*आज भारत आत्मनिर्भर एवं सशक्त भारत की तस्वीर सहित युद्ध कौशल का भी प्रशिक्षण कराया गया*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
करछना- यमुनापार क्षेत्र के तहसील करछना के पीड़ी गांव स्थित पीड़ी महाविद्यालय पीड़ी में चल रहे 16 यूपी बटालियन प्रयागराज की ओर से दस दिवसीय एनसीसी के कैंप में कैडेट्स लोग तरह-तरह के नए-नए अनुभवों का आनंद ले रहे हैं । कैंप के पांचवें दिवस को भारत आत्मनिर्भर एवं सशक्त होगा की तस्वीर अद्भुत रही।
इसके दौरान कैडेट्स को युद्ध कौशल का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसमें दुश्मन की टुकड़ी पर कैसे हमला किया जाए एवं उनको कैसे विध्वंस किया जाए। इसका भी अभ्यास कराया जा रहा है। कैंप में उपस्थित कुल 15 स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्रो को डेमो ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया । इस तरह की गतिविधियों से उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी वृद्धि हो रहा है। कैडेट्स भी इस तरह के नए-नए अनुभवों का खूब आनंद ले रहे हैं । यह डेमो नायब सूबेदार कृपाल सिंह एवं नायक सूबेदार गुरुवचन सिंह के निगरानी में तैयार किया गया है।
इस तरह के कैंप द्वारा निश्चित रूप से भारत आत्मनिर्भर एवं सशक्त होगा। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत बरियार एवं उनकी टीम ने इस कैंप को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जो कि काबिले तारीफ है। पीड़ी महाविद्यालय पीड़ी के प्रबंधक नवीन कुमार शुक्ल व प्रबंधनिदेशक अनुराग शुक्ल मोनू ने महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीकरण एनसीसी कैंप में शिरकत किए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है और अपना सहयोग अपेक्षित रखा है।











Nov 23 2024, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k