*उप चुनाव में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित कार्यकर्ता*
मुजफ्फरनगर- उप चुनाव में भाजपा को मिली जीत से उत्साहित पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के मंगल बाजार मौहल्ला में स्थित शिव मंदिर पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। साथ ही आतिशबाजी भी की आज उपचुनाव परिणाम आने पर भाजपा कार्यकर्ता मन्दिर के सामने एकत्रित हुए और योगी मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।
शशिकांत राजवंशी विधानसभा सहसंयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ने कहा कि देश में इस समय योगी और मोदी की लहर चल रही है तमाम दावों को फेल करते हुए भाजपा ने प्रचंड जीत दर्ज की है यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया नारा बनेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे नेक रहेंगे भी सफल हुआ और अब वह दिन दूर नहीं जब पूरे देश में भाजपा की सरकार बनेगी इस परिणाम ने विरोधी दलों के नेताओं को भी सचेत कर दिया है कि अब हम कट कर बटने वाले नहीं है।
इस दौरान मुख्य रूप से अनिल कुमार सिंघल जिला कार्यकारिणी सदस्य, रजनीश सैनी विकास सैनी राहुल कंसल गौरव गोयल महेश चंद शर्मा श्याम सुंदर वर्मा हर स्वरूप मुकेश शर्मा चिराग गोयल अतुल गुप्ता शोभित गर्ग शशिकांत राजवंशी विधानसभा सहसंयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ खतौली उपस्थित रहे।
Nov 24 2024, 13:51