बता दें कि झारखंड चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को 6 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी मिली थी, जिनमें बरही, बड़कथा, हजारीबाग, बढ़ कथा में बीजेपी प्रत्याशी को जीत मिली है। वहीं, 2 सीट रामगढ़ और मांडू में पार्टी प्रत्याशी को हार मिली है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा को 5 सीटों में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई थी, जिनमें बगोदर, धनवार, जमुआ में बीजेपी को जीत मिली है। वहीं, गांडेया और गिरिडीह में हार का सामना करना पड़ा है।
कौन कहां से जीता देखिए लिस्ट:
वित्त मंत्री ओपी चौधरी को इन सीटों की मिली थी जिम्मेदारी
इन सीटों पर मिली जीत
बरही – मनोज कुमार यादव – 113274 वोट मिले – 49291 वोटों से मिली जीत
बड़कागांव – रोशन कुमार चौधरी – 122904 वोट मिले – 31106 वोटों से मिली जीत
बड़कथा – अमित कुमार यादव – 82221 वोट मिले – 3660 वोटों से मिली जीत
हजारीबाग – प्रदीप प्रसाद – 137372 वोट मिले – 43516 वोटों से जीत
मांडू – निर्मल महतो (AJSU पार्टी) – 90871 वोट मिले – 231 वोटों से मिली जीत
इन सीटों पर मिली हार
रामगढ़ – ममता देवी (कांग्रेस) – 89818 वोट मिले – 6790 वोटों से मिली जीत
गृहमंत्री विजय शर्मा को इन सीटों की मिली थी जिम्मेदारी
इन सीटों पर मिली जीत
बगोदर – नागेंद्र महतो – 126781 वोट मिले – 32675 वोटों से मिली जीत
धनवार – बाबूलाल मरांडी – 72433 वोट मिले – 24147 वोटों की लीड
जमुआ – मंजू कुमारी – 117532 वोट मिले – 32631 वोटों से मिली जीत
इन सीटों पर मिली हार
गांडेय – कल्पना सोरेन (JMM) – 111618 वोट मिले – 13056 वोटों की लीड
गिरिडीह – सुदिव्य कुमार – 94042 वोट मिले – 3838 वोटों से मिली जीत
गृहमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के अलावा पंडरिया विधायक भावना बोहरा को जमशेदपुर पूर्वी की जिम्मेदारी दी गई थी। बीजेपी ने यहां से ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहु पूर्णिमा दास साहू को अपना उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में पूर्णिमा साहू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय रॉय को 42871 वोटो से हराया है।

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरु तेगबहादुर के 24 नवंबर को शहीदी दिवस पर उन्हें नमन किया है। इस अवसर पर श्री साय ने कहा कि सिख धर्म के नौवें गुरू तेगबहादुर जी मानवीय धर्म और वैचारिक स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले एक क्रांतिकारी युगपुरुष के रूप मे जाने जाते हैं। समस्त मानवता के लिए दिये गये उनके बलिदान के कारण उनको 'हिंद की चादर' कहा गया है। श्री साय ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। धर्म की रक्षा के लिए दिया गया उनका बलिदान सदैव याद रखा जाएगा।

रायपुर- झारखंड विधानसभा चुनाव की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है। 81 सीटों वाली विधानसभा में 56 सीटें जीतकर एक बार फिर से कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन सरकार बनाने जा रही है। हालांकि, छत्तीसगढ़ के जिन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई थी उनमें से वित्त मंत्री ओपी चौधरी और गृह मंत्री विजय शर्मा की जिम्मेदारी वाली सीटों पर भाजपा की जीत का स्ट्राइक करीब 80 फीसदी रहा है।
दुर्ग- छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. एसीबी ने आज भिलाई के स्मृति नगर चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. केमिकल लगे नोट से मामले का खुलासा हुआ. एसीबी के डीएसपी स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे.
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने न्यायधानी बिलासपुर में आज शहर के पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला “मल्टीपरपज़ स्कूल“ के मैदान को संवार कर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 21 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से तैयार किए गए मिनी स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मैदान में उतर कर बल्ला थामा और शॉट्स लगाए। इनडोर स्टेडियम में अवलोकन के दौरान उन्होंने बिलियर्ड्स स्नूकर में भी हाथ आजमाए। यहाँ फिजिकल एक्सरसाइज के लिए लगाए गए जिम में भी कसरत कर सभी को फिट रहने का संदेश दिया। लोकार्पण अवसर पर अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री को क्रिकेट का बल्ला थामे और शॉट्स लगाते देख मैदान में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों में उत्साह नजर आया। सभी ने तालियों के साथ मुख्यमंत्री श्री साय का अभिनन्दन किया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने मैदान पर बॉलिंग की।
रायपुर- भारतीय संविधान के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर 26 नवंबर 2024 से साल भर स्मरणोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वर्ष भर चलने वाले इस स्मरणोत्सव को ‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘ के टैगलाइन के तहत संचालित किया जाएगा। स्मरणोत्सव का यह आयोजन चार स्तंभों संविधान की प्रस्तावना, अपने संविधान को जानें, संविधान का निर्माण और संविधान के गौरव विषय पर केन्द्रित होगी। संविधान दिवस 26 नवम्बर को मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्रीगण, विधायकगण और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना वाचन किया जाएगा। संविधान दिवस पर स्कूलों और कॉलेजों में प्रश्नोत्तरी वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस मौके पर अनुसूचित जाति, जनजाति गांवों में 15 दिवसीय संविधान यात्रा निकाली जाएगी।
बलौदाबाजार- जिले में स्कूलों में शिक्षा के साथ ही बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुकुल स्कूल बलौदाबाजार में बच्चों को वेस्ट पदार्थों से सजावटी सामान बनाने का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा. इसको लेकर आज एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने वेस्ट पदार्थों से बने सजावटी सामान का प्रदर्शन किया. वही वैज्ञानिक अविष्कारों की भी प्रदर्शन कर पालकों का ध्यान खींचा।
रायपुर-
बलौदाबाजार- जिला रेडक्रास सोसायटी के प्रबंध समिति का गठन आज हुआ, जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में अरविन्द शुक्ला सर्वसम्मति से चेयरमैन चुने गए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ललिता यदु, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा व राज्य में जिला प्रतिनिधि के लिए संजय पटेल को चुने गए हैं।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बिलासपुर में आयोजित रिवर व्यू पर बने श्री रामसेतु मार्ग के लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही निशा यादव को स्वेच्छानुदान से स्वीकृत 3.45 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया।
Nov 24 2024, 08:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k