*उपचुनाव में आरएलडी प्रत्याशी को मिली जीत , भाजपाइयों ने बांटी मिठाई मनाया जश्न*
मुजफ्फरनगर- उत्तर प्रदेश विधानसभा मीरापुर में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी-एनडीए की जीत पर भाजपाइयों ने मतदाताओं के प्रति आभार जताया तथा विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई।
शनिवार को आरएलडी प्रत्याशी श्रीमती मिथलेश पाल की जीत पर कस्बे में भाजपाइयों ने जश्न मनाया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई गई , भाजपा के पदाधिकारियों ने भाजपा मंडल महामंत्री रोहित खत्री के प्रतिष्ठान पर उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनाव प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास करते हुए मोहर लगाई ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है। तो दुसरी ओर देखा जाए तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे। जिसको लेकर मतदाताओं ने उसे चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान के दौरान मतदाताओं ने आरएलडी की प्रत्याशी मिथलेश पाल को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजय होने का आशीर्वाद वोटिंग कर दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से राजीव गुप्ता, ब्रिजेश रस्तोगी, चन्द्र मुकुट शर्मा, चन्द्र प्रकाश, इक़बाल, रोहित खत्री, रामनिवास प्रजापति, संदीप शर्मा, विकास राजपूत, प्रदीप राणा, सुनील कश्यप, डा बिजेंद्र कुमार, राजू भैय्या, विकास सैनी, कैलाश सैनी, रामधारी कश्यप, पंकज कश्यप, टीनू वाल्मिकी, अरविंद प्रजापति, अमित वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
Nov 23 2024, 19:51