भक्तों का कल्याण करने रथ पर सवार होकर निकले श्रीमहाकाल
आशीष कुमार,मुजफ्फरनगर। गुरुवार को भक्तों को दर्शन ने के लिए श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा रथ पर सवाल होकर निकले है। नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम से श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा की शोभायात्रा बडे धूमधाम के साथ निकाली गई। बालाजी धाम और खाटू श्याम के पंडितों के द्वारा आरती की गई। श्रीबाला जी धाम पर श्रीमहाकाल भैरव बाबा की आरती करते हुए अतिथियों के द्वारा शोभायात्रा का शुभारंभ किया।
शोभायात्रा नई मंडी और शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई। श्रद्धालुओं के द्वारा जमकर पुष्पवर्षा की गई। सांसद हरेंद्र मलिक, व्यापारी संजय मित्तल, सभासदपति और युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
चरथावल ब्लाक के गांव कल्लरपुर कछौली में स्थित श्रीमहाकाल बटुक भैरव बाबा एवं शनिदेव सि(पीठ मंदिर में 21 नवम्बर से 24 नवम्बर तक भैरवाष्टमी महोत्सव बनाया जा रहा है।
गुरुवार को श्री बाला जी धाम से श्रीमहाकाल भैरव बाबा की शोभायात्रा का धूमधाम के साथ शुभारंभ हुआ। शोभा यात्रा में 5 बैंड, 7 झांकी, दो डीजे, कीर्तन मंडल और श्री महाकाल भैरव बाबा का मुख्य रथ शामिल रहेगा। बाबा की शोभायात्रा नई मंडी के विभिन्न मार्गों से होते हुए बिन्दल मार्किट, पीठ बाजार, गौशालारोड से भोपा पुल, बचन सिंह चौक, मालवीय चौक, टाउन हाल रोड, शिव चौक, रूडकी रोड से होते हुए शाहबुद्दीनपुरा गांव से मिमलाना गांव से होते हुए कल्लरपुर कछौली सि(पीठ मंदिर में समापन हुआ। शहर में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा श्रीमहाकाल की आरती करते हुए भोग लगाया गया। वहीं विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में ठाकुर नकली सिंह, रामकुमार पुंडीर, अमित पुंडीर, कमल राणा, मुकेश धीमान, जयवीर सिंह, सोनू कुमार, संजू, नीरज कुमार, शांति देवी अंजना देवी ममता देवी प्रियंका दीपिका सोनिया वैष्णवी रेखा नंदिनी सुमित कुमार, अंकित कुमार, रजत कुमार, कुलदीप कुमार, अर्पित कुमार, राजकुमार, सुनिल कुमार, अभय कुमार, अमन कुमार, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
Nov 23 2024, 18:12