इस जागरूकता सप्ताह का उद्देश्य, समाज के हर वर्ग में स्वास्थ्य-रक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना, नवजात शिशुओं का रख-रखाव करना, समय से टीकाकरण, आईएफए की गोली का सेवन, हाथ धोने की विधि का लगातार उपयोग करना और गन्दगी का सही तरह से निपटारे के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.
सुरक्षा सप्ताह के प्रत्येक दिन गर्भवती महिलाओं और शिशुवती माताओं को सुपोषण संगिनियों द्वारा स्तनपान का महत्व समझाते हुए उससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना, स्तनपान के समय शिशु को पकड़ने का सही तरीका तथा कंगारू मदर केयर में हाइपोथर्मिया (अधिक ठंड पर उपचार) पर जागरूक किया.
इसके साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने पर भी जोर दिया. इस दौरान गर्भावस्था के 1000 दिन का महत्व समझाया गया व विविधता वाला भोजन, गर्भावस्था से पहले व गर्भावस्था के बाद की देखभाल, जन्म के तुरंत बाद स्तनपान आदि पर समूह चर्चा जैसे अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास की आंगनवाड़ी की कार्यकर्ताओं, सुपोषण संगिनी एवं फाउंडेशन के सदस्यों ने अपना योगदान दिया.
सुपोषण कार्यक्रम की हितग्राही ग्राम भाटापारा निवासी संध्या साहू ने कहा की इस कार्यक्रम से हम सभी शिशुवती व गर्भवती महिलायें बहुत खुश हैं, इससे हमें स्वछता, स्वाथ्यय और खान-पान सम्बंधित जानकारी घर पर ही मिल जाती है साथ ही पौष्टिक भोजन बनाकर कुकिंग डेमो भी किया जाता है, ग्राम रायखेड़ा निवासी एक और हितग्राही बिंदु ध्रुव ने कहा सुपोषण कार्यक्रम में स्तनपान के तरीके व् नवजात शिशु देखभाल के लिए जो जानकारी दी जाती है जैसे – ‘कंगारू मदर केयर व् बच्चे को गर्म रखने के लिए कपडे में लपेट कर कैसे रखे’ जो बहुत ही उपयोगी जानकारी है. इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास सुपरवाइज़र श्रीमती श्वेता तारक ने उपस्थित होकर कार्यक्रम सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और सभी का उत्साहवर्धन किया.
अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा ग्राम रायखेड़ा, भाटापारा, गैतरा, खपरी, चिचोली, मुरा, मोहरेंगा, गौरखेड़ा, ताराशिव, छतोद, कोनारी और खमहरिया सहित कुल 12 गांवों के होनहार बालकों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके अंतर्गत केन्द्रीय शिक्षण मण्डल से सम्बद्ध जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु निःशुल्क नवोदय कोचिंग केंद्र का संचालन कर रहा है. साथ ही अंचल में गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा, शिक्षा और आजीविका उन्नयन के कई कार्यक्रमों का संचालन भी नियमित रूप से किया जा रहा है.

नईदिल्ली/रायपुर- शुक्रवार को नई दिल्ली में संसद की शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, युवा एवं खेल की स्थाई समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में बाल विवाह निषेध (संशोधन) विधेयक, 2021 को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
रायपुर- भारतीय अरबपति गौतम अडानी पर अमेरिकी अदालत में रिश्वत के लगाए गए आरोपों के मद्देनजर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला बोला है. इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने भूपेश बघेल पर सफेद झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस डील का हवाला दिया गया है, उस समय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी.

रायपुर- अदाणी फाउंडेशन द्वारा तिल्दा विकासखंड के छह गांव रायखेड़ा, गैतरा, चिचोली, गौरखेड़ा और भाटापारा में 15 नवंबर से 21 नवंबर 2024 के बीच “राष्ट्रीय नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह” का आयोजन किया गया. अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सहभागिता के तहत समीपस्थ ग्रामों में चलाए जा रहे सुपोषण कार्यकम के अंतर्गत सप्ताहभर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाये गए. इस दौरान 671 गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं के बीच सुपोषण संगिनियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर व आंगनवाड़ी में सामूहिक रूप से नवजात शिशु सुरक्षा जागरूकता रैली, समूह चर्चा, परिवार परामर्श, दीवार लेखन आदि जागरूकता अभियानों का संचालन किया.
बलौदाबाजार- नगर पालिका क्षेत्र में कार्यरत ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. इसका सीधा असर साफ-सफाई और पेयजल आपूर्ति जैसी बुनियादी सेवाओं पर पड़ने की संभावना है, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
खैरागढ़- छुईखदान स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में छात्राओं को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूह करने वाले प्राचार्य एलिजा मोजेस पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए विद्यालय के प्राचार्य एलिजा मोजेस को पद से हटा दिया है.
रायपुर- सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में आज पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है. इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बहादुर जवानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बल अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए नक्सल मोर्चे पर लगातार सफलताएं अर्जित कर रहे हैं. अब बस्तर क्षेत्र में माओवाद अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि यह जीत जवानों के भुजाओं की ताकत की जीत है।
सुकमा- कोंटा के भेज्जी इलाके में आज सुबह-सुबह हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देकर जवानों की पूरी टीम सुरक्षित कैम्प वापस लौट आई है. इस ऑपरेशन में मिली सफलता के बाद जवानों ने बस्तरिया गाने पर जमकर डांस किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सुव्यवस्थित और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने टांसपोर्टरों की बैठक ली और वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी है. यदि ऐसा होता है तो चालक के साथ वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई होगी. वहीं उन्होंने चालकों को बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े न कर यार्ड में ही वाहन खड़ा करने हिदायत दी है. इसके अलावा SP के निर्देश पर यातायात DSP अमृत कुजुर ने भी आज बलौदाबाजार के आटो चालकों की बैठक ली और यातायात नियमों को पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं. आम नागरिकों को आटो में कोई तकलीफ न हो और उनकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई हो सके इसके लिए भी सभी ऑटो पर चालक के नाम से रजिस्टर्ड सीरियल नंबर चिपकाया गया है.
सक्ती- जिले में पीएम आवास के नाम पर रिश्वत लेकर जमकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. रोजगार सहायक को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ गरीब परिवार तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है, जो फर्जी जिओ टैग कर मकान बने बिना ही पैसा निकलवा रहा है, और उसमें खुद भारी भरकम कमीशन खा रहा है.
Nov 22 2024, 19:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k