भारतीय बारी समाज के वरिष्ट नेता सुरेश कुमार बारी के आवास पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला महासचिव बनने पर अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी का बारी समाज के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया , नवनियुक्त जिला महासचिव अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी ने कहा कि बारी समाज द्धारा दिया गये ।

सम्मान प्यार के लिए सदैव ऋणी रहुगा , वरिष्ट समाजसेवी सुरेश कुमार बारी ने कहा कि बारी समाज सदैव अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी के साथ है ।

सम्मान करने वालो मे सुरेश कुमार बारी , विनोद कुमार प्रधान रिटायर फोरीस्टर वन विभाग, कालूराम उर्फ गांधी , संजय कुमार , बीरसैन , प्रवेश कुमार, नन्द किशोर उर्फ गुडडु ,आदि उपस्थित रहे।

समाजवादी पार्टी ने मनाई पार्टी संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री तथा देश के रक्षा मंत्री रहे पार्टी में नेताजी के नाम से विख्यात मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई।

मुलायम सिंह यादव की जयंती पर लोकसभा सांसद व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने उनको किसानों मजदूरों युवाओं महिलाओं के हित में हमेशा संघर्ष करने वाले तथा हर समाज को राजनीति में हिस्सेदारी व सम्मान देने वाले देश के सबसे बड़े नेता बताते हुए उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव को गरीबो मजलूमो एवं दबे कुचले लोगों की आवाज उठाने वाले तथा देश की राजनीति को नई दिशा देने वाले महान नेता बताते हुए उनके संघर्ष पर चलने का आह्वान किया।

समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने मुलायम सिंह यादव के संघर्षकारी जीवन तथा देश की राजनीति को हर जाति वर्ग में हिस्सेदारी देकर देश में नई राजनीतिक क्रांति लाने वाले अपनी सरकार में हर बार प्रत्येक जाति वर्ग को लाभ व सम्मान देकर मुलायम सिंह यादव ने देश की जनता के दिलों में अलग पहचान बनाई जनता हमेशा उन्हें याद करते हुए उनको नमन करती रहेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा पूर्व मंत्री महेश बंसल समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा मौलाना मोहम्मद नजर समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पवार सुरेश पाल सिंह प्रजापति पवन बंसल अंकित शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धनवीर कश्यप,तहसीन मंसूरी,महानगर महासचिव सलीम मलिक, समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय सचिव सचिन पाल प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सुमित पवार बारी, खतौली नगर अध्यक्ष काजी इरफान टेंपो पवन पाल रामपाल सिंह पाल अब्दुल्ला क़ुरैशी, हारून खान, हाजी गुफरान तेवड़ा, समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया इंचार्ज नावेद रंगरेज सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष नदीम मलिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मुस्तकीम प्रधान, शाहिद रूड़कली, मुकेश वशिष्ठ, श्याम सुंदर फिरोज अख्तर,पवन गिरी, फरमान चौधरी, विशाल शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एंटी रोमियों टीम ने चलाया 'मिशन शक्ति फेज-05' एवं 'शक्ति दीदी' अभियान

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ, मुजफ्फरनगर । जनपद के पुलिस कप्तान अभिषेक सिंह के निर्देशन में जानसठ एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाकर महिलाओं बालिकाओं से वार्ता कर पंफलेट के माध्यम से विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए किया जागरुक।

थाना जानसठ की एंटी रोमियो टीम में शामिल रही उपनिरीक्षक अर्पणा यादव,व उपनिरीक्षक निशा ने महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य एवं शासन द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी तथा इसी क्रम में मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अन्तर्गत जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में कस्बे के मुख्य चौराहो ,मैन बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों आदि के आस-पास मिशन-शक्ति एवं शक्ति दीदी अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को जानकारी देते हुए जागरुक भी किया ।

इस दौरान उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न सेवाओं हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सी0एम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 आदि) तथा जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने पर महिला हेल्प डेस्क आदि के सम्बन्ध में पंफलेट आदि का वितरण करतें हुए जागरुक किया तथा महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओँ (निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, आयुष्मान योजना, महिला शक्ति केन्द्र योजना आदि) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

रोड जाम करने वाले मुख्य आरोपी कोर्ट में किया आत्मसर्मण

नूर मोहम्मद

बुढ़ाना/ मुजफ्फरनगर । बुढाना में रोड जाम करने के मामले में मुख्य दो आरोपी कोर्ट में पेश हुए जहां कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में दोनों को जेल भेज दिया

गौरतलब है कि बुढाना में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुढाना में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बुढ़ाना कांधला मार्ग पर 500,700 लोगों ने जाम लगाया था, इसी मामले में बुढ़ाना कोतवाली में पुलिस ने अपनी ओर से 30 लोगों को नामजर्द व 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जहा इस मामले में पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जहां मुकदमे के मुख्य आरोपी तारिक पुत्र अकमल व रमीज माबिया पुत्र अकमल दोनों मुख्य आरोपी फरार चल रहे थे जहां दोनों फरार लोगों ने बृहस्पतिवार को बुढ़ाना न्यायालय कोर्ट में सिरेंडर किया ।

जहां बुढ़ाना कोर्ट ने प्रकरण के कागजात की जांच करते हुए दोनों को पुलिस कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया है आपको बता दें बुढाना पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 435 /2024 मे धारा 191,190 ,126,353,223,338 के अंतर्गत बुढ़ाना कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है, इसी मामले में बुढाना पुलिस के मुकदमे में दोनों को मुख्य आरोपी बनाया था जहां पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया।

भक्तों का कल्याण करने रथ पर सवार होकर निकले श्रीमहाकाल

आशीष कुमार,मुजफ्फरनगर। गुरुवार को भक्तों को दर्शन ने के लिए श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा रथ पर सवाल होकर निकले है। नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम से श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा बडे धूमधाम के साथ निकाली गई। बालाजी धाम और खाटू श्याम के पंडितों के द्वारा आरती की गई। श्रीबाला जी धाम पर श्रीमहाकाल भैरव बाबा की आरती करते हुए अतिथियों के द्वारा शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

शोभायात्रा नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। श्रद्धालुओं के द्वारा जमकर पुष्पवर्षा की गई। सांसद हरेंद्र मलिक, व्यापारी संजय मित्तल, सभासदपति और युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

चरथावल ब्लाक के गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सि(पीठ मंदिर में 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक भैरवाष्टमी महोत्सव बनाया जा रहा है।

गुरुवार को श्री बाला जी धाम से श्रीमहाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा का धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। शोभा यात्रा में 5 बैंड, 7 झांकी, दो डीजे, कीर्तन मंडल और श्री महाकाल भैरव बाबा का मुख्य रथ शामिल रहेगा। बाबा की शोभायात्रा नई मंडी के विभिन्न मार्गों से होते हुए बिन्दल मार्किट, पीठ बाजार, गौशालारोड से भोपा पुल, बचन सिंह चौक, मालवीय चौक, टाउन हाल रोड, शिव चौक, रूडकी रोड से होते हुए शाहबुद्दीनपुरा गांव से मिमलाना गांव से होते हुए कल्लरपुर कछौली सि(पीठ मंदिर में समापन हुआ। शहर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा श्रीमहाकाल की आरती करते हुए भोग लगाया गया। वहीं विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में ठाकुर नकली सिंह, रामकुमार पुंडीर, अमित पुंडीर, कमल राणा, मुकेश धीमान, जयवीर सिंह, सोनू कुमार, संजू, नीरज कुमार, शांति देवी अंजना देवी ममता देवी प्रियंका दीपिका सोनिया वैष्णवी रेखा नंदिनी सुमित कुमार, अंकित कुमार, रजत कुमार, कुलदीप कुमार, अर्पित कुमार, राजकुमार, सुनिल कुमार, अभय कुमार, अमन कुमार, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

भाकियू अम्बावता के जिला अध्यक्ष चौधरी जीशान सिद्दीकी के नेतृत्व में संगठन ने अधीक्षण अभियंता से की शिकायत

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के जिला अध्यक्ष चौधरी जीशान सिद्दीकी के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं ने बिजली विभाग अधीक्षण अभियंता अधिकारी से मिलकर मिमलाना रोड़ स्थित बिजली घर पर चल रहे घौटालों से अवगत कराते हुए बताया कि भ्रष्ट अवर अभियंता द्वारा किस प्रकार लाखों रुपये के बकाया बिल होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। साथ ही भ्रष्ट जेई के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है।

भाकियू अम्बावता के जिला अध्यक्ष चौधरी जीशान सिद्दीकी ने कहा कि मिमलाना रोड़ बिजलीघर का एक गरीब सविधा कर्मचारी जिन्दगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। जिसके लिए अभी तक संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो पाई है। बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता द्वारा भ्रष्टाचार के मामले आये दिन प्रकाश में आ रहे हैं मगर मिमलाना रोड़ बिजली घर के अवर अभियंता ?द्वारा अपनी कुर्सी का दुरुपयोग करते हुए पैसों की हवस में राजस्व को हानि पहुंचा एवं सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष मोनिश गौर युवा जिला अध्यक्ष इसरार हाशिम वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद, जिला उपाध्यक्ष, सलीम सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष अयान चौधरी ,शारिक मलिक, जिला मंत्री रोशन सिद्दीकी,नसीम मलिक जिला सचिव, सरवन ग्राम अध्यक्ष, नूर मोहम्मद कमेटी सलाहकार, फरमान अंसारी ग्राम अध्यक्ष, इस्तखार नगर प्रभारी,तासीर जिला सचिव,सचिन जैन जिला महासचिव, जावेद सिद्दीकी जिला प्रवक्ता, शकील मलिक कोषाध्यक्ष, शफीक मलिक जिला सचिव, रहीस खान जिला सचिव तुषार गर्ग राहुल, अनीस खान, अमन मलिक, राहुल शर्मा, व काफी लोग उपस्थित रहे।

बिना भेदभाव हो रहा शहर को चहुंमुखी विकासः विकल्प जैन

आशीष कुमार,मुजफ्फरनगर। युवा भाजपा नेता एवं सभासद पति विकल्प जैन ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बिना भेदभाव के पहली बार कार्य किये जा रहे हैं। सभी 55 वार्डों में आवश्यकताओं के अनुसारा जीरो टोलरेंस की नीति को अपना सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप विकास की सौगात जनता को देने का काम कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए चेयरपर्सन का आभार जताते हुए कहा कि शहर की जनता भी शहर को स्वच्छ और सुन्दर रखने के लिए पालिका का सकारात्मक सहयोग प्रदान करे।

शहर के वार्ड संख्या 33 में सभासद सीमा जैन के पति युवा भाजपा नेता विकल्प जैन ने गुरूवार को अपने वार्ड में कवि भोपू वाली गली के नव निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस गली के साथ ही इसकी लिंक गलियों को भी आरसीसी से बनाया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है। गुरूवार को युवा भाजपा नेता विकल्प जैन और श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के प्रबंधक अनिल ऐरन गली के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने गली और नाली निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार प्रदीप गोयल से निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और मानकों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस गली के निर्माण पर नगरपालिका परिषद् द्वारा करीब 15 लाख रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है।

गली का निर्माण होने से यहां के निवासियों को बहुत लाभ होगा। विकल्प जैन ने कहा कि इसके लिए सभी निवासी पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का आभार प्रकट कर रहे हैं। जल्द ही यह गली बनकर तैयार हो जायेगी और इसका शुभारंभ पालिका चेयरपर्सन द्वारा किया जायेगा।