निर्वाचन नामावलियों को लेकर उप जिलाधिकारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
लहरपुर सीतापुर स्थानीय तहसील स्थित लोक सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक उप जिला अधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन उप जिला अधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में किया गया, बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी,नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई व समाजवादी पार्टी से मेराज महबूब व वसीम खान, अशफान खान, व आरिफ अंसारी ने प्रतिभाग किया बैठक में उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन नामावलियों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जा रहा है जिसमें मतदाताओं के नाम जोड़ने, संशोधन व हटवाने में सहयोग के अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनका नाम जुड़वाने में सहयोग करें। इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित निर्वाचन कर्मी उपस्थित थे।
संकुल स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
लहरपुर सीतापुर संकुल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्राथमिक विद्यालय राही में संपन्न। कार्यशाला को संबोधित करते हुए एआरपी मनोज कुमार गौड के द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षक शिक्षकों से बच्चों के साथ प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया। कार्यक्रम को केशव शुक्ला एआरपी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाध्यापिका शिल्पा सिंह, रेखा वर्मा प्रधानाध्यापिका चांदपुर, सुनीता, रजनीश वर्मा, अनीता वर्मा प्रधानाचार्य हिलालपुर, पूनम बाजपेई सहित अन्य अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे।
निशुल्क नेत्र शिविर का कारागार राज्य मंत्री ने किया शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से क्षेत्र के ग्राम गंगा दीन पुरवा में डॉ मोहम्मद अनीस के द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने किया, नेत्र शिविर का शुभारंभ करते हुए कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि, यह एक पुनीत कार्य है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है आयोजक मोहम्मद अनीस बधाई के पात्र हैं। जानकारी के अनसार बुधवार को आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम गंगा दीन पुरवा में एम एस मेडिकल स्टोर पर किया गया जिसमें विभिन्न ग्रामों के 120 नेत्र रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया। शिविर के आयोजक डॉक्टर मोहम्मद अनीस ने बताया कि, डॉक्टर अविनाश यादव,डॉ हर्षित शुक्ला एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सोव्यता, कोमल, रोहित श्रीवास्तव, शाहनवाज हुसैन, मुकेश कुमार ने मरीजों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें दवाइयां व उचित परामर्श दिया। आयोजक डॉक्टर मोहम्मद अनीस के अनुसार जांच के उपरांत 70 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया जिन्हें ऑपरेशन के लिए बस के द्वारा सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेश कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उत्तम शर्मा, मोहम्मद जलीस, इमरान, सलीम सहित मरीज व उनके परिजन उपस्थित थे।
सहकारी संघ के भवन का सौंदर्यीकरण के उपरांत किया गया लोकार्पण
लहरपुर सीतापुर स्थानीय विकासखंड स्थित सहकारी संघ लिo, बीज भंडार के कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण के उपरांत बुधवार को भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने इसका लोकार्पण किया। कार्यक्रम का आयोजन सहकारी संघ के सभापति मयंक टंडन के द्वारा किया गया, मयंक टंडन ने इस अवसर पर किसानों की सुविधा के लिए खाद बीज और धान व गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए जाने की मांग की। इस अवसर पर मयंक टंडन के द्वारा पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, श्रीनारायण मेहरोत्रा, सहायक आयुक्त एवं सह निबंधक नवीन चंद्र शुक्ल, अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य, भाजपा नगर अध्यक्ष रमेश बाजपेई, समिति के सचिव रामनारायण मिश्र, निखिल मेहरोत्रा, अनुज मेहरोत्रा, विशाल कपूर, उमंग मेहरोत्रा, रघुवंश अवस्थी, प्रेम प्रकाश सिंह एडवोकेट, किसान नेता अजीत वर्मा, संचालक मंडल के सदस्य रमाशंकर, अभिनव प्रताप सिंह, मनोहर लाल, सत्यनारायण, प्रमोद कुमार आशा देवी पुष्पा देवी सहित क्षेत्र के किसान व नागरिक उपस्थित थे।
छात्राओं को सुरक्षा के लिए किया गया जागरूक स
लहरपुर सीतापुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष में मिशन साहसी के तहत नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं सेंट बिलाल इंटर कॉलेज मे छात्राओं को सुरक्षा के लिए जागरूक किया गया। मंगलवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज व सेंट बिलाल इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला आरक्षी नीता के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया गया, उन्होंने मिशन साहसी के तहत छात्राओं को आत्म रक्षा करने के गुर सिखाए व छात्राओं को उनकी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए नंबरों से अवगत कराया। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि उन्हें अब डरने की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर पर है। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य संध्या शास्त्री एवं सेंट बिलाल इंटर कॉलेज की प्रबंधिका मरियम प्रधानाचार्य जावेद खान, नगर मंत्री राज मेहरोत्रा, नगर सहमंत्री अभिजीत गौड़, अमित नाग एवं छात्राएं उपस्थित थीं।
निर्माण कार्यों का पालिका अध्यक्ष ने निरीक्षण कर दिए निर्देश
लहरपुर सीतापुर नगर क्षेत्र में पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के द्वारा किया गया इस मौके पर उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच की और लोगों को कराये जा रहे कार्यों पर नजर रखने की अपील की। मंगलवार को चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने नगर से अस्पताल जाने वाले मुख्य मार्ग का बसैया टोला में निरीक्षण किया और कार्य दायी संस्था को मानक के अनुरुप सीमेंट मौरंग गिट्टी आदि डालने व कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा करने के लिए निर्देशित किया । इस मौके पर मुख्य रूप से समीर राईन, राजू खान, नफीस खान, अशीष पांडे आदि उपस्थित रहे।
समिति पर 16 वर्षों के बाद वितरित की गई खाद
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में किसानों को खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में संचालित साधन सहकारी समितियां पर डीएपी खाद का वितरण किया जा रहा है उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि बी०पैक्स बसंतीपुर में 16 वर्षों के बाद डीएपी खाद का वितरण समिति के अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा की उपस्थिति में किया गया । समिति सचिव राजेश मिश्रा के द्वारा समिति की ऋण सीमा को पास करा कर खाद मंगवाई गई है, समिति में खाद आने से कृषकों में हर्ष की लहर दौड़ गई और विधि विधान से पूजा अर्चना कर खाद का वितरण किया गया। अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि, समिति पर अधिकतम दो बोरी खाद का वितरण 1350 रुपए प्रति बोरी की दर से किया जा रहा है उन्होंने बताया कि क्षेत्र की भगौतीपुर, अकबरपुर, शेरपुर समितियों पर भी खाद किसानों के लिए उपलब्ध है।
दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए सहायता उपकरण
लहरपुर,सीतापुर समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु निःशुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन ब्लाक संसाधन केंद्र पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि सदस्य जिला पंचायत मनोज कुमार गुप्ता की उपस्थित में किया गया। जिला समन्वयक प्रमोद कुमार गुप्ता ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक अनवर अली ने किया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता वाले 276 बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख उमाशंकर वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांग बच्चे भी हमारे समाज का एक अंग है और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर के विशेष आवश्यकता वाले बच्चे भी सामान्य बच्चों की ही तरह जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। सदस्य जिला पंचायत मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने दिव्यांग बच्चे को भी अपने सामान्य बच्चों की ही तरह पालन पोषण करें। शिविर में 39 बच्चों को ट्राई साइकिलें,39 बच्चों को व्हीलचेयर,152 बच्चों को हेयरिंग मशीन,71 बच्चों को टी एल एम किट ,18 बच्चों को बैसाखी,19 बच्चों को ब्रेल किट, और 21 बच्चों को क्लीपर तथा सी पी चेयर आदि वितरित किया गया।इस मौके पर विशेष शिक्षक अनूप शुक्ला, राजीव कुमार , इंदू देवी, दुर्गेश कुमार निधि पाण्डेय, अनुपमा शुक्ला, आदित्य राठौर, पंकज वर्मा सहित लाभार्थी व अभिभावक उपस्थित थे।
किसानों का एक दल कृषि भारत 2024 में भाग लेने लखनऊ रवाना
लहरपुर सीतापुर स्थानीय विकासखंड कार्यालय से किसानों की आय बढ़ाने व तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा आयोजित कृषि भारत 2024 लखनऊ में प्रतिभाग करने के लिए 100 किसानों का एक दल शनिवार को रवाना। प्राप्त जानकारी के अनुसार सी आईं आई एग्रो टेक कृषि विभाग आत्मा प्रकोष्ठ के अंतर्गत किसानों के भ्रमण के एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा व खंड तकनीकी प्रबंधक आशीष मिश्रा के नेतृत्व में 50 कृषक व सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में 50 किसानों का जत्था खेती की आधुनिक तकनीक की जानकारी के लिए रवाना हुआ। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि कृषि भारत 2024 में किसानों को खेती के आधुनिक कृषि यंत्र व खेती की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी जाएगी।
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर पवित्र सरोवर में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्यकुंड मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा-स्नान के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाकर कामेश्वर नाथ मंदिर में की विशेष पूजा अर्चना। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान को लेकर प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं के एक जन सैलाब ने मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर अपने आराध्य देव भगवान भोलेशंकर की पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर उपस्थित भारी संख्या में महिलाओं ने जगह-जगह हवन पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की, इस मौके पर भंडारों का भी आयोजन कियागया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों के द्वारा जमकर खरीदारी की गई और बच्चों ने मेले में जमकर धमाल मचाया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर प्रांगण में भारी पुलिस बल तैनात रहा।