दो दिन से ठप्प है पानी की सप्लाई,पानी के लिए दर दर भटक रहे है कस्बा के लोग

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l चहनियां कस्बा सहित आसपास गांवो में विगत दो दिन से जलनिगम की पानी की सप्लाई ठप्प है । जलनिगम पानी की समस्या से इसके पहले भी कई बार लोग झेल चुके है । आये दिन समस्यायों को लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है ।

चहनियां जल निगम पानी टँकी से चहनियां कस्बा व गांव,खण्डवारी,सोनहुला,खण्डवारी बस्ती,रानेपुर,जगरनाथपुर, रमौली आदि गांवो के गांव सभा के अलग अलग पुरवा के लोगो पानी की सप्लाई मिलती है । दो दिन से पानी की सप्लाई ठप्प है । हाइवे मार्ग निर्माण के लोग जेसीबी से पाइप क्षतिग्रस्त कर दिये ।

जिससे पानी ठप्प है । कस्बावासीयो ने कहा कि जलनिगम विभाग के मनमाने रवैये से पानी यहां पानी की समस्या हमेशा रहती है । कभी मोटर जल जायेगा तो कभी लो वोल्टेज है या फिर आये दिन कोई न कोई समस्या को लेकर पानी हप्तों गायब हो जाता है । जो मुख्य मार्ग पर हैण्डपम्प भी था उसे हाइवे निर्माण में हटा दिया गया । दो दिन से पाइप क्षतिग्रस्त है फिर भी अधिकारी इसे बनवाने की जरूरत नही समझे । बृजेश गुप्ता,देवी सिंह,पप्पू चौहान,कल्लू गुप्ता,सन्तोष जायसवाल,संजय चौहान,सन्तोष बरनवाल,शिवदास जायसवाल आदि लोगो ने पानी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की ।

योग करने से शरीर का थकान-टेंशन रहता है दूर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली । मथेला स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में खण्डवारी पंचायत सहायक अजय कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों को योगासन के बारे में बताया गया । बच्चों को पीटी, योगिंग जॉगिंग, पद्मासन ,त्रिकोणासन, ताड़ासन, दंडासन, वृक्षासन, हास्य आसन, मर्कट आसन आदि योग के बारे में बताया गया। इस दौरान अजय गुप्ता ने बताया कि योग शरीर की हर कोशिका को स्वस्थ और बेहतर बनाने की दिशा में काम करता है, जिससे आपका शरीर अपने आप ही अधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वाला बन जाता है।

इस तरह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। नियमित रूप से योग का अभ्यास करने से आपको अपने शरीर के प्रति जागरूक होने में मदद मिलेगी। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद मिश्र ने बताया कि यदि हर व्यक्ति द्वारा योग सही समय से होता है तो वह व्यक्ति निरोग रहता है । उनका शरीर स्वस्थ रहता है सबसे पहले सुबह उठकर डालने की आदत डालनी चाहिए । उसके पश्चात योग करके योग प्रक्रिया करने से शरीर का तनाव और टेंशन दूर रहता है साथ ही साथ शरीर में कोई किसी भी प्रकार का बीमारी पैदा नहीं होती है और खाने-पीने में हरी सब्जियों का विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान चंद्रशेखर यादव, सोनी शर्मा ,सीमा यादव ,महिमा सिंह ,गजाला अंजुम व अन्य अध्यापक मौजूद रहे ।

प्रशिक्षण से अनुशासन की भावना का होगा विकास: धनंजय सिंह

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली /चहनियां । लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओं का स्काउट गाइड प्रशिक्षण गुरुवार से प्रारंभ होकर 25 नवंबर तक संपादित होगा। तत्क्रम में प्रथम दिवस संस्थापक/प्रबंधक द्वारा प्रशिक्षकों को स्काउट गाइड प्रशिक्षक सैयद अली अंसारी और उनकी टीम के निर्देशन में उक्त प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया एवं डॉक्टर विनय सिंह द्वारा स्काउट गाइड का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।

 फिर स्काउट गाइड के प्रशिक्षकों और उनके टीम द्वारा शिक्षा संकाय के प्रशिक्षुओं को स्काउट गाइड के प्रथम दिवस के प्रशिक्षण की सभी इकाइयों का विधिवत प्रशिक्षण एवं व्याख्यात्मक विवरण के साथ प्रशिक्षण की विधाओं में स्काउट गाइड की विशेषताओं पर विशेष चर्चा कर उनको प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रबंधक धनंजय सिंह ने बताया की स्काउट गाइड से जुड़े सभी छात्र-छात्राएं हमेशा समाज और प्रशासन की प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने के लिए तत्पर होते हैं।

स्काउट (छात्रों)/ गाइड(छात्राओं) को जीवन में सफलता के लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग करता है। स्काउट/ गाइड से नशा मुक्त जीवन जीने एवं समाज हित में प्रतिवर्ष एक पौधा अवश्य लगाने की बात कही। ऐसे प्रशिक्षण शिविर से सर्वांगीण गुणों का विकास होता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सर्वेश शर्मा,सत्य प्रकाश सोनकर,संजय सिंह, सिद्धार्थ शंकर ओझा,रितेश पांडेय,विवेक सिंह, गाइड प्रशिक्षिका पूजा यादव तथा रेखा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति द्वारा दिया गया जिलाधिकारी को ज्ञापन

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली /पीडीडीयू नगर। भारतवर्षीय गोंड आदिवासी महासभा समिति एवं आदिवासी कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्य द्वारा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र गोंड के नेतृत्व में जिलाधिकारी चंदौली से सोमवार को शिष्टाचार मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।जिलाधिकारी द्वारा नौगढ़ और सकलडीहा तह?सील में 17 गाँवों को आदिवासी गाँव के रूप में चयन करने और वहां के विकास हेतु विशेष कार्य करने के संकल्प हेतु डॉ. उमेश और सहयोगियों ?द्वारा जिलाधिकारी को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया। महासभा की तरफ से भगवान बिरसा मुंडा का एक सुन्दर चित्र भी जिलाधिकारी को भेंटस्वरूप दिया गया।

महासभा ने जिलाधिकारी से निवेदन किया कि जनपद में गोंड जाति को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता से जारी करने हेतु समस्त उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार कार्यालयों को निर्देशित किया जाये। साथ ही बताया कि कुछ राजस्व कर्मचारियों द्वारा जाँच के नाम पर अड़चन पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदक द्वारा प्रस्तुत अभिलेखीय साक्ष्यों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेशों के अनुरूप जाँच कर प्रमाण पत्र जारी किया जाय। जिन आवेदकों के पास अभिलेखीय साक्ष्य नहीं है, शासनादेशों के अनुरूप स्थलीय जाँच और निर्विवादित गोंड परिवार से पूछ-ताछ कर उन्हें भी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाये। जिलाधिकारी चन्दौली के संज्ञान में यह भी लाया गया है कि कुछ पंचायत अधिकारी व कर्मचारी और राजस्व कर्मचारी आवेदक के पूर्वजों द्वारा जीवकोपार्जन हेतु अपनाये गए पेशे के आधार पर जाति निर्धारण करने का प्रयास किया जा रहा है जो शासनादेशों के खिलाफ है।

इस शिष्टाचार मुलाकात में उपस्थित प्यारे लाल गोंड, कृष्ण गोंड, सुबास गोंड, अवधेश कुमार, इंद्रजीत,अरुण कुमार, विकास कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार, सुरेश कुमार, घुरहू प्रसाद, रवि शंकर प्रसाद आदि लोग सम्मिलित रहे।

रोटी बैंक और आरजे शंकर नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /वाराणसी। रोटी बैंक की ओर से भूलनपुर पीएससी पंचायत भवन में आर जे शंकर नेत्रालय अस्पताल की ओर से निशुल्क नेत्र परीक्षण और लेजर विधि से ऑपरेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। सभी आवश्यक उपचार और आवास की सुविधा भी मुफ्त प्रदान की जाएगी।

कैम्प में लगभग 100 महिलाओं और पुरुषों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 20 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया। यह स्वास्थ्य शिविर आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीना सिंह, किरन देवी, सुधा देवी, प्रियंका पटेल व रोटी बैंक के सदस्य रोशन पटेल, रजत श्रीवास्तव, मारूफ अंसारी , योगेश योगी आदि थे।

राजनाथ सिंह ने प्रबुद्ध उत्तर भारतीय समाज के साथ साधा संवाद

चंदौली, चहनिया । शनिवार को मुंबई के मीरा रोड भायंदर में होने वाले विधानसभा के चुनाव को देखते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नवनिर्वाचित भाजपा प्रत्याशी विधायक नरेंद्र मेहता के प्रचार प्रसार के दौरान जनसभा में जनता से चुनाव जीताने की अपील किए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में महाराष्ट्र में जनहित के अच्छे कार्य हुए हैं।

इसलिए विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने के साथ-साथ चुनाव चिन्ह धनुष बाण को भी जीतने की अपील केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया है।उन्होंने परिश्रम संस्था द्वारा बीसी में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर भारतीय समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद साधा। इस अवसर पर उनके साथ मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह शिक्षण महर्षी तथा राहुल ग्रुप आफ एजुकेशन के संस्थापक चेयरमैन लल्लन आर तिवारी, राहुल एल तिवारी,विधायक राजहंस सिंह और एडवोकेट अखिलेश चौबे मौजूद थे।

कृपा शंकर सिंह के नेतृत्व और एडवोकेट अखिलेश चौबे के संयोजन में परिश्रम संस्था द्वारा बीसी में आयोजित इस कार्यक्रम में महामुंबई परिसर से बड़ी संख्या में सभी क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। जिसमें उद्योगपति राहुल तिवारी, शारदा सिंह,डॉ राजेंद्र सिंह (योगायतन), अखिलेश सिंह,डॉ राम दुबे, सीए विजय त्रिपाठी,डॉक्टर शैलेंद्र सिंह,डॉक्टर कृष्ण तिवारी, एडवोकेट वैदिका चौबे, संदीप पांडेय,अमित मिश्रा,कृपा शंकर पांडेय,डॉक्टर राधेश्याम तिवारी, हृदय नारायण मिश्रा,योगेंद्र संघवी सहित सभी क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

*लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टैबलेट वितरण, 116 छात्र छात्राओं को मिला लाभ*

चंदौली - लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामगढ़ में मुख्यमंत्री टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि संस्थापक/प्रबंधक धनंजय सिंह द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती,बाबा कीनाराम और स्वतंत्रता सेनानी,भूतपूर्व विधायक लोकनाथ सिंह के स्मृति पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमे 116 छात्र छात्राओं को टैबलेट का वितरण हुआ ।

इस अक्सर पर धनंजय सिंह ने छात्र-छात्राओं को कामयाबी के गुरु सिखाते हुए स्मार्टफोन/टेबलेट से अपने करियर को बनाने में सही इस्तेमाल करने की सलाह दी और कहा कि आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए इन उपकरण की बहुत अहमियत है,और खास कर कोरोना काल के बाद से पढ़ाई का माध्यम काफी हद तक ऑनलाइन हो गया है। इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज होगा और छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से

डॉ.प्रेमचंद पांडेय,डॉ. मदन राम,डॉक्टर सर्वेश शर्मा,डॉ. दीपक कुमारी,डॉ. नीलम प्रजापति,कमल कुमार,विनय राय,विवेक सिंह,भृगुनाथ पाठक,पियूष राय इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का संचालन अभय यादव पीके ने किया।

*पुलिस की बड़ी कामयाबी, 125 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ दो गिरफ्तार*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच पेटियों में 125 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान शिवाकांत सिंह (49 वर्ष, निवासी नगर पंचायत चकिया) और दिनेश कुमार (39 वर्ष, निवासी ग्राम चमरही, चकिया) के रूप में हुई है।

125 किलो विस्फोटक बरामद

पुलिस के अनुसार, बरामद विस्फोटक सामग्री मुख्य रूप से खनन कार्यों में उपयोग की जाती है। हालांकि, इसे बिना किसी वैध दस्तावेज या सुरक्षा मानकों के उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। यह अवैध परिवहन क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। विस्फोटक के विभिन्न घटकों का मिश्रण अत्यंत खतरनाक साबित हो सकता है।

गिरफ्तारी और जांच जारी

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई थी और इसका असली उद्देश्य क्या था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह सामग्री किसी अवैध खनन या आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाली थी या नहीं। आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

सतर्कता बढ़ाई गई

इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। बरामदगी में थाना प्रभारी कृपेंद्र प्रताप सिंह और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। टीम में उप निरीक्षक अभय कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आशुतोष सिंह, और परशुराम राम शामिल थे।

पुलिस की अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में जनता की सतर्कता बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने में मददगार साबित हो सकती है। इस कार्रवाई से पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है, लेकिन यह घटना अवैध विस्फोटक सामग्री के नेटवर्क की ओर इशारा करती है। पुलिस इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए गहराई से जांच कर रही है।

*नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों ने किया पौधरोपण और दीपदान*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- देव दीपावली एवं गुरुदेव नानक जयंती के अवसर पर अर्दली बाजार वाराणसी स्थित महाबीर कुंड पर नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड वाराणसी की ओर से पौधरोपण और दीपदान किया गया। इसका आयोजन सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा विवेक कुमार ओर डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय व डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया l

इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों, सेक्टर वार्डेन, एवं पोस्ट वार्डेन द्वारा कुंड के आस पास साफ सफाई, के उपरांत अवंला व बेल के पौधे लगाकर पर्यावरण कि सुरक्षा का संकल्प लिया गयाl देर सायं कल स्वयंसेवकों कुंड के चारो ओर व सभी घाटों पर सैकड़ो दीपजलाकर कर रोशन किया गयाl

मौके पर मंदिर के महंत शैलेन्द्र द्विवेदी,पार्षद अशोक मौर्य, राजेश कुमार सिंह,अजय यादव, पूर्णवेंडू हलधर, अंजनीकुमार, बाबूलाल, विनय गुप्ता, राजेश मोदनवाल, अरुण जायसवाल, मनीष कुमार आदि लोग उपस्थित रहेl

बलुआ घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली l कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को हजारो की संख्या में शृद्धालुओ ने बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर आस्था की डुबकी लगायी । भोर से ही स्नान दान का सिलसिला शुरू हो गया । सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों व ब्राह्मणों को अन्न वस्त्र आदि का दान किया। इस दौरान गंगा घाटों पर मेले जैसा माहौल रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व गंगा सेवा समिति के लोग गंगा घाट पर तैनात रहे ।

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को परम्परानुसार श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद दान किया। हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है। मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर देवता पृथ्वी पर आकर गंगा में स्नान करते हैं, इसलिए इस दिन गंगा स्नान अवश्य करना चाहिए। गंगा स्नान कर पाने में असमर्थ लोगों ने पानी में गंगाजल डालकर घर में ही स्नान किया। स्नान के बाद क्षमतानुसार अन्न, वस्त्र का दान भी किया। पूर्णिमा तिथि पर चावल का दान करना बहुत ही शुभ माना गया है। ज्योतिष के अनुसार पूर्णिमा तिथि पर दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और घर में सुख और लक्ष्मी का वास होता है। गंगा स्नान के दौरान बलुआ सहित रौना, कांवर, कैली, महुअर, टांडाकला, तिरगावां, निधौरा, सहेपुर आदि गंगा घाटों पर सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अप्रिय घटना होने से बचाने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा मय फोर्स ,महिला पुलिस ,प्राइवेट गोताखोर ,गंगा सेवा समिति अध्यक्ष दीपक जायसवाल गंगा भक्तों के साथ घाट पर सहायता के लिए डटे र