राजधानी पटना में तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव “इंद्रधनुष 2024” का होगा आयोजन, इन राज्यों के कलाकार करेंगे शिरकत
*
* पटना : राजधानी पटना स्थित प्रेमचंद रंगशाला मे तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव “इंद्रधनुष 2024” का आयोजन किया जायेगा। इसमे कई राज्यों के कलाकार शिरकत करेंगे। पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता के उप निदेशक तापस सामंतराय ने बताया कि 22 से 24 नवम्बर इंद्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमे हरियाणा, राजस्थान, उड़ीसा असम पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश तथा बिहार के लोक गीत एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल करेंगे। तीन दिनों मे हस्तशिल्प मेला खान- पान मेला पारंपरिक पहनावा प्रदर्शन चित्रकला कार्यशाला एवं रंगोली प्रदर्शन जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। लगभग 400 लोक आदिवासी कलाकार और 10 छोटी हस्तशिल्प दुकानों में 40 शिल्पकार भाग लेंगे। इस महोत्सव में हरियाणा का फाग एवं चकरी नृत्य, राजस्थान का कालबेलिया नृत्य, उड़ीसा का संबलपुरी नृत्य, मध्य प्रदेश का बधाई नृत्य, असम का बिहू नृत्य, बिहार के लोकगीत जोगीरा, लोकनृत्य झिझिया तथा कव्वाली एवं उतर प्रदेश के लोक नृत्यों की प्रस्तुति की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद
Nov 22 2024, 17:37