रायपुर- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा रायपुर दक्षिण उप चुनाव को लेकर कहा कि सुनील सोनी स्पष्ट है कि जीतेंगे, और अच्छे मतों से जीतेंगे. उनको भी बृजमोहन की तरह बड़ा जनमत मिलेगा. उन्होंने पहले भी बड़े पदों पर रहते हुए निर्विवादित रहे हैं. जनता का उन पर पूरा विश्वास है. कांग्रेस की स्थिति सबको स्पष्ट है.
रायपुर दक्षिण विस उप चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का दावा, कहा- उनको भी बृजमोहन की तरह मिलेगा बड़ा जनमत…
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में झारखंड की स्थिति को लेकर कहा कि झारखंड में मुझे जहां-जहां की जिम्मेदारी मिली थी, कोडरमा, गिरिडीह, बगोदर, कोडरमा, गिरिडीह, जमुआ और पांडे में से 5 विधानसभा सीट जीत रहे हैं. कुल मिलाकर झारखंड की स्थिति क्या होती है, इसके लिए थोड़ी सी प्रतीक्षा करनी होगी.
वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी को बहुमत पर उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र में दिख रहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. बहुत स्पष्ट के साथ जनमत भाजपा के पक्ष में होगा. भाजपा की सरकार जिस परिश्रम से काम करती हैं, वह दिल जीत लेते हैं. यह सरकार है, उसमें धर्म संप्रदाय का मसला बिल्कुल भी नहीं है. भारत के हैं, भारतीय हैं. जो हिंदुस्तान का रहने वाला है, वह हिंदू कहलाएगा. उसमें कोई संशय वाला विषय नहीं है.
वहीं कांग्रेस के EVM पर सवाल उठाने पर विजय शर्मा ने कहा कि जीतेंगे तब देखा जाएगा. अगर वह जीत पाते हैं, तो वह उठाएंगे. पिछली बार जब बड़ी बहुमत की सरकार बनी थी छत्तीसगढ़ में, तब नहीं उठाए थे. उससे पहले जब अन्य स्थान पर कांग्रेस की या गैर भाजपा की सरकार बनी थी, तब नहीं उठाए, मन माफिक उठाते हैं. जब हारते हैं तो ठीकरा कहां फोड़ा जाए. अब इटली वालों के सिर पर फोड़ नहीं सकते हैं, इसलिए यहां ईवीएम पर फोड़ते हैं.
नक्सलवाद क्या निर्धारित समय से पहले खत्म हो जाएगा इस सवाल पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलिज्म के संबंध में विभिन्न माध्यमों से काम होता है. जो नक्सलियों से पीड़ित है, जो लोग नक्सली बनते हैं वो नौजवान, जो नक्सली सरेंडर करते हैं उनके लिए और पुलिस के ऑपरेशन के, यह चारों आयाम होते हैं. चारों आयामों पर तीव्रता के साथ काम हो रहा है.
उन्होंने कहा कि अमित शाह का संकल्प बड़ा है. चाहे नॉर्थ ईस्ट हो या झारखंड में, उन्मूलन हो या पूरे देश में बम धमाकों को खत्म करना है. उनका बड़ा संकल्प रहा है. उस संकल्प के आधार पर विष्णु देव साय के स्पष्ट मार्गदर्शन पर काम चल रहा है.


बिलासपुर- हिंदू धर्म में काल भैरव जयंती का बड़ा धार्मिक महत्व है. इस शुभ दिन पर साधक भगवान शिव के उग्र स्वरूप काल भैरव जी की पूजा करते हैं. वैदिक पंचांग के अनुसार, काल भैरव जयंती मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. रतनपुर स्थित सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को भैरव बाबा की जयंती श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई जा रही है.
रायपुर- राजधानी में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम की टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. जरवाय में लगभग 50 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर निगम जोन 8 की टीम ने सीसी रोड काटकर आवागमन बाधित किया. साथ ही नगर, ग्राम निवेश विभाग एवं नगर निगम से ले आउट, नक्शा पास कराए बिना किए जा रहे काम को बंद कराया.
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा में मंगलवार रात हुए टीआई-तहसीलदार के बीच विवाद का मामला गर्माता नजर आ रहा है. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल होते ही आईजी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया. अब इस पूरे मामले में सतनामी समाज की एन्ट्री हो गई है. सतनामी समाज ने आईजी के इस फैसले पर आपत्ती जताते हुए बिलासपुर कलेक्ट्रेट में सीएम साय के नाम ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए उचित न्याय की मांग की है और न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
रायपुर- उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने वाले राज्य के पांच आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र व एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS – National Quality Assurance Standard) प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है।
रायपुर- छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को पिकअप ने जोरदार टक्कर मारी है. इस हादसे में मंत्री नेताम और उनके सहयोगी घायल हुए हैं. यह हादसा रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास हुआ है. घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल लाया गया है. बड़ी संख्या में मंत्री नेताम के समर्थक और कई मंत्री अस्पताल पहुंचे हैं. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया, मंत्री की हालत खतरे से बाहर है. सीएम विष्णुदेव साय भी अस्पताल पहुंचकर मंत्री नेताम का हाल चाल जाना.
पिथौरा- महासमुंद जिले में अवैध धान भंडारण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. राजस्व विभाग की टीम ने अंकोरी गांव में छापेमारी कर 879 कट्टा धान जब्त किया है. टीम ने धान से जुड़े दस्तावेज न दिखाने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. कार्रवाई के बाद अधिकारियों के साथ बदसलूकी और धमकी देने के आरोप में आरोपी विशाल गजेंद्र को जेल भेजा गया. राज्य में धान खरीदी जारी है. ऐसे में अवैध धान परिवहन और भंडारण पर पैनी नजर रखी जा रही है.
Nov 23 2024, 14:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2